एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 96/18 दिनांक 06.06.18 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु.आ. मनवीर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम पठानकोट चौक पर नाकाबन्दी के लिए मौजूद था तो एक आल्टो कार नं. एच.पी.53-8073 जो मण्डी की तरफ से आ रही थी को चैक करने पर मनीष कुमार, विकास सिंह और कुलदीप कुमार उपरोक्त सभी निवासी गाँव व डाकघर मझेरना, तहसील वैजनाथ जिला काँगडा के कब्जा से 604 ग्राम चरस बरामद की । मु.आ. मनविन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
महिला के प्रति छेडछाड़ का मामला
अभियोग संख्या 100/18 दिनांक 05.06.18 अधीन धारा 354, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 05.06.18 को गोपाल सिंह ने शिकायतकर्ता से छेडछाड़ की व शिकायतकर्ता के पति से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 पुष्प राज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
महिला के प्रति क्रूरता का मामला
अभियोग संख्या 36/18 दिनांक 06.06.18 अधीन धारा 498(ए0), 323, 504, 34 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रेमलता पत्नी श्री जितेन्द्र कुमार गांव व डाकघर पैड़ी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी जितेन्द्र कुमार पारम्परिक रिति रिवाज से हुई है लेकिन शादी के कुछ समय पश्चात उसका पति, सास व ननद उसे दहेज की मांग करके शिकायतकर्ता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया । आज दिनांक 06.06.18 को उसके पति ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की जिस कारण से उसे चोटें आई हैं । मु0 आ0 राम चन्द्र अन्वेषणाधिकारी महिला पुलिस थाना मण्डी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
ले भागने या भगा ले जाने का मामला
अभियोग संख्या 125/18 दिनांक 05.06.18 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 4.06.18 को कोई नामालुम व्यक्ति शिकायतकर्ता की भतीजी को भगा कर ले गया है । उ0नि0 अश्वनि कुमार प्रभारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम का मामला
1.. अभियोग संख्या 174/18 दिनांक 05.06.18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर मण्डी में उ0नि0 रमेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.06.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कमान्द रोड़ पर मौजूद था तो हरक वहादुर सुपुत्र श्री राम वहादुर गांव औखल डुंगा डाकघर सागरमाया तहसील पुलबाडी जिला औखल डुंगा (नेपाल ) वर्तमान में किरायेदार हाउस न0 200/1 खलियार मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 6.750 मि0ली0 देसी शराब बरामद की उ0नि0 रामेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
- अभियोग संख्या 95/18 दिनांक 05.06.18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डीमें उ0नि0 केहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.06.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जलपैहड में मौजूद था तो शशि कुमार सुपुत्र श्री नेक राम गांव जलपैहड़ जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 12 बोतल देसी शराब बरामद की । उ0नि0 केहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सड़क दुर्घटना का मामला
- अभियोग संख्या 65/18 दिनांक 05.06.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमती कमला देवी पत्नी श्री ओम प्रकाश गांव मोहरधार डाकघर कुन्नु तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.06.18 को समय करीब 7.15 बजे सुबह जीप न0 एच0पी0 53-9973 तेज गति से द्रगं की तरफ से आई और मोहरधार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस कारण गाडी चालक किशोरीलाल सुपुत्र श्री चानु राम गांव सेगल डाकघर पाली तहसील पधर जिला मण्डी समेत अन्य दो व्यक्तियों को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
- अभियोग संख्या 96/18 दिनांक 05.06.18 अधीन धारा 279 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुमारी सुमित चन्देल सुपुत्री श्री उदय चन्देल गांव चखडा डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.06.18 संजीव कुमार सुपुत्र श्री भादर राम मकान न0 एस0-2296 बी0वी0एम0बी0 कलौनी सुन्दरनगर कार न0 एच0पी0 31 सी0-2593 के साथ तेज रफ्तारी से आया और शिकायतकर्ता की कार न0 एच0पी0 31डी0-3300 को टक्कर मार दी । मु0 आ0 विनोद कुमार न0 181 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0वी0एम0बी0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 189 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 45,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया , कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 600 रुपये जुर्माना बसूल किया गया है ।