एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 106/19 अधीन धारा 05.04.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 प्रदीप कुमार न0 75 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.04.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम नेरचौंक में मौजूद था तो साहिल कुमार सुपुत्र श्री लाल चन्द कमल निवासी भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मण्डी उम्र 19 साल के कब्जा से 4.47 ग्रांम हैरोइन बरामद की । मु0आ0 विकास न0 540 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सड़क-दुर्घटना के मामले
1 अभियोग संख्या 26/19 दिनांक 05.04.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गोकुल चन्द सुपुत्र श्री देवी चन्द निवासी लम्बाथाच तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.04.19 को जब शिकायतकर्ता अपने खेत में काम कर रहा था तो एक कार न0 (एच0पी0-87-0196) तेज रफ्तारी से आई और बनाली मोड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस कारण कार में बैठे चालक दिनेश कुमार सुपुत्र श्री गोकुल चन्द निवासी गोरला पाधर समेत तीन व्यक्तियों को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 90/19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गुरप्रीत सिंह सुपुत्र श्री हरजिन्द्र सिंह हाउस न0 77 माडल टाउन कपूरथला(पंजाब) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अपनी कार न0 (पी0बी010सी0एफ0-7722) से कुल्लू जा रहा था तो पण्डोह के पास एक टिप्पर न0 ( एच0पी065-1853) तेज रफ्तारी से आय़ा और शिकायतकर्ता की कार को टक्कर मार दी । मु0आ0 श्याम लाल न0 891 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्होह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3 अभियोग संख्या 91/19 दिनांक 05.04.19 अधीन धार 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अरुनेश कुमार सुपुत्र श्री ओम प्रकाश हाउस न0 229/5 गांधी चौंक मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब शिकायतकर्ता अपने दोस्तों निशांत सैणी, जगदीश चन्द, हंसराज व डिप्पल के साथ सेरी मंच के पास बैंच पर बैठा था तो एक कार न0( एच0पी076-3265) ने उन्है टक्कर मार दी जिस कारण उन्हैं चोटें आई हैं । मु0आ0 रवि कान्त न0 02 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 290 चालान व 54,700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।