Crime Report on 6Feb

रास्ता रोककर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 24/2020 दिनाँक 05.02.2020 अधीन धारा 341,506,427 भा.दं.सं. के अन्तर्गत थाना वी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता गीता राम सपुत्र श्री गंगा राम निवासी शाकरा डाकघर प्रेसी तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 04.02.2020 समय 9 बजे शाम टिक्कम सपुत्र श्री रिहलू निवासी गाँव रिउसी, डाकघर पाँगणा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । मु.आ. सरोज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं कल्याण व अपराध समीक्षा बैठक :-

मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं कल्याण व अपराध समीक्षा बैठक :-

आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं कल्याण व अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाईन मण्डी में श्री गुरदेव शर्मा, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी  श्री पुनीत रघु हि.पु.से, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी,   श्री  कर्ण सिहं गुलेरिया उ.पुलिस अधीक्षक (मु) मण्डी,  श्री चन्द्रपाल उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सरकाघाट, श्री अरुण मोदी उप.मण्डल पुलिस अधिकारी करसोग, श्री अनिल पटियाल उ.पुलिस अधीक्षक (एल.आर.) मण्डी,  श्री गुरवचन सिंह उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सुन्दरनगर तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी,  सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 60 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया ।    बैठक में उपस्थित पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना गया  व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया गया।

पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को बनाना सुनिश्चित करें । समीक्षा बैठक में पाया गया कि जिला मण्डी में सड़क दुर्घटनाओं में पिछले 8 बर्षो की तुलना में काफी आई है ।

बैठक के दौरान निम्नलिखित निर्देश दिये गयें :-

लम्बित शिकायतो का निपटारा शीघ्रातिशिघ्र किया जाए ।

  1. अन्वेषणाधिकारियों को अपराधों को रोकने के लिए लक्ष्य (Target) दिये गये ।
  2. अपराध घटित होने पर तुरन्त प्रतिक्रिया (Quick Respond ) करने के लिए आदेश दिये गये ।
  3. लम्बित अभियोगों का निपटारा जल्दी करने के आदेश दिये गये ।
  4. रात्री गस्त को प्रभावी बनाने एवं नीतिगत स्थान (strategic location) पर नाकाबन्दी करने के आदेश दिये गये ।
  5. गैर जमानती वारंटो व जमानती वारंटो का निष्पादन शीघ्रातिशिघ्र किया जाए ।
  6. शराब पीकर गाडी चलाना, गाडी चलाते मोबाईल फोन का प्रयोग, लोक परिवहन वाहन (Public Passenger Vehicle) में चालक द्वारा Music System Play करना एवं मौबाईल फोन या सह-संबंधित उपकरण का प्रयोग करने के चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकता के आधार पर करना ।
  7. मादक पदार्थो को पकडनें के लिए अच्छे प्रयत्न किये जायें।
  8. खनन अधिनियम का उल्लंग्न करने पर निमयानुसार अभियोग पंजीकृत किया जाए।

बैठक के दौरान अधोहस्ताक्षरी ने जिला के थाना प्रभारियों /पुलिस चौकी प्रभारियों को उद्घोषित अपराधियों को प्राथमिक के आधार पर पकडने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कहा । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Crime Report on 03 Feb

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 21/20 दिनाँक 02.02.02020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत थाना जोगिन्दरनगर में स.उ.नि. पवन कुमार  अन्वेषणाधिकारी थाना पधर के रुका के पंजीकृत थाना हुआ कि जिसके अन्तर्गत राशीम सपुत्र श्री चमन लाल निवासी गावं व डाकघऱ परागपुर, तहसील देहरा जिला काँगडा से 71 ग्राम चरस बरामद की । मु.आ. विजेन्द्र ठाकुर अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

मारपीट का मामला

  1. अभियोग संख्या 22/20 दिनाँक 02.02.2020 अधीन धारा 341,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता किशोरी लाल सपुत्र श्री जवाहर निवासी सागौड तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ की दिनाँक 02.02.2020 समय करीब 12.45 बजे शाम जब यह गाँव बीरनु में मौजूद था तो मंगत राम सपुत्र श्री आदम राम निवासी बीरनु तहसील निहरी जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर गाली-गलौच की एवं जान से मारने की धमकी दी। मु.आ. केशर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

Crime Report on 1 Feb

 

आबकारी अधिनियम का मामला

 

  1. अभियोग संख्या 20/20 दिनाँक 01.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना करसोग में स.उ.नि. चेत राम सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग के रुका के पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत भूतेश्वर सपुत्र श्री शाकरु राम निवासी कुवसन डाकघर काऔ, तहसील करसोग, जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 7 बोतलें देशी शराब की बरामद की । स.उ.नि. चेत राम सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
  2. अभियोग संख्या 40/20 दिनाँक 01.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना सुन्दरनगर में स.उ.नि. ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर के रुका के पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत काकू सपुत्र श्री ईश्वर निवासी भौर, डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 2 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद की । स.उ.नि. ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

CRIME REPORT ON 28 JAN.

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

 

1        अभियोग संख्या 19/2020 दिनांक 27.01.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उ0नि0(प्रो0) उधम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम हराबाग में मौजूद था तो सन्नी कुमार सुपुत्र श्री धर्म सिंह निवासी गडियारा डाकघऱ खडीहर-थारा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 23 साल के कब्जा से 71 ग्रांम चरस बरामद की । स0उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 34/2020 दिनांक 27.01.2020 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 शेर सिंह अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 27.01.2020 को जब य़ह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम सलापड़ में मौजूद था तो बस न0( एच0आर0-55ए0सी0-2083) की तलाशी करने पर शिवम कुमार सुपुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार निवासी हाउस न0 76/6 लोयर समखेतर बार्ड न0 6 ब्लाक न0 17 तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 27 वर्ष के कब्जा से 3.76 ग्रांम हैरोइन बरामद की। स0उ0नि देवराज अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 09/2020 दिनांक 27.01.2020 अधीन धारा  39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में  निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मुकाम खल्याणा में मौजूद था तो जोगिन्द्र सिह सुपुत्र श्री वंशी राम गाँव ककडुही डाकघर वछ्वाण तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 6 बोतले अग्रेंजी शराब बरामद की गई । निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

CRIME REPORT ON 27 JAN

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 22/2020 दिनांक 26.01.2020  अधीन धारा 20 मादर पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक न0 03 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम भ्यूली चौक पर मौजूद था तो बस न0(एच0आर0 38 जैड-9731) मे बैठे दीपक सुपुत्र श्री अर्जुन सिंह निवासी मकान न0 492,बार्ड न0 18 पुराना चार चमना जिला करनाल (हरियाणा) उम्र 23 वर्ष की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 850 ग्रांम चरस बरामद की । स0उ0नि0 अनिल कटोच अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 आबकारी अधिनियम के मामले

1             अभियोग संख्या 13/2020 दिनांक 26.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहरजिला मण्डी में स0उ0नि0 नारायण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  26.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गोहर मे मौजूद था तो तिलक राज उर्फ राजू निवासी निहाल सिंह निवासी वाग डाकघर जाछ तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  2 लीटर अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 नारायण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2          अभियोग संख्या 13/2020  दिनांक 25.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो किशन चन्द सुपुत्र श्री प्रेम चन्द  निवासी रोहन डाकघर खाहण तहसील सरकाघाट जिला मण्डी में की तलाशी करने उसके कब्जा से  04 बोतले देसी शराब की बरामद की ।  स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

CRIME REPORT ON 25 JAN.

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 32/2020 दिनांक 24.01.2020 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 शेरसिंह अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई  मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सलबकोट में मौजूद था तो दीपक कुमार सुपुत्र श्री नरपत सिंह निवासी अप्पर बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 28 साल व राकेश कुमार सुपुत्र श्री राजेन्द्र ठाकुर निवासी मलोह तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 27 साल के कब्जा से 9.87 ग्राम हैरोइन बरामद की ।स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 20/2020 दिनांक 24.01.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द न03 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.01.2020 को जब य़ह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम बिन्द्रावणी में मौजूद था तो बस न0 (एच0पी063-7553) की तलाशी करने पर अमरेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री हुक्म सिंह निवासी डी-3 गोविंदनगर गोकुलपुरा कालवाड़ रोड़, जोरबाड़ा जिला जयपुर ( राज्यस्थान) उम्र 24 वर्ष के कब्जा से 72 ग्रांम चरस बरामद की ।उ0नि0 रामलाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 11/2020 दिनांक 25.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में मु0आ0 विरेन्द्र कुमार न0 892 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.01.2020 को जब य़ह अन्य पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ गश्त प मुकाम रुहडी में मौजूद था तो सीता देवी पत्नी श्री बुधि सिंह निवासी तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 2 लीटर अबैध शराब बरामद की। स0उ0नि0 नारायण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 18/2020 दिनांक 24.01.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री धर्मेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री रमेश चन्द निवासी 147/एस0-2 बी0बी0एम0बी0 कलौनी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.01.2020 को सुशान्त सैणी सुपुत्र श्री कर्म दास ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 संजीव कुमार न0 69 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

CRIME REPORT ON 23 JAN.

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 19/2020 दिनांक 22.01.20 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0बृज भूषण प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कोटली बाजार में मौजूद था तो टेक चन्द सुपुत्र श्री नवरात्रू गांव करनाल डाकघर डवाहण तहसील कोटली जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 बृज-भूषण प्रभारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 12/2020 दिनांक 22.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम रिस्सा में मौजूद था तो  सुरेश कुमार सुपुत्र श्री रत्तन चन्द निवासी पाती डाकघर रिस्सा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  हि0प्र0 के कब्जा से 05 बोतले देसी शराब की बरामद की । उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 14/2020 दिनाकं 22.01.2020 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना  करसोग जिला जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्रीमति जीवन लता पत्नी श्री भुपेन्द्र महाजन निवासी करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.01.2020 को  दर्शना देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी की ।  एच0ए0एस0आई0 अमर सिंह न0 427 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

CRIME REPORT ON 21 JAN

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 14/2020 दिनांक 20.01.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 बीरबल सिंह न0 72 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त व नाकाबन्दी पर मुकाम  नरेश चौक में मौजूद था तो  राहुल सुपुत्र श्री भीम चन्द निवासी बार्ड न0 3 निवासी ज्वालामुखी जिला कांगड़ा के कब्जा से  300 ग्रांम चरस बरामद की ।स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 17/2020 अधीन धारा 20.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मेंउ0नि0 सन्तोष राज प्रभारी पुलिस चौकी मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ गश्त पर मुकाम खलिय़ार में मौजूद था तो कीर्ति किशोर सुपुत्र स्व0 श्री युगल किशोर निवासी मकान न0 44/10 भगवान मुहल्ला डाकघर जिला मण्डी (हि0प्र)0 के कब्जा से 5250 मी0लि0 देसी शराब बरामद की गई।  उ0नि0 संतोष राज प्रभारी पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

CRIME REPORT ON 20 JAN.

एन0डी0पी0एस0अधिनियम के मामले

 

1        अभियोग संख्या 14/2020 दिनांक 19.01.2020  अधीन धारा 20 मादर पदार्थ अधिनिय़म पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर था तो बस न0 (एच0पी053ए0-5077) की तलाशी करने पर कार्तिक नय्यर सुपुत्र श्री गोपा सिंह निवासी हाउस न0 1276सैक्टर- 9 फरीदावाद (हरिय़ाणा) उम्र 21 साल के कब्जा से  12 ग्रांम चरस बरामद की ।  मु0आ0 यशपाल न0 14 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  औट  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 15/2020 दिनांक 19.01.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनिय़म पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 नीरत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.01.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर था तो बस न0( एच0पी065-2306) की तलाशी करने पर बेलम कुन्डा रामा सुर्वय्यम सुपुत्र श्री नागेश्वर राव निवासी हाउस न0 17-121/12 बरी स्ट्रीट नरसूपुरम, कोठापाली पंचिम गोदावरी  बैस्ट (आन्ध्रांप्रदेश) उम्र 24 साल केकब्जा से 10 ग्रांम चरस बरामद की ।  उ0नि0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

लोक मार्ग  में बाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 09/2020 दिनांक 19.01.2020 अधीन धारा 283  भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में आ0 अशोक कुमार न0 611 पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बरच्छवाड़ में मौजूद था तो पाया कि  समित कुमार सुपुत्र श्री राम सेवक निवासी सिरोधी जिला बरेली ( उत्तर-प्रदेश) ने सड़क के साथ ही रेहडी लगा रखी है जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । आ0 अशोक कुमार न0 611 पुलिस थाना सरकाघाट मामले  का अन्वेषण कर रहे हैं ।