रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 05/19 दिनांक 07.01.19 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मुकेश कुमार सुपुत्र श्री टिबलू राम निवासी भेखड़ी डाकघर सेरीकोठी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.01.19 को तारा चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
महिला से छेड़छाड़ का मामला
अभियोग संख्या 09/19 दिनांक 01.01.19 अधीन धारा 354(ए0), 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.01.19 को रुप चन्द सुपुत्र श्री उत्तम चन्द निवासी घौड़ जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के साथ छेड़छाड़ की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 238 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 27,700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत 5 चालान व 500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 13,500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।