CRIME REPORT ON 26 JUNE

Image

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या  69/2021 दिनांक 25.06.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में में मुख्या आरक्षी देव राज न0 81 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25-06-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम दस्यूं में मौजूद था तो अजय शर्मा सपुत्र श्री सोमदत्त निवासी गांव व डाकघर बारीं तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी  हि0प्र0 के कब्जा से से 8.54 ग्राम हैरोईन (स्मैक) बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम के मामले

  • अभियोग संख्या 99/21 दिनांक 25-06-2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी लडभड़ोल जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.02021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बसोना में मौजूद था तो रविन्द्र सिंह सुपुत्र श्री राम सिंह निवासी बसोना तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 6 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2       अभियोग संख्या 202/2021 दिनांक 25.06.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 प्रीतम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.06.2021 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  भ्यारा में मौजूद था तो नरेश कुमार सुपुत्र श्री तेगडा राम निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 203/2021 दिनांक 25.06.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री महेन्द्र सिंह  सुपुत्र श्री देवकी नन्दन निवासी भ्यारटा डाकघर चुनाहन तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.06.2021 को दिनेश कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

अन्तरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस ( 26 जून)             

विश्व में हर साल 26 जून को अन्तरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध (नशा मुक्ति/निवारण) दिवस (International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking) मनाया जाता है जिससे दुनिया में ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशा की लत (Drug Addiction) और उससे होने वाली मौत से बचाया जा सके. इस दिन को मनाने का उद्देश्य  दुनिया भर के लोगों के लिए शोध पड़ताल, आंकड़े, और तथ्यों को साझा करना है जिससे नशे की लत में पड़े लोगों का जीवन बचाया जा सके।

मण्डी पुलिस द्वारा भी आम जनता से अपील की जाती है कि जिला को नशा मुक्त बनाने के लिये “ Drug Free Himachal” ऐप को अपने मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।इस  एप्लीकेशन को अबैध तस्करी, विक्री और राज्य मे नारकोटिक पदार्थों  के उपयोग को नियन्त्रित करने के लिये तैयार किया गया है ।

आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत जब्त शराब का निपटारा

दिनांक 25.06.2021  को पुलिस थाना सदर द्वारा आबकारी एवम कराधान विभाग हि0प्र0 के अधिकारियों के     साथ मिलकर बर्ष  2015 व 2018 में  पुलिस थाना सदर में पंजीकृत 02 अभियोगों (77/2015 व 74/2018) के अन्तर्गत जब्त  की गई निम्नलिखित शराब का निपटारा निय़मानुसार किया गया :-

  अभियोग संख्या 77/2015  103 बोतलें अग्रेंजी शराब         कुल 183 बोतलें
  अभियोग संख्या  74/2018  80  बोतलें अंग्रेजी शराब

 

 

 

                        

 

 

 

Image

 

मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं कल्याण व अपराध समीक्षा बैठक :-

आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं कल्याण व अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाईन मण्डी में श्री गुरदेव शर्मा, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी  श्री पुनीत रघु हि.पु.से, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी,   श्री  कर्ण सिहं गुलेरिया उ.पुलिस अधीक्षक (मु) मण्डी,  , श्री मदन कान्त, उप.मण्डल पुलिस अधिकारी पधऱ, श्री अनिल पटियाल उ.पुलिस अधीक्षक (एल.आर.) मण्डी,  श्री गुरवचन सिंह उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सुन्दरनगर तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी,  सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 48 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया ।    बैठक में उपस्थित पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना गया  व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया गया।

पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को बनाना सुनिश्चित करें एवं खोज कार्यों (Detection work) में प्रगति करें।

 

नशा के खिलाफ प्रदेश स्तर पर चलाई जा रही मुहिम के अन्तर्गत मण्डी पुलिस द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि वे अपने सगे –सम्बन्धियों एवं बच्चों को जो नशे के  आदी हो चुके हैं, सुधार हेतु नशा निवारण केद्रों  में दाखिल करवायें । इसी मुहिम के तहत निम्नलिखित थानों से नशेडी लोगो को पुलिस के सकारात्मक प्रयास द्वारा नशा निवारण केद्रों में सुधार हुते भेजा गया।

क्रम संख्या पुलिस थाना सुधार हेतु भेजे गए लोगों की संख्या
1.         बल्ह 01
2.         जोगिन्द्रनगर 02
3.         वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर 02
4.         पधर 01
5.         सरकाघाट 01
कुल 07

 

बैठक के दौरान निम्नलिखित निर्देश दिये गयें :-

 

  1. लम्बित शिकायतो का निपटारा शीघ्रातिशिघ्र किया जाए ।
  2. अपराध घटित होने पर तुरन्त प्रतिक्रिया (Quick Respond )करने के लिए आदेश दिये गये ।
  3. लम्बित अभियोगों का निपटारा जल्दी करने के आदेश दिये गये ।
  4. रात्री गस्त को प्रभावी बनाने एवं नीतिगत स्थान(strategic location) पर नाकाबन्दी करने के आदेश दिये गये ।
  5. गैर जमानती वारंटो व जमानती वारंटो का निष्पादन शीघ्रातिशिघ्र किया जाए ।
  6. शराब पीकर गाडी चलाना, गाडी चलाते मोबाईल फोन का प्रयोग, लोक परिवहन वाहन (Public Passenger Vehicle) में चालक द्वाराMusic System Play करना एवं मौबाईल फोन या सह-संबंधित उपकरण का प्रयोग करने के चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकता के आधार पर करना ।
  7. मादक पदार्थो को पकडनें के लिए अच्छे प्रयत्न किये जायें।
  8. खनन अधिनियम का उल्लंग्न करने पर निमयानुसार अभियोग पंजीकृत किया जाए।
  9. लोक अदालत में अधिक से अधिक अभियोगों का निपटारा किया जाए ।

 

बैठक के दौरान अधोहस्ताक्षरी ने जिला के थाना प्रभारियों /पुलिस चौकी प्रभारियों को उद्घोषित अपराधियों को प्राथमिक के आधार पर पकडने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कहा । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की ।

 

 

 

 

Crime Report on 6 Nov

Image

 

मारपीट एवं जान से मारने की धमकी का मामला :-

अभियोग संख्या 32619 दिनाँक 05.11.2019 अधीन धारा341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत       थाना बल्ह में शिकायतकर्ता श्रीमती हुक्मु देवी पत्नी श्री परम देव गांव चवाड़ी डाकघर राजगढ़ तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 05.11.2019 समय 2.15 बजे    दिन देशमित्र सपुत्र श्री शिव राम गांव चवाड़ी डाकघर राजगढ़ तहसील बल्ह जिला मण्डी व उसकी   पत्नी ने जमीनी विवाद के चलते शिकायतकर्ता के साथ मारपीट व गालीगलौच की । मु. आ.ठाकर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैँ।

 

नोट:-

युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचने के लिए एवं जागरुक करने के लिए जिला पुलिस मण्डी द्वारा    एक विशेष अभियान चलाया जा रहा जिसके अन्तर्गत आमजन को Drug Free Himachal App       डाउनलोड करने के लिए मण्डी पुलिस द्वारा प्रेरित किया जा रहा है ताकि लोग ऐसे नशा तस्करों की       जानकारी Android Application के माध्यम से पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुँचाये जो नशे का       अबैध कारोबार करते  हैं । (फोटो संलग्न है)

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 275  व  उल्लंघनकर्ताओं से       46,700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 13 चालान व 1300/- जुर्माना बसूल  किया  है ।