Crime Report on 24 Sept

मादक पदार्थ अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 222/18 दिनांक 24.09.2018 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु.आ. पवन कुमार नं. 52 अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनाँक 24.09.2018 समय करीब 11:40 बजे प्रात: जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम भोजपुर में ब्राये गस्त मौजूद था तो विपिन लाल सपुत्र स्व. श्री रोशन लाल निवासी गाँव नालग, डाकघर व तहसील सदर जिला बिलासपुर के कब्जा से 3.2 ग्राम हैरोइन की बरामद की । मु.आ. पवन कुमार नं. 52 अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस  मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

       ले भागने व भगा ले जाने का मामला

 

अभियोग संख्या 84/18 दिनांक 24.09.2018 अधीन धारा 363 भा.दं.सं पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनाँक 23.09.2018 को इसकी नाबालिग बेटी अपनी दोस्त के घर गई हुई थी परन्तु वापिस घर नहीं लौटी है, शिकायतकर्ता को शक है कि कोई नामालूम व्यक्ति इसकी वेटी को भगा कर ले गया है । मु.आ. विनोद कुमार नं. 915 अन्वेष्णाधिकारी थाना गोहर इस  मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

       रास्ता रोककर मारपीट का मामला

 

अभियोग संख्या 63/18 दिनांक 24.09.2018 अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं.  पुलिस थाना जंजैहली, जिला मण्डी में शिकायतकर्ता निर्मला देवी  पत्नी श्री डागु राम  निवासी गाँव बागा, डाकघर बागाचनौगी, तहसील थुनाग, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह मनरेगा में कार्य कर रही थी तो शरण दास निवासी गांव नाग डाकघर बागाचनौगी, तहसील थुनाग ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच की । मु.आ.दुर्गा दास नं.408 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली इस  मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोक सेवक के कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला

अभियोग संख्या 110/18 दिनांक 23.09.2018 अधीन धारा 332,353,504,506 भा.दं.सं.  पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री शेष राम सपुत्र श्री ब्रागी राम, निवासी सरशेहर, डाकघर नगवाईं तहसील औट, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ की यह विद्युत विभाग में बतौर लाईन मैन तैनात है दिनांक 23.09.2018 को समय 2 बजे शाम मुकाम बदौनी में जब यह एच. टी लाईन को चैक कर रहा था तो झाली वहां पर आया व शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच, जान से मारने की धमकी तथा मारपीट की । उ.नि. श्याम लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस  मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

आपराधिक अतिचार का मामला

अभियोग संख्या 144/18 दिनांक 24.09.2018 अधीन धारा 451,504,506 भा.दं.सं.  पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर, जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमती विमला देवी पत्नी श्री नरेन्द्र कुमार निवासी गाँव अनुसी, डाकघर पाडाकोठी, तहसील निहरी, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ की दिनांक 23.09.2018 को समय 11 बजे प्रात:  छबी राम सपुत्र श्री खुब राम निवासी गाँव अनुसी, डाकघर पाडाकोठी, तहसील निहरी शिकायतकर्ता के आंगन में अवैध रुप से प्रवेश किया तथा शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । मु.आ.सरोज कुमार नं.865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी  इस  मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

       चालान

मण्डी पुलिस मे पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 69 चालान व         उल्लंघनकर्ताओं से 96,00/- रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के    अन्तर्गत 12 चालान 1200/- रुपये जुर्माना, खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व      4500/- रुपये जुर्माना  बसूल किया हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *