प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 19.06.2018
जल को दोष-पूर्वक मोडने का मामला
अभियोग संख्या 106/18 दिनांक 18.06.18 अधीन 430, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दयाल सिंह सुपुत्र श्री चन्द्रमणी गांव पडोसरी डाकघर नंज तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 15.06.18 को लायक राम, लाल चन्द, आशा देवी, भीमराम व भावना देवी ने शिकायतकर्ता के घर को आने वाली पानी की पाईप-लाईन को तोड़ दिया जिस कारण शिकायतकर्ता के घर पानी नही पहुंच रहा है । स0उ0नि0 पुष्प राज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
महिला से छेडछाड़ का मामला
अभियोग संख्या 61/18 दिनांक 18.06.18 अधीन धारा 452, 354, 356, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 17.06.18 को तोता राम व टीकम राम ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर उस पर हमला किया तथा छेड़छाड की । उ0नि0 मनोज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
नुक्सान कारित करने के आश्य से आग लगाने का मामला
अभियोग संख्या 143/18 दिनांक 18.06.18 अधीन धारा 435 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जयलाल सुपुत्र श्री बक्सी राम गांव विनोग फार्म डाकघर कांगु तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.06.18 को शिकायतकर्ता की कार न0 ए0पी031बी0-2776 को किसी नामलुम व्यक्ति ने आग लगा दी जिसे शिकायतकर्ता ने अपने पुराने घर मे रोड़-साईड़ पार्क किया था। स0उ0नि0 नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 153/18 दिनांक 18.06.18 अधीन धारा 341, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बलबीर सिंह सुपुत्र श्री भागीरथ गांव व डाकघर डडौर तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि चन्द्रमणी व नीशु ने शिकायतकर्ता के बेटे गौरव का रास्ता रोककर, उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0 आ0 जमालदीन न0 41 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सड़क-दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 70/18 दिनांक 18.06.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री करतार ठाकुर सुपुत्र श्री नाग राज गांव व डाकघर बाढु तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.06.18 जब यह कार न0 एच0पी044ई0-4355 से घर वापिस आ रहा था तो भरवाड़ा के पास कार चालक राकेश कुमार सुपुत्र श्री कांशी राम गांव अप्पर पण्डोह डाकघर जरल तहसील सदर जिला मण्डी ने तेज गति के कारण कार पर से नियन्त्रण खो दिया जिस कारण कार साथ लगती चट्टान से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई तथा कार मे सवार दो लोगो को चोटें आई हैं । मु0आ0राजिन्द्र कुमार न0 51 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 197 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 28,700/- रुपये जुर्माना बसूल किया , कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 400/- रुपये जुर्माना बसूल किया व खनन अधिनियम के अधीन 3 चालान व 9000/- रुपये जुर्माना बसुल किया गया है ।