CRIME REPORT ON 01 MARCH

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 18/19 दिनांक 28-02-19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबाकारी अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-02-19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  पर था तो  कालू राम पुत्र श्री मोती राम निवासी गांव चडूही, डा0 जंजैहली जिला मण्डी के कब्जा से 4000 मि0ली0 अवैध शराब बरामद की ।स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सन्दर्भ में बैठक :-

आज पुलिस लाईन मण्डी में श्री एन0 वेणू गोपाल,भा0पु0से0, पुलिस महानिरीक्षक, मध्य खण्ड मण्डी की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सन्दर्भ में बैठक आयोजित की गई जिसमें श्री गुरदेव शर्मा  पुलिस अधीक्षक जिला मण्डी , श्री अशोक कुमार बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विलासपुर, श्रीमति शालिनी अग्रिहोत्री, पुलिस अधीक्षक जिला कुल्लू, व  सभी  पुलिस उपमण्लाधिकारी जिला मण्डी तथा जिला मण्डी,जिला कुल्लू व विलासपुर के थाना प्रभारी उपस्थित थे । जिसमें श्री एन0 वेणू गोपाल,भा0पु0से0, पुलिस महानिरीक्षक, मध्य खण्ड मण्डी ने उपरोक्त सभी को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों व दिशानिर्देशों का पालन करने की हिदायत दी तथा जब आदर्श चुनाव संहिता लागू होने के उपरान्त पुलिस की कार्य के हरएक पहलू  पर  विस्तार से चर्चा की गई।

मासिक संयुक्त सलाहकार समिति –एवं अपराध समीक्षा बैठक :-

 

 आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाईन मण्डी में श्री गुरदेव शर्मा, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी श्री करण सिंह गुलेरिया पुलिस उप-अधीक्षक मण्डी, श्री मदन काँत शर्मा एस0डी0पी0ओ0 पधर,  श्री अरुण मोदी एस0डी0पी0ओ0करसोग, श्रीचन्द्रपाल एस0डी0पी0ओ0 सरकाघाट तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी, मुख्यालिपिक,  सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी  सहित मण्डी पुलिस के लगभग 41 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया । 

                        बैठक के आरम्भ में   पुलिस अधीक्षक मण्डी ने पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया । पुलिस अधीक्षक मण्डी ने इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों व दिशानिर्देशों का पालन करने की हिदायत दी तथा हिदायत दी कि  लोक-सभा चुनाव  को मध्य नजर रखते हुये अपने-अपने क्षेत्राधिकार में चुनाव के दौरान कानून तोडने वाले व्यक्तियों / उपद्रवी व्यक्तियों/ उदघोषित अपराधियों को पकड़ना प्राथमिकता के आधार पर सुनिशिचत करें । पुलिस अधीक्षक मण्डी  ने सभी पर्यावेक्षक अधिकारियों व थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के आदेश दिये ताकि  युवा पीढ़ी को नशीले व मादक पदार्थों के कुप्रभावों से बचाया जा सके व लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा जा सके । पुलिस अधीक्षक मण्डी मण्डी ने सभी थाना प्रबंधक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर व समय पर करें ।

                        बैठक के दौरान सभी लंबित मामलों पर विस्तृत रुप से चर्चा की तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये कि सभी लम्बित मामलों का अन्वेषण प्राथमिकता के आधार करें व शीघ्र अति शीघ्र मामलों का चालान तैयार करके सम्बधित न्यायलयों में पेश करें । अधोहस्ताक्षरी ने जिला के थाना प्रभारियों /पुलिस चौकी प्रभारियों को उद्घोषित अपराधियों को प्राथमिक के आधार पर पकडने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कहा । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये हमेशा सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की ।

 

चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 270 चालान किये व उलंघनकर्ताओं से 30,200/-रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान व 1000/- रुपये जुर्माना वसूल किया है ।

 

                                                                                               

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *