Crime Report on 23 May

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 116/18 दिनांक 22.05.18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी  में नि0  गुरबचन सिंह प्रभारी पुलिस  थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.05.18 समय करीब 10.30 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम शीशमहल के पास मौजूद था तो कार न0 एच0पी0-33-डी0-7870 की तलाशी लेने पर धर्मपाल सुपुत्र श्री कृष्ण सिंह गांव डोलगी डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 120 बोतल देसी शराब बरामद की  । नि0 गुरबचन सिंह प्रभारी पुलिस  थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 152/18 दिनांक 22.05.18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम गोपाल प्रभारी  पुलिस चौकी कोटली  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम खड़कलयाणा कैंची मोड़  में  मौजूद था तो  रामेश कुमार सुपुत्र श्री  गंगा राम गांव  खड़कलयाणा डाकघर बरयारा तहसील कोटली जिला मण्डी (हि0 प्र0)  के कब्जा से  5250 मि0ली0 देसी शराब बरामद की। स0उ0नि0 राम गोपाल प्रभारी  पुलिस चौकी कोटली  इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3   अभियोग संख्या 116/18 दिनांक  22.05.18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  बल्ह  जिला मण्डी  में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर  के रुक्का पर  पंजीकृत थाना हुआ है कि जिसमें श्री लीलाधर दास गांव लेहड़ा  डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0 प्र0) के कब्जा से 12 बोतल देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर   मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4       अभियोग संख्या 117 /18 दिनांक  23.05.18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह  जिला मण्डी  में स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना बल्ह  के रुक्का पर  पंजीकृत थाना हुआ है कि  23.05.18 को समय करीब  11.45 बजे  दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बाल्ट में मौजूद था तो कुसुमलता पत्नी श्री  प्रीतम  गांव व डाकघर  बाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0 प्र0) के कब्जा से  5 लीटर अबैध शराब वरामद की। स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना बल्ह  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5        अभियोग संख्या 118/18 दिनांक 23.05.18 अधीन धारा 39  हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  बल्ह  जिला मण्डी में स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना बल्ह  के रुक्का पर  पंजीकृत थाना हुआ है कि  23.05.18  को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बाल्ट में मौजूद था तो  माया देवी पत्नी श्री दिनेश कुमार  गांव व डाकघर  बाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0 प्र0) के कब्जा से  5 लीटर अबैध शराब  वरामद की। स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना बल्ह  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 गृह-अतिचार का मामला

अभियोग संख्या 117/18 दिनांक 23/05/18 अधीन धारा 448, 427, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रति राम सुपुत्र श्री लौगणु राम गांव  व डाकघर जाम्बला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 23.05.18 समय करीब 6 बजे सुबह मिंकु राम व उसकी पत्नी सुनीता देवी ने शिकायतकर्ता के निर्माणाधीन घर में  प्रवेश कर दीवार को गिरा दिया । मु0 आ0 हरी सिंह न0 407 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने  व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 85/18 दिनांक 22.05.18 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी  में  शिकायतकर्ता श्री मति पूजा देवी पत्नी श्री  तिलक राज गांव चकखडी डाकघर प्रेसी तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि हिमांचली देवी पत्नी श्री पिताम्बर लाल गांव चरखड़ी डाकघर प्रेसी तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0 प्र0) ने दिनांक 22.05.18  को शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर, उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

2        अभियोग संख्या 113/18 दिनांक 23.05.18 अधीन धारा 323,325,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  शेर सिंह  सुपुत्र श्री  राम दयाल गांव चौहणी तहसील बलद्वाड़ा जिला मण्डी (हि0 प्र) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  18.05.17 को प्रताप सिंह, रोशनी देवी,सन्तोष कुमार व लता देवी ने शिकायतकर्ता से साथ मारपीट की।  स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी  पुलिस चौकी हटली  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

ले भागने या भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 47/18 दिनांक 22.05.18 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी  में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी  जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  उसकी  बेटी दिनांक 22.05.18 को घर से विना बताये कहीं चली गई व अभी तक घर न लौटी है ।  शिकायतकर्ता को सन्हेह है कि प्रदीप कुमार सुपुत्र श्री नोता राम गांव कीलिंग डाकघर सुक्कीवांय जिला मण्डी (हि0 प्र0) ने उसकी बेटी को भगा कर ले गया है । मु0 आ0 श्याम लाल न0 891 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 263 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 41,400/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 2 चालान व 200/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *