Crime Report on 21Feb

आपराधिक अतिचार व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 49/19 दिनांक 20.02.2019 अधीन धारा 447,427,506 भा.दं.सं. पुलिस थाना सदर में  शिकायतकर्ता श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी श्री हेमचन्द निवासी गांव चोहपड़ा मोहाल सैण, डाकघर खडयाहड़, तहसील कोटली जिला मण्ड़ी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि निर्मला देवी पत्नी श्री टेकचन्द निवासी गांव चोहपड़ा मोहाल सैण डाकघर खडियाहड़ तहसील कोटली जिला मण्ड़ी हिमाचल प्रदेश ने शिकायतकर्ता के रिहायसी मकान के पास आ करके मकान की नींब की खुदाई की शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी । स0 उ0 नि0 राम गोपाल प्रभारी पुलिस चौकी कोटली इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

मादक पदार्थ अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 27/19 दिनांक 20.02.2019 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में  मु.आ. मानवीर सिंह  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 20.02.2019 समय 2.25 बजे दिन एक गुप्त सूचना के आधार पर दीपक सपुत्र श्री चमेल सिंह निवासी कोठी, डाकघर खडीधार ठारा तहसील लडभडोल जिला मण्डी व गौरव कुमार सपुत्र श्री शेर सिंह  निवासी रेहड, डाकघर खदर तहसील लडभडोल जिला मण्डी के कब्जा से 71 ग्राम चरस  बरामद की बृज लाल निवासी गाँव अमरपुर, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर के कब्जा से 308 ग्राम चरस बरामद की । मु.आ. विजेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

बरामदगी रिपोर्ट अभियोग संख्या 70/18 दिनांक 13.08.18  अधीन धारा 457,380 भा.दं. सं. पुलिस थाना गोहर

    अभियोग संख्या 70/18 दिनाँक 13.08.2018 अधीन धारा 457, 380 भा0द0स0  पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नागेन्द्र पाल शर्मा सपुत्र श्री निर्मल कुमार गाँव तरौर डाकघर सेगली तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ था जिसमे शिकायतकर्ता ने पुलिस रिपोर्ट में लिखवाया था कि दिनाँक 12/13.08.2018 की रात को उनके घर के मन्दिर श्री देव महुनाग में चोरी हुई है ।

          इस सन्दर्भ में पुलिस थाना गोहर के दल ने आरोपी संदीप कुमार सुपुत्र चन्द्रपाल गांव कमलपुर डाकघर गलूआपुर तहसील डेरापुर जिला कानपुर उम्र 22 साल (उत्तर प्रदेश) को कीरतपुर (पंजाब) से गिरफ्तार किया है अभियुक्त की निशानदेही पर अभियुक्त के घर कानपुर (उत्तर प्रदेश ) से निम्नलिखित सोने व  चांदी के जेबरात बरामद किये   हैं जिनकी कीमत लगभग 6/7 लाख के करीब है :-

1.       सोना  छत्र= 52  ग्रांम

2.     चाँदी का छत्र = 2 किलो 200 ग्राम

3.     चाँदी के डोल माला के मनके, चौकियाँ = 1किलो 300 ग्राम

4.     अष्ट धातु का मुख्य मोहरा =1

5.      चाँदी का छत्र = 1

6.     चाँदी की चाननी=2

7.     शिवलिंग =1

8.     चाँदी के मनके=64

9.     चाँदी के सिक्के=40

10. चाँदी की सिंघी=40

 

          चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 232 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से 48,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/- रुपये जुर्माना बसूल किया  है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *