आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 02/19 दिनांक 08.01.2019 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमांद के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 08.01.2019 समय करीब 5.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कमाँद में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर रमेश कुमार सपुत्र श्री चुढा राम, निवासी सालगी, डाकघर कमाँद, तहसील सदर, जिला मण्डी के कब्जा से 7 बोतलें देशी शराब की बरामद की । स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमाँद इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 13/19 दिनांक 08.1.2019 अधीन धारा 325 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नागर देवर सपुत्र श्री सेवक राम गाँव बड़गाँव डाकघर वीर ( तुँगल ) तहसील कोटली जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की बहु शुक्ररी देवी पत्नी श्री हेमराज ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की जिस कारण से शिकायतकर्ता की दाहिनी टाँग टूट गई। स0उ0नि0 राम गोपाल प्रभारी पुलिस चौकी कोटली इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 326 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 61,800/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 6चालान व 13,900/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।