आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 129/19 दिनांक 20.05.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 किशोरी लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना चौकी पण्होह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.05.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ पर मुकाम डियोडी में मौजूद था तो रोत राम सुपुत्र श्री गोघम राम निवासी डियोढ डाकघर डाकघर नागधार तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 24 बोतले देसी शराब व 2 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद की । स0उ0नि0 किशोरी लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 79/19 दिनांक 20.05.19 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सन्त राम सुपुत्र श्री हिमाराम निवासी सैहल डाकघर चुराग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.19 को प्यारे लाल सुपुत्र श्री कान्शी नाथ व उसके बेटे विनय कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 हेम राज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं
सड़क –दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 42/19 अघीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पवन कुमार सुपुत्र श्री भयागरु राम निवासी दुर्घ डाकघर पदवाहन तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब शिकायतकर्ता एच0आर0टी0सी0 बस न0( एच0पी065-2953) में सवार होककर मण्डी से द्रुग के लिये जा रहा था तो मैगल के पास एक ट्रक न0(डी0एल01-एल0टी0-1686)जिसे नूर आलम सुपुत्र श्री मोहम्मद सफी निवासी सदर बाजार न्यु दिल्ली चला रहा था, तेज रफ्तारी के साथ जोगिन्द्रनगर से मण्डी की तरफ आय़ा और बस को टक्कर मार दी जिस कारण ट्रक में बैठे तीन व्यक्तियों को नुर आलम, हीरा लाल व नाथू राम को चोटें आई हैं ।स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
महिला के प्रति क्रूरता का मामला
अभियोग संख्या 79/19 दिनांक 20.05.19 अधीन धारा 498(ए0),34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मधू देवी पत्नी श्री संजय कुमार निवासी दारत मझवाड़ डाकघर जलपैहड तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी बर्ष 2006 में पारम्परिक रिति-रिवाज के साथ संजय कुमार के साथ हुई थी परन्तु शादी के 2/3 साल बाद ही शिकायतकर्ता के पति, सास व ससुर ने दहेज की मांग करके शिकायतकर्ता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। दिनांक 19.05.19 को शिकायतकर्ता के पति व ससुर ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की जिस कारण उसे चोटें आई हैं । स0उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 60 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 13000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।