रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
1 अभियोग संख्या 121/18 दिनांक 04.06.18 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री वीरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री उतम चन्द गांव हरवाण डाकघर चौक तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.06.18 को बबलू सुपुत्र श्री निक्का राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। मु0आ0 चमन लाल न0 28 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 122/18 दिनांक 04.06.18 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विजय कुमार सुपुत्र श्री निक्का राम गांव अन्धराड़ा डाकघर चौक तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.06.18 को वीरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री उतम चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 चमन लाल न0 28 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
महिला से प्रति छेडछाड़ का मामला
अभियोग संख्या 70/18 दिनांक 03.05.18 अधीन धारा 354 (डी0) भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शशि कुमार सुपुत्र श्री चन्द लाल गांव बैहरी डाकघर कोट तहसील धर्मपुर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के साथ छेडछाड़ की । स0उ0नि0 गुलशन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 249 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 58,200/- रुपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 5 चालान व 500 रुपये जुर्माना व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व 9000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।