Crime Report on 17 August

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 144/19 दिनाँक 16.08.2019 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना जोगिन्द्रनगर में स.उ.नि. हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ यातायात चैकिंग के लिए बन्दार में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर राजेश कुमार सपुत्र श्री दिवान चन्द निवासी सयून डाकघर व तहसील लडभडोल जिला मण्डी की दुकान से 6 बोतलें अंग्रेजी शराब व 10 बोतलें देशी शराब की बरामद की । स.उ.नि. हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

     मारपीट करने का मामला

     अभियोग संख्या 138/19 दिनाँक 16.08.2019 अधीन धारा 341,342,323,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता विनोद कुमार सपुत्र श्री बलदेव सिंह निवासी गाँव बणी, डाकघर भपराल, तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 16.8.2019 जब यह ट्रक नं. एच.पी.23 ए- 5167 से धर्मपुर जा रहा था तो मुकाम सरोडी के पास एक कार नं. एच.पी.28-4280 धर्मपुर की तरफ से आई व कार सवार लोगों द्वारा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की गई । स.उ.नि. विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों  में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  268  चालान व उल्लंनकर्ताओं से 27000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/-रुपये जुर्माना, खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 400/- रुपये जुर्माना बसूल किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *