एन0डी0पी0एस0अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 43/19 दिनांक 18.02.19 अधीन धारा 20,29 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 गिऱधारी लाल न0 30 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.02.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो कार न0(एच0पी0-64बी0-9997)की तलाशी करने पर माहुल गुप्ता सुपुत्र् श्री पवन कुमार गुप्ता निवासी लक्कर बाजार सोलन तहसील सोलन जिला सोलन (हि0प्र0) उम्र 28 साल व मेहल गुप्ता सुपुत्र श्री पंकज कुमार गुप्ता निवासी मुख्य भवन राजगढ़ रोड़ बार्ड न0 6 सोलन तहसील सोलन (हि0प्र0) उम्र 26 साल के कब्जा से 36 ग्रांम चरस बरामद की । मु0आ0 गिरधारी लाल न0 30 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 44/19 दिनांक 18.02.19 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कलां देवी पत्नी श्री ख्जाना राम निवासी कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.02.19 को पवना देवी पत्नी श्री रुप लाल निवासी कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 जागर राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 179 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 25,400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व 800/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 4500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।