आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 48/19 दिनांक 25.02.19 अघीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नमहोल में मौजूद था तो रत्तन लाल सुपुत्र श्री चूहडू राम निवासी नमहोल डाकघर बरोट तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 4 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 31/19 दिनांक 25.02.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में उ0नि0 राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दनांक 25.02.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जोडण में मौजूद था तो राजेश कुमार सुपुत्र श्री महन्त राम निवासी भेड़ी डाकघर सजाओ-पिपलू तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 12 बोतलें देसी शराब व 11 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 रमेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 39/19 दिनाक 26.02.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भागीरथ सुपुत्र श्री गंगा राम निवासी कुढेड डाकघर देव-ब्राडता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अपनी दुकान को ताला लगा रहा था तो राजीव कुमार ने शिकायतकर्ता को रोका व उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 राविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सडक दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या न0 53/19 दिनांक 25.02.19 अधीन धारा279,337 भा0द0सं0 में शिकायतकर्ता श्री राजेश कुमार सुपुत्र श्री नरेश कुमार गांव व डाकघर तल्याहड़ तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.2.19 को यह टैक्सी स्टैंड मण्डी में बस स्टैंड के बाहर खड़ा था तो एक कार न0 ( एच0पी034ई0-0777) जिसे चालक चित्र सिंह पुत्र हरफी राम गांव फागला डाकघर सैन्ज तहसील सैन्ज जिला कुल्लु हि0प्र0 चला रहा था, पण्डोह की तरफ से तेज गति से आया और बस स्टैण्ड के बाहर खडे व्यक्ति को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं । मु0 आ0 अनिल कुमार न0 856 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 270 चालान किये व उलंघनकर्ताओं से 45,100/-रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान व 1000/- रुपये जुर्माना वसूल किया है ।