एन0डी0पी0एस0 अधिनिय़म का मामला
अभियोग संख्या 166/18 दिनांक 11.07.18 अधीन धारा 20, 29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर में स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.07.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मौजुद था तो मण्डी की तरफ से आ रही पंजाब रोडवेज बस न0 पी0बी012 क्यु0-9959 की चैकिंग करने पर तरुण सुपुत्र श्री योगिन्द्र कुमार डी0सी0 301 बार्ड न0 21 अनुपम स्कूल कृष्णा कलौनी हाईडल पावल (हरियाणा) उम्र 25 साल व बाबु सुपुत्र श्री विजेन्द्र सिंह निवासी हाउस न0 778 पलोचा मोहल्ला जाड़-सेठी बल्लभगढ़ फरीदाबाद ( हरियाणा)उम्र 26 साल के कब्जा से 4 किलो 2 ग्राम चरस बरामद की । स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 183/18 दिनांक 10.07.18 अधीन धारा 341, 323, 506, 34भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भीम सिंह सुपुत्र श्री दुर्गा दत्त निवासी थीना-गलु तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.07.18 को मनोहर लाल व पाल सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 संजीव कुमार न0 58 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
धोखाधडी का मामला
अभियोग संख्या 165/18 दिनांक 10.07.18 अधीन धारा 465. 468, 471, 420, 423 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हालिम अंसारी निवासी डीनक डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि अकबर अली,रहमत अली और मौजिद अली सभी सुपुत्र श्री पीर बख्श व मोहम्मद मुस्ताकीन सुपुत्र श्री रहमत अली निवासी डीनक डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी उपरोक्त सभी ने सरकारी भुमि का अवैध रुप से दस्तावेज तैयार करके अतिक्रमण कर लिया है जो कि आयुर्वेदिक डिस्पैंसरी के लिये प्रस्तावित है । उ0नि0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सड़क-दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 65/18 दिनांक 11.07.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री धर्म चन्द सुपुत्र स्री जेठु राम निवासी टाण्डी डाकघर सरोआ तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.07.18 को जब यह अपनी पत्नी पिंकी के साथ कार न0 एच0पी0-01एम0-2547 मे सवार होकर सरोआ जा रहा था। तो गांव खनेरी के नजदीक कार के ड्राईवर नेत्र सिंह ने कार पर से अपना नियन्त्रण खो दिया और कार सड़क से 250 मीटर नीचे चली गई जिस कारण कार में सवार तीनो व्यक्तियों को चोटें आई हैं । मु0आ0 श्याम लाल न0 891 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहें हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 209 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 27,900/- रुपये जुर्माना बसूल किया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 400/- रुपये जुर्माना किया है ।