चुनाव से सम्बन्धित मामला
अभियोग संख्या 228/18 दिनांक 29.07.18 अधीन धारा 171(एफ0) भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री परीक्षित सेन सुपुत्र लाल सिंह हाउस न0 186/5 नजद़ राम मन्दिर पैलेस क्लौनी मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.07.18 को यह बतौर प्रजाईडिंग आफिसर ग्रांम पंचायत विन्द्रावणीं में चुनाव डियूटी के लिये तैनात था तो अजय कुमार सुपुत्र श्री जीवन लाल निवासी हाउस न0 5-डी0 राहुल निवास धनिया देवी नेला नजद़ एग्लो संस्कृत माडल स्कूल नेला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने जाली वोट डालने की कोशिश करता हुआ पाया गया । मु0आ0 संजीव कुमार न0 69 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 176/18 दिनांक 29.07.18 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सीमा पत्नी स्वर्गीय श्री संजीव कुमार निवासी सेवा नांगला डाकघर नवी-गंज तहसील दत्ता-गंज तहसील जिला बधुआ (उत्तर-प्रदेश) हाल प्रेम चन्द धनेशरी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.07.18 को राम सिंह सुपुत्र श्री डण्डु राम निवासी फगयारा डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। मु0आ0 ललित कुमार न0900 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 177/18 दिनांक 29.07.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जगदीश कुमार सुपुत्र स्वर्गीय श्री चूहा राम निवासी हलेल डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.07.18 को रघु राम, हुकम चन्द, चिन्ता देवी व योग राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 पवन कुमार न0 52 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
- अभियोग संख्या 175/18 दिनांक 30.07.18 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चन्दु लाल सुपुत्र श्री सन्त राम निवासी मनोटला डाकघर चौक तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.07.18 को हरदेई ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 चमन लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 237 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 38,100/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 13 चालान व 1300/- रुपये जुर्माना व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 10,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है।