CRIME REPORT ON 15 JUNE

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 149/18 दिनांक 25.06.18 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.06.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो पी0आर0टी0सी0 बस न0 11बी0यू0-4253 को चैकिंग करने पर नेक चन्द सुपुत्र श्री सुख चन्द हाउस न0 78 राम दरबार कलौनी फेज़-II (चन्डीगड़) उम्र 43 साल के कब्जा से 200 ग्राम चरस बरामद की । उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहै हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 73/18 दिनांक 25.06.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 25.06.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ ट्रैफिक चैकिंग पर मुकाम नारला में मौजुद था तो स्कुटी न0 एच0पी076-1413 पर सवार भवन सिंह सुपुत्र सिंह टिटलु राम निवासी छतरैहल डाकघर ग्लाली तहसील पधर जिला मण्डी के कब्जा से 5000 मि0ली0 अवैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 113/18 दिनांक 24.06.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता श्रीमति सरोज पत्नी दर्शनु राम निवासी आरला डाकघर कुडैल तहसील लड़भरोल जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 24.06.18 को जब शिकायतकर्ता मनरेगा में कार्य कर रही थी तो एक कार न0 एच0पी0 29 बी0-2464 लड़भडोल की तरफ से तेज ऱफ्तारी से आई और प्रेमी देवी पत्नी शौंकी राम निवासी अरला डाकघर कुडैंल तहसील लडभडोल जिला मण्डी को टक्कर मार दी । स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लड़भडोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1          अभियोग संख्या 166/18 दिनांक 25.06.18 अधीन धारा 341, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कुन्ता देवी पत्नी गुरिया राम निवासी घरबासड़ा डाकघर बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.18 रोशन लाल व उसके बेटे ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 जमालदीन न0 04 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे है ।

2          अभियोग संख्या 114/18 दिनांक 25.06.18 अधीन धारा 341,323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राम सिंह सुपुत्र स्वर्गीय श्री सीकरा निवासी भौरा डाकघर भराड़ु तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.18 बलदेव सपुत्र श्री मोहन सिंह निवासी भोरा डाकघर भराड़ु ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 जय सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

धोखाधड़ी व आपाराधिक न्यासभंग का मामला

अभियोग संख्या 145/18 दिनांक 24.06.18 अधीन 406, 420, 120(बी0) भा0द0स0 व अधीन धारा 3 व 7 आवश्यक बस्तुये अधिनियम 1955 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में श्री कमल सिंह सुपुत्र श्री चिन्त राम निवासी बही डाकघर भांवला तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी वर्तमान में प्रधार ट्रक सोसाईटी भांबला की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि अमरनाथ सुपुत्र श्री सुख राम निवासी बतैल डाकघर भांबला तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी अपने करियाने की दुकान मे खाद्य व नागरिक आपुर्ति विभाग के सेल्समेन के साथ मिलकर नागरिक आपुर्ति के चावल बेचता है जिससे हि0प्र0 सरकार को घाटा हो रहा है । नि0 सतीश कुमार प्रभारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 166  चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 39,600/- रुपये जुर्माना बसूल किया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व 800/- रुपये जुर्माना बसूल किया  है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 7100/- रुपये जुर्माना वसूल किया है।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *