हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती-2019 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन दिनाँक 11.08.2019 को इस जिला के दो विभिन्न परीक्षा स्थलों (1. Sirda Engineering College, नौलखा, सुन्दरनगर 2. Jawaharlal Nehru Government Engineering College, सुन्दरनगर ) पर किया जा रहा है । परीक्षा का समय 12:00 बजे दोपहर से 1:00 बजे दोपहर तक का है । हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय-शिमला द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण योग्य अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र (Admit Card) अभ्यार्थियों के ई-मेल पत्ते पर भेज दिये गये हैं, अत: योग्य अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे लिखित परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) का प्रिन्ट अपनी ई-मेल से निकाल लें । Admit Card लिखित परीक्षा में बैठने के लिए अनिवार्य दस्तावेज होगा एवं परीक्षा स्थल पर परीक्षा अधीक्षक को दिखाना होगा। यदि किसी कारणवश किसी अभ्यार्थी को लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र (Admit Card) ई-मेल से प्राप्त नहीं होता है तो ऐसे अभ्यार्थी पुलिस लाईन मण्डी से Admit Card का प्रिन्ट दिनाँक 03.08.2019 से 08.08.2019 (समय 10 बजे प्रात: से 4 बजे शाम) तक प्राप्त कर सकते हैं । लिखित परीक्षा के लिए अभ्यार्थी प्रात: 10:00 बजे परीक्षा स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें एवं अभ्यार्थी अपने साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र अथवा ड्राईविंग लाईसैंस ) परीक्षा स्थल पर अवश्य लायें ।