Crime Report on 2 Feb

आबकारी अधिनियम के मामले

  1. अभियोग संख्या 03/19 दिनांक 01.02.2019 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी मेंउ0नि0/प्रभारी सुभाष चन्द थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना  हुआ कि दिनाक 01.02.2019 समय करीब 7.30 बजे शाम जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम घुमराडा में मौजूद था तो एक गुप्त सुचना के आधार पर मान सिहं सपुत्र श्री मंगत राम निवासी घुमराडा,  डाकघर कुन्नू, तहसील पधर, जिला मण्डी के कब्जा से 6 बोतलें  देशी शराब की बरामद की ।  उ0नि0/प्रभारी सुभाष चन्द थाना पधर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 
  2. अभियोग संख्या 14/19 दिनांक 01.02.2019 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी मेंस.उ.नि. श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी के रुक्का पर पंजीकृत थाना  हुआ कि दिनाक 01.02.2019 जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बालीचौकी में मौजूद था तो एक गुप्त सुचना के आधार पर घनश्याम सपुत्र श्री छापे राम निवासी सुधरानी,  डाकघर खलवाहण, तहसील बालीचौकी, जिला मण्डी के ढाबे से आधी बोतल देशी शराब की बरामद की ।  स.उ.नि. श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  
  3. अभियोग संख्या 15/19 दिनांक 01.02.2019 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी मेंमहिला स.उ.नि. सरस्वती  अन्वेषणाधिकारी थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना  हुआ कि दिनाक 01.02.2019 जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सोजा में मौजूद थी तो एक गुप्त सुचना के आधार पर नीरज कुमार  सपुत्र श्री खेम सिंह  निवासी सोजा,  डाकघर औट, जिला मण्डी के कब्जा से  1025 मि.ली. देशी  शराब बरामद की ।  महिला स.उ.नि. सरस्वती  अन्वेषणाधिकारी थाना औट इस मामले का अन्वेषण कर रही है ।
  4. अभियोग संख्या 22/19 दिनांक 01.02.2019 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी मेंउ.नि. राजेश कुमार  अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना  हुआ कि दिनाक 01.02.2019 जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चंदैश में मौजूद था तो एक गुप्त सुचना के आधार पर नानक चंद  सपुत्र श्री हेम राज , निवासी पन्याली के कब्जा से  पाँच बोतलें  देशी  शराब बरामद की ।  उ.नि. राजेश कुमार  अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रही है ।
  5. अभियोग संख्या 23/19 दिनांक 01.02.2019 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी मेंउ.नि. राजेश कुमार  अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना  हुआ कि दिनाक 01.02.2019 जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम अप्पर बरोट में मौजूद था तो एक गुप्त सुचना के आधार पर प्रकाशो पत्नी श्री बलबीर सिंह निवासी अप्पर बरोट, डाकघर फतेहपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से  6375 मि.ली.  देशी  शराब बरामद की ।  उ.नि. राजेश कुमार  अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रही है ।  

  

  1. अभियोग संख्या 26/19 दिनांक 01.02.2019 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर में स0उ0नि0 राजेन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गैस प्लाँट सलापड में मौजूद था तो एक गुप्त सुचना के आधार पर सुलेन्दर उर्फ पोलो सपुत्र श्री सुख राम निवासी गाँव सरोह,  डाकघर सुधान, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 4500 मि.ली. देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 राजेन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
  2. अभियोग संख्या 39/19 दिनांक 01.02.2019 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह में उ0नि0 कुलदीप कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढाबण  में मौजूद था तो एक गुप्त सुचना के आधार पर सुनीता देवी पत्नी श्री दिवान चंद निवासी गांव ढावण, डाकघर रती तहसील बल्ह जिला मण्डी  के कब्जा से 1500 मि.ली. अवैध शराब बरामद की । उ0नि0 कुलदीप कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
  3. अभियोग संख्या 40/19 दिनांक 01.02.2019 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह में उ0नि0 हेम राज अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नेर चौक  में मौजूद था तो एक गुप्त सुचना के आधार पर देवी राम सपुत्र श्री फिनू राम निवासी गांव भौर, डाकघर कनैड, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी  के कब्जा से 3 बौतलें अंग्रेजी शराब व 1 बौतल देशी शराब बरामद की । उ0नि0 हेम राज अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
  4. अभियोग संख्या 14/19 दिनांक 01.02.2019 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी मेंउ0नि0/प्रभारी थाना मनोज कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना  हुआ कि दिनाक 01.02.2019 समय करीब 5.30 बजे शाम जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बासा में मौजूद था तो एक गुप्त सुचना के आधार पर गंगा राम  सपुत्र श्री मनी राम, निवासी गांव अवाधार,  डाकघर गोहर, तहसील गोहर, जिला मण्डी के कब्जा से 2000 मि.ली. अवैध शराब बरामद की ।  उ0नि0/प्रभारी थाना मनोज कुमार इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  
  5. अभियोग संख्या 16/19 दिनांक 01.02.2019 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी मेंउ0नि0 सुरजीत सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना  हुआ ।  एक गुप्त सुचना के आधार पर चमन लाल सपुत्र श्री दलीप सिहं निवासी गाँव व डाकघर जलपेहड , तहसील जोगिन्द्रनगर के  कब्जा से 7 बोतलें देशी शराब बरामद की ।  उ0नि0 सुरजीत सिंह  अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  
  6. अभियोग संख्या 19/19 दिनांक 01.02.2019 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी मेंस0उ0नि0 बलबीर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना  हुआ कि दिनाक 01.02.2019 समय करीब 6.30 बजे शाम जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम थाओ में मौजूद था तो एक गुप्त सुचना के आधार पर रतन सिंह सपुत्र श्री शीश राम निवासी गाँव खदनी साऔ,  डाकघर मरोथी , तहसील करसोग के  कब्जा से 1500 मि.ली. देशी शराब बरामद की ।  स0उ0नि0 बलबीर सिंह  अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

          चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  226 चालान व         उल्लंघनकर्ताओं से 60,300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 15 चालान       व 1500/- रुपये जुर्माना बसूल किया  व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 11,600 रुपये     जुर्माना बसूल किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *