एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 147/18 दिनांक 23.06.18 अधीन धारा 18, 29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द न0 03अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 23.06.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी डियुटी मुकाम पुंग मे मौजुद था तो कार न0 पी0बी011बी0एक्स0-8213 की तलाशी करने पर (1) कर्णजीत सिंह सुपुत्र श्री जोगिन्द्र सिंह निवासी लोअर-माजरा तहसील नाभा जिला पटियाला उम्र 33 साल (2) भगवान दास सुपुत्र श्री जगन दास निवासी कपूरगढ डाकघर भरपूरगढ तहसील अमलोह जिला फतेहगढ साहिब उम्र 38 साल (3)चमकोर सिंह सुपुत्र श्री प्रीतम सिंह निवासी रेसल डाकघर व तहसील नाभा जिला पटिय़ाला उम्र 25 साल के कब्जा से 294 ग्राम अफीम बरामद की। मु0आ0 टेक सिंह न0 03 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्य़ा 191/18 दिनांक 23.06.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.06.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जगरनाला में मौजुद था तो हंसराज सुपुत्र श्री परस राम निवासी बडाणु डाकघर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 3750 मि0ली0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सड़क-दुर्घटना के मामले
1 अभियोग संख्या 101/18 दिनांक 23.06.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0 एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति इन्दिरा देवी पत्नी श्री राजिन्द्र कुमार निवासी मेहड़ा डाकघर बालग तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.06.18 तो जब जब यह करसोग से जीप न0 एच0पी030-3927 से आ रही थी जिसे ड्राईवर रुप लाल चला रहा था तो बड़ामोड़ के पास कार न0 एच0पी026ए0-1353 तेज रफ्तारी से आई और जीप को टक्कर मार दी । मु0आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 164 /18 दिनांक 24.06.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पुष्पराज सुपुत्र श्री धनीराम निवासी छावड़ी डाकघर राजगढ जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.18 को समय करीब 6 बजे एक ट्रैक्टर न0 एच0पी065-3174 तेज रफ्तारी से आया और सड़क से नीचे चला गया। मु0आ0 राजेश कुमार न0 64 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3 अभियोग संख्या 165/18 दिनांक 24.06.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विपिन कुमार सुपुत्र श्री भगत राम गांव मलवाणा डाकघर टिक्कर तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ दिनांक 24.06.18 एक कार न0 एच0आर0 26डी0पी0-6581 तेज ऱफ्तारी से नेरचौक तरफ से आई और टैम्पो न0 एच0पी0 49-2208 को टक्कर मार दी । स0उ0नि0 कृष्ण कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना वल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
गृह-अतिचार व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 43/18 दिनांक 24.06.18 दिनांक 452, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कमला देवी पत्नी श्री नीतू राम गांव गुनास डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.06.18 को बली राम ने शिकायतकर्ता के घर मे घुसकर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 केसर सिंह न0 905 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 163 /18 दिनांक 24.06.18 दिनांक 341, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दिनेश कुमार सुपुत्र श्री हिम्मत राम निवासी काण्डला डाकघर कुम्मी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.06.18 को भुपिन्द्र ने शिकायतकर्ता रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 कृष्ण कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 130 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 17,400/- रुपये जुर्माना बसूल किया , कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 400 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।