PRESS NOTE ON 09 JULY

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 79/18 दिनांक 08.07.18 अधीन धारा 39 हि0प्र आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम में मौजुद था तो बलदेव सुपुत्र श्री हेम सिंह निवासी तरयाम्बली डाकघर टाण्डु तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की । स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

जीबन को खतरे में डालने का मामला

अभियोग संख्या 162/18 दिनांक 08.07.18 अधीन धारा 336, 429 भा0द0स0 व अधीन धारा 51 वन्य़ जीवन संरक्षण अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता श्री प्रकाश चन्द सुपुत्र श्री हिम्मत राम निवासी जम्मणी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि नेक राम व बाम देव सुपुत्र श्री गनु राम निवासी चन्दैश तहसील सरकाघाट ने मक्के के खेत में बिजली की सप्लाई दी तथा बिजली लगने से एक कुत्ता व एक तेंदुये की मृत्यु हो गई । उ0नि0 पृथी सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोक सेवक को कर्तव्य निर्वहन के समय आपराधिक बल प्रयोग का मामला

अभियोग संख्या 163/18 दिनांक 09.07.18अधीन धारा 353, 307, 309, 504, 506, 427, 186, 189 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कमलेश कुमारी पत्नी श्री दलीप सिंह निवासी खेरी बडौन डाकघर जहमत तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.06.18 को उसका बेटा गुलशन सिंह नशे हालत मे आया और शिकायतकर्ता के साथ मारपीट शुरु कर दी । जब मौका पर पुलिस आई तो शिकायतकर्ता के बेटे ने पुलिस के साथ गाली गलौच किया और कुल्हाडी लेकर मारने की कोशिश की मुताबिक शिकायतकर्ता, उसका बेटा दिमागी तौर पर परेशान है जिस कारण वह एसा कार्य कर रहा है । स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 164 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 26,000/- रुपये जुर्माना बसूल किया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *