मारपीट करने का मामले
अभियोग संख्या 170/18 दिनांक 14.11.2018 अधीन धारा 451,323 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग, जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमती कागदु देवी पत्नी श्री डागु राम निवासी गाँव भूथी, डाकघर व तहसील करसोग, जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.11.2018 समय करीब 4 बजे शाम ममता देवी ने शिकायतकर्ता के आँगन में प्रवेश कर उसके साथ मारपीट की । स.उ.नि. साहब सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 114/18 दिनांक 14.11.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.11.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पधर बाजार में मौजूद था तो विनोद कुमार सुपुत्र श्री राम दास निवासी पधर तहसील पधर जिला मण्डी के कब्जा से 5 बोतलें अंगेजी शराब व 10 बोतलें देसी शराब की बरामद की ।स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 78/18 दिनांक 14.11.2018 अधीन धारा 279,337,304 (ए) भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में स.उ.नि. मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13/14.11.2018 की रात्री एक जीप बलैरो कैम्पर नं. एच.पी.30-ए-0529 मुकाम नेहरा मोड उप-तहसील छतरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है गाडी में 03 लोग सवार थे व उपरोक्त गाडी को भूपेन्द्रपाल सपुत्र श्री नरोत्तम निवासी मरोगा, डाकघर व तहसील पाँगणा चला रहा था एक सवार होशियार सिंह सपुत्र श्री अमर सिंह निवासी काँढा, डाकघर व तहसील पाँगणा की इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई है । स.उ.नि. मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी थाना जंजैहली इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
नोट- इस महीने के तीसरे रविवार को (दिनाँक 18.11.2018 ) पीड़ित/शिकायतकर्ता दिवस के रुप में मनाया जाएगा जिसके अन्तर्गत इस जिला के निम्नलिखित राजपत्रित अधिकारी समय 11 बजे प्रात: से 4 बजे शाम निम्नलिखित पुलिस थानों में लोगों की समस्याएं सुनेंगे व मौके पर उनका निपटरा भी करेंगे। पुलिस थाना बार ब्यौरा इस प्रकार से है :-
क्रम.सं. | अधिकारी का नाम | पुलिस थाना |
1. | श्री गुरदेव शर्मा, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक मण्डी | सदर, मण्डी |
2. | श्री पुनीत रघु, हि.पु.से. अति.पुलिस अधीक्षक मण्डी | बल्ह |
3. | श्री हितेश लखनपाल, हि.पु.से. उप. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)मण्डी | महिला पुलिस थाना मण्डी |
4. | श्री मदन काँत शर्मा , हि.पु.से. उप.मण्डल पुलिस अधिकारी पधर | जोगिन्दरनगर |
5. | श्री तरणजीत सिहं, हि.पु.से. , उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सुन्दरनगर | सुन्दरनगर |
6. | श्री चन्द्रपाल सिंह, हि.पु.से. , उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सरकाघाट | सरकाघाट |
7. | श्री अरुण मोदी, हि.पु.से. , उप.मण्डल पुलिस अधिकारी करसोग | करसोग |
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 108 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 20,800/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 12 चालान व 1200 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।