एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 01/19 दिनांक 05.01.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में उ0नि0 राम लाल प्रभारी स्टेट नारकोटिक कन्ट्रोल फील्ड युनिट कुल्लू के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.01.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम बनाला में मौजूद था तो सूरत राम सुपुत्र श्री परश राम निवासी घाट तहसील सैंज जिला कुल्लू के कब्जा से 100 ग्राम चरस बरामद की । मानक स0उ0नि0 ठाकुर सिंह न0 31 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
वन अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 02/19 दिनांक 05.01.19 अधीन धारा 379 भा0द0स0 व अधीन धारा 32, 33 भारतीय वन अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विक्रान्त चौहान फोरेस्ट गार्ड बीट बेगली जिला करसोग की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.12.18 को जब यह अपनी बीट में गश्त पर था तो पाया कि 7 पेड़ देवदार के 2 पेड़ क्याल के काट कर चुरा लिये गये हैं तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि औंकार सुपुत्र श्री बालक राम निवासी मढीधार डाकघर पांगणा तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 ने पेडों को काट कर चुरा लिया है । स0उ0नि0 बलबीर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत230 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 31,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 5600/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।