CRIME REPORT ON 05 MAY

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 102/19 दिनांक 04.05.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बी0बी0एम0बी0 लेक सुन्दरनगर के पास मौजूद था तो  गौरव  ठाकुर सुपुत्र श्री कश्मीर सिंह निवासी कुलवाड़ा( वारी) डाकघर व तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 22 साल  के कब्जा से 1.2 ग्रांम हैरोइन( चिट्टा) बरामद किया । स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 73/19 दिनांक 04.05.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  मु0आ0 विजेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबनदी पर मुकाम गुम्मा खान नाला के पास मौजूद था तो ओंम प्रकाश सुपुत्र श्री चरण दास निवासी कलौन डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 406 ग्रांम चरस बरामद की । उ0नि0 केहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 36/19 दिनांक 04.05.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली में स0उ0नि0 मोहन जोशी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  मुजाखल में मौजूद था तो  रुप सिंह सुपुत्र श्री देवी सिंह निवासी डौट डाकघर जड़ोल तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  3 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 51/19 दिनांक 04.05.19 अधीन धारा 341, 323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री किशन सुपुत्र श्री कुम्मी राम निवासी काण्डा तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.05.19 को नीलमणी सुपुत्र श्री यादव राम निवासी खनियारी डाकघऱ काण्डा तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 हुमिन्द्र सिंह न0 985 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

2        अभियोग संख्या 48/19  दिनांक 04.05.19 अधीन धारा 341, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.05.19 को  जब शिकायतकर्ता अपनी दुकान बन्द कर रहा था तो  दो व्यक्ति  बोलेरो जीप न0( एच0पी065-6325) पर सवार होकर आये  और शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । महिला स0उ0नि0 सरस्वती ठाकुर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3          अभियोग संख्या 49/19 दिनांक 04.05.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मंगत राम सुपुत्र श्री शुक्रू राम निवासी कटवाणु थाटा की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.05.19 को शिकायतकर्ता व नरेश जब सड़क पर काम कर रहे थे तो नोख सिंह सुपुत्र श्री आलम चन्द निवासी खादीधार डाकघर थाटा तहसील बालीचौकी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 बलराज न0 544 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

4          अभियोग संख्या 29/19 दिनांक 04.05.19 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जितेन्द्र सुपुत्र श्री दुर्योधन निवासी सनोहरा तहसील कपियारगंज जिला गोरखपुर (उतर-प्रदेश)की  शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.05.19 को रतन सिंह व सन्तोष ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 राकेश चन्द प्रभारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 महिला के प्रति क्रुरता का मामला

अभियोग संख्या 42/19 दिनांक 04.05.19 अधीन धारा 498(ए0),506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति बसन्ती देवी पत्नी श्री जोगिन्द्र पाल निवासी शेरढ डाकघऱ स्यांजी तहसील पालमपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी जोगिन्द्रपाल से  बर्ष 2014 में पारम्परिक रिति-रिवाज के मुताबिक हुई है तथा शादी के कुछ समय के पश्चात शिकायतकर्ता के पति, ससुर ,सास तथा देवर ने शिकायतकर्ता को दहेज की मांग करके शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया  व शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी ।निरीक्षक कमल कान्त प्रभारी  पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सडक-दुर्घटना के मामले

1        अभियोग संख्या 71/19 दिनांक 04.05.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रकाश चन्द सुपुत्र श्री नारायण सिंह निवासी कैथो डाकघर सपनोट तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  04.05.19 को जब शिकायतकर्ता लछ्छी राम व सरिता के साथ कार न0( एच0पी0 30-3370) में सवार होकर जा रहा था जिसे ढमेश्वर सिंह सुपुत्र श्री लछ्छी राम निवासी कैथौ डाकघर सपनोट चला रहा था , जब वे सपनोट के पास पहुंचे तो  उपरोक्त ड्राईवर ने तेज गति के कारण कार पर से नियन्त्रण खो दिया जिस कारण और कार सडक से नीचे चली गई जिसके कारण  सरिता, प्रकाश चन्द व लछ्छी राम को चोंटें आई हैं । स0उ0नि0 जीत राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

2        अभियोग संख्या 72/19 दिनांक 04.05.19 अधीन धारा 279, 337, 304 (ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी  में शिकायतकर्ता श्री महेश ठाकुर सुपुत्र श्री नन्द लाल निवासी हटमोड़ डाकघर कुन्नीधार तहसील अर्की जिला सोलन (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.05.19 को  जब शिकायतकर्ता वापिस चण्डीगढ से करसोग जीप न0( सी0एच004एच0-7053) द्वारा आ रहा था जिसे ड्राईवर अशोक कुमार सुपुत्र श्री हीरा लाल  हाउस न0 183/एच0-7053  नहलाणा चण्डीगढ़ चला रहा था तो जब ये अलशिंडी के पास पहुंचे तो उपरोक्त ड्राईवर  ने तेज गति के कारण गाडी पर से नियन्त्रण खो दिया और गाडी सड़क से नीचे चली गई तथा जिस कारण  ड्राईवर की मौका पर ही मृत्यु हो गई । स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  242  चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  43,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 400/- रुपये जुर्माना बसूल किया

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *