CRIME REPORT ON 27 SEPT.

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 103/18 दिनांक 26.09.18 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 जय सिंह न0 925 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.09.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो कुशल कुमार सुपुत्र श्री मान सिंह निवासी सुरहन डाकघर पधर तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 94 ग्राम चरस बरामद की । मु0आ0 जय सिंह न0 925 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

1        अभियोग संख्या 221/18 दिनांक 26.09.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में श्री अनिल पटियाल उपपुलिस अधीक्षक (प्रोबेशनर) सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.09.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मटयाणा में मौजूद था तो नरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री जगत राम निवासी मटयाणा में डाकघर नरेला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से ½ बोतल अबैध शराब बरामद की ।श्री अनिल पटियाल उपपुलिस अधीक्षक(प्रोबेशनर) सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 162/18 दिनांक 26.09.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.09.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गरोडू में मौजूद था तो अंकु कुमार सुपुत्र श्री रणजीत सिंह निवासी जलपैहड़ तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 8 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद कीं। उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 256/18 दिनांक 26.09.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.09.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम लुहारा में मौजूद था तो विद्या देवी पत्नी श्री शेखर निवासी डरबाथु डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 2 लीटर अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 लाल सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकमार्ग में बाधा का मामला

अभियोग संख्या 296/18 दिनांक 27.09.18 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 निर्मल सिंह न0 45 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 27.09.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पण्डोह बाजार शामला रोड़ में मौजूद था तो पाया कि गुरफन सुपुत्र श्री कुबेर खान निवासी लछमानपुर डाकघर गुरगट्टा तहसील ननपाड़ा जिला बहरीच (यू0पी0) ने सड़क के बीच रेहडी लगा रखी है जिस कारण आम जनता व यातायात के लिये बाधा उत्पन्न हो रही है । मु0आ0 निर्मल सिंह न0 45 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 87/18 दिनांक 26.09.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रिषभ सुपुत्र श्री राम सिंह सुपुत्र श्री सामकल डाकघर अप्पर बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि अंकु व इसके दोस्तो ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 प्रकाश चन्द न0 911 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहा है ।

 

2        अभियोग संख्या 88/18 दिनांक 26.09.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0 स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति बबली देवी पत्नी श्री चमल लाल निवासी रोपा डाकघर थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.09.18 को राजू सुपुत्र स्वर्गीय श्री पुनू राम निवासी थाची डाकघर देवधार तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 प्रकाश चन्द न0 911 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 272 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 30,600/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 17 चालान व 1700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 4500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *