मादक पदार्थ अधिनियम के मामलेः-
- अभियोग संख्या 83/18 दिनांक 24-04-2018 अधीन धारा 20-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में मु0आ0 श्रवण कुमार एस0 आई0 यू0 सरकाघाट के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24-04-2018 को समय 1.00 बजे शाम जब ये पुलिस पार्टी के साथ सरकाघाट बाजार में गश्त कर रहे थे तो समय करीब 1.00 बजे दिन एक व्यक्ति अवाहदेवी से सरकाघाट की तरफ पैदल आया जब उसने पुलिस पार्टी को देखा तो भागने की कोशिश की जिसे हमराही मुलाजमानों की मदद से काबू करके पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम सुरेश कुमार उर्फ डैनी पुत्र प्रेम लाल निवासी गांव लाका तहसील सरकाघाट जिला मण्डी बतलाया दौराने तलाशी उसके हाथ मे लिये कैरी बैग से 60 ग्राम चरस बरामद हुई है । मु0आ0 विजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
- अभियोग संख्या 35/18 दिनांक 23-04-2018 अधीन धारा 18-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में उ0नि मनोज कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 23-04-2018 को जब ये भांग व अफीम उखाडो अभियान के लिये करसाल में पुलिस पार्टी के साथ मौजूद थे तो लीलू राम पुत्र स्वर्गीय तवारू राम निवासी गांव करसाल डा0 बस्सी त0 च्चयोट जि0 मण्डी के खेतों में 32 पौधे अफीम के बीजे हुये पाये गये । उ0नि मनोज कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।अपहरण का मामला
- अभियोग संख्या 82/18 दिनांक 24-04-2018 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 23-04-2018 को इसकी बेटी स्कूल गई थी जो लौट कर घर वापिस न आई है । स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।जुआ अधिनियम का मामला
- अभियोग संख्या 31/18 दिनांक 23-04-2018 अधीन धारा 13-03-1967 भारतीय जुआ अधिनियम के तहत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी स0उ0 नि0 मोहन जोशी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 23-04-2018 को समय करीब 4.30 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ थुनाग बाजार मे मौजूद थे तो रुप लाल पुत्र श्री लायक राम निवासी बलाण्डा डा0 लम्बाथाच, डुमनी राम पुत्र देवी सिंह निवासी गांव चियूणी, महेश्वर सिंह पुत्र श्री जालम राम गां0 व डा0 थुनाग, केवल कृष्ण पुत्र नारायण निवासी गांव लेह डा0 लम्बाथाच और पवन कुमार पुत्र श्री हरदेव सिंह निवासी गांव छाहडी डा0 शिकावरी तहसील थुनाग जिला मण्डी, सार्वजनिक स्थान मे जुआ खेलते हुये पाये गये । जिनके कब्जा से 6700/- रुपये बरामद हुये हैं । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।आबकारी अधिनियम के मामलेः-
- अभियोग संख्या 81/18 दिनांक 23-04-2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक मनमोहन सिंह ,अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 23-04-2018 को समय 05.40 बजे शाम जब ये पुलिस पार्टी के साथ मुकाम दवारडू में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार अश्वनी कुमार पुत्र मोरध्वज निवासी गांव दवारडू ड़ा रोपड़ी त0 सरकाघाट की दुकान से 4500 मिलीलिटर देशी शराब बरामद हुई है । सहायक उप निरीक्षक मनमोहन सिंह ,अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
- सडक हादसे के मामलेः-
- अभियोग संख्या 91/18 दिनांक 23-04-2018 अधीन धारा 279.337 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मीरा देवी पत्नी श्याम लाल निवासी गांव नोरु डा0 भंगरोटू त0 बल्ह जि0 मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 23-04-2018 को समय करीब 11.30 बजे दिन यह अपनी सास के साथ भंगरोटु बैंक से घर वापिस आ रही थी तो उसी समय एक गाडी न0 PB-02BJ-7999 पीछे की तरफ से आई व इन दोनों को टक्कर मार दी जिससे इन्हे चोटें आई है । सहायक उप निरीक्षक धम्रेश दत ,अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
- अभियोग संख्या 65/18 दिनांक 24-04-2018 अधीन धारा 279, 304(A) भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कॉलोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता उर्मिला देवी पत्नी कालीदास निवासी गांव फेगरु डा0 व त0 निहरी जि0 मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 23-04-2018 को समय करीब 07.00 बजे शाम जब यह अपने घर मे मौजूद था तो उसी समय हेमराज पुत्र रमेश चन्द निवासी रंगड व प्रेम चन्द पुत्र परस राम ट्रैक्टर में कहीं जा रहे थे हेमराज ट्रैरक्टर को चला रहा था। प्रेम चन्द एकदम अचानक ट्रैक्टर से गिर गया और टायर के नीचे आ गया जिससे उसकी मौका पर ही मृत्यु हो गई व ट्रैक्टर चालक मौका से भाग गया । मु0आ0 सरोज कुमार ,अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
- चालान
- मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 258 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 42,500/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 12 चालान व 1200/- रूपये जुर्माना व खनन अधनियम के तहत 03 चालान किये गये हैं ।