Image

 

मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं कल्याण व अपराध समीक्षा बैठक :-

आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं कल्याण व अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाईन मण्डी में श्री गुरदेव शर्मा, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी  श्री पुनीत रघु हि.पु.से, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी,   श्री  कर्ण सिहं गुलेरिया उ.पुलिस अधीक्षक (मु) मण्डी,  , श्री मदन कान्त, उप.मण्डल पुलिस अधिकारी पधऱ, श्री अनिल पटियाल उ.पुलिस अधीक्षक (एल.आर.) मण्डी,  श्री गुरवचन सिंह उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सुन्दरनगर तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी,  सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 48 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया ।    बैठक में उपस्थित पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना गया  व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया गया।

पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को बनाना सुनिश्चित करें एवं खोज कार्यों (Detection work) में प्रगति करें।

 

नशा के खिलाफ प्रदेश स्तर पर चलाई जा रही मुहिम के अन्तर्गत मण्डी पुलिस द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि वे अपने सगे –सम्बन्धियों एवं बच्चों को जो नशे के  आदी हो चुके हैं, सुधार हेतु नशा निवारण केद्रों  में दाखिल करवायें । इसी मुहिम के तहत निम्नलिखित थानों से नशेडी लोगो को पुलिस के सकारात्मक प्रयास द्वारा नशा निवारण केद्रों में सुधार हुते भेजा गया।

क्रम संख्या पुलिस थाना सुधार हेतु भेजे गए लोगों की संख्या
1.         बल्ह 01
2.         जोगिन्द्रनगर 02
3.         वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर 02
4.         पधर 01
5.         सरकाघाट 01
कुल 07

 

बैठक के दौरान निम्नलिखित निर्देश दिये गयें :-

 

  1. लम्बित शिकायतो का निपटारा शीघ्रातिशिघ्र किया जाए ।
  2. अपराध घटित होने पर तुरन्त प्रतिक्रिया (Quick Respond )करने के लिए आदेश दिये गये ।
  3. लम्बित अभियोगों का निपटारा जल्दी करने के आदेश दिये गये ।
  4. रात्री गस्त को प्रभावी बनाने एवं नीतिगत स्थान(strategic location) पर नाकाबन्दी करने के आदेश दिये गये ।
  5. गैर जमानती वारंटो व जमानती वारंटो का निष्पादन शीघ्रातिशिघ्र किया जाए ।
  6. शराब पीकर गाडी चलाना, गाडी चलाते मोबाईल फोन का प्रयोग, लोक परिवहन वाहन (Public Passenger Vehicle) में चालक द्वाराMusic System Play करना एवं मौबाईल फोन या सह-संबंधित उपकरण का प्रयोग करने के चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकता के आधार पर करना ।
  7. मादक पदार्थो को पकडनें के लिए अच्छे प्रयत्न किये जायें।
  8. खनन अधिनियम का उल्लंग्न करने पर निमयानुसार अभियोग पंजीकृत किया जाए।
  9. लोक अदालत में अधिक से अधिक अभियोगों का निपटारा किया जाए ।

 

बैठक के दौरान अधोहस्ताक्षरी ने जिला के थाना प्रभारियों /पुलिस चौकी प्रभारियों को उद्घोषित अपराधियों को प्राथमिक के आधार पर पकडने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कहा । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की ।

 

 

 

 

CRIME REPORT ON 06 MARCH

  एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 26/2020 दिनांक 05.03.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में उ0नि0 कुलदीप सिंह प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मुकाम थाटी में मे मौजूद थे तो रवि चन्द सुपुत्र श्री मनीराम निवासी थाटी डाकघर कोट तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 149.06 ग्रांम चरस बरामद की । स0उ0नि0 हेमराज  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 44/20 दिनांक 05.03.2020 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0  पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संसार चन्द सुपुत्र श्री केशव राम निवासी बेला डाकघर घमीरा तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.03.2020ऋषु व रोहित ने औंकार का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 मनवीर सिंह न0 922 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लड़भडोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

CRIME REPORT ON 05 MARCH

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

1        अभियोग संख्या 72/2020  दिनांक 05.03.2020 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 नेक राम न0 896 के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि  आज दिनांक 05.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  डडौर  में मौजूद था तो विक्रान्त गुलेरियास सुपुत्र श्री नरेन्द्र सिंह निवासी भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 10.66 ग्रांम हैरोइन बरामद की ।  स0उ0नि0 जय किशन अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 28/2020 दिनांक 05.03.2020 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में  उ0नि0 राकेश चन्द  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  आज दिनांक  05.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बतैल में मौजूद था तो रवि कुमार सुपुत्र स्व0 श्री जय सिंह निवासी कंज्याण डाकघर कोट तहसील घुमारवीं जिला विलासपुर (हि0प्र0) उम्र 25 साल के कब्जा से 7.88 ग्रांम हैरोइन बरामद की । उ0नि0 राकेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 25/20 दिनांक 04.03.2020 अधीन धारा 341, 323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुमित्रा देवी पत्नी श्री शंभू राम निवासी कन्दरोह डाकघर कोठुआ जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत परपंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  03.03.2020 को रसील देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।मु0आ0 संजीव  कुमार न0 889 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सन्धोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

CRIME REPORT ON 04 MARCH

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 71/2020 दिनांक 04.03.2020 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 शेर सिंह अन्वेषणाधिकारी  विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मटोहला में मौजूद था तो सुरेन्द्र कुमार उर्फ किण्डू सुपुत्र श्री सुरजीत सिंह निवासी महोटला डाकघर बाल्ट तहसील वल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 30 साल के कब्जा से 16.53 ग्रांम हैरोइन बरामद की । मुख्य आ0 नेक राम न0 896 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या70/2020 दिनांक 03.03.2020 अधीन धारा 21मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  मु0आ0 नेक राम न0 896 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  03.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  बग्गी रोड पर मौजूद था तो संजीव कुमार  उर्फ संजू  सुपुत्र श्री माघू राम गांव लुहारड़ी डाकघर बग्गी तैहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) व उम्र 26 वर्ष के कब्जा से 6 ग्रांम हैरोइन बरामद की ।स0उप0 नि0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 51/2020 दिनांक 03.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 आलमगिर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  मुंगवाई में मौजूद था तो शरवण लाल सुपुत्र श्री पृथी सुन्दर डाकघर नगंवाई तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3 लीटर अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 आलमगिर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

CRIME REPORT ON 03 MARCH

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या  71/20 दिनांक 2/3/20 अधीन धारा 20  आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द के रुक्का पर  पंजीकृत थाना किय़ा गया कि दिनांक 02.03.20 को  जब यह अन्य पुलिस  कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम मान्थला नजद जागृति  बी0एड़ कालेज के पास मौजूद था तो  श्रीमति सत्या देवी पत्नी श्री हुक्म चन्द निवासी गांव मसवाड़ी डाकघर तल्याहड़ तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) के मकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 96 ग्राम चरस बरामद की  । उ0नि0 राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 68/20 दिनांक 02.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 02.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चण्डयाल में मौजूद था तो रणजीत सिंह सुपुत्र श्री मुन्शी राम निवासी भडयाल डाकघऱ टिक्कर थाना बल्ह  की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 2650 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण करते हैं ।

Regarding FIR Reporting Police Posts of District Mandi

 

पुलिस मुख्यालय शिमला द्वारा इस जिला की निम्नलिखित पुलिस चौकियों को FIR Reporting Police Post अनुमोदित किया गया है । इसका उद्देश्य शिकायतकर्ता को सुगमता प्रदान करना है ।  अब शिकायतकर्ता को FIR  की प्रति पुलिस चौकी में ही प्रदान कर दी जाएगी एवं शिकायतकर्ता को पंजीकृत अभियोग के अन्वेषणाधिकारी का नाम एवं सम्पर्क सुत्र की जानकारी भी पुलिस चौकी में ही प्राप्त हो जाएगी। शिकायतकर्ता को सम्बन्धित थाना में FIR रिपोर्ट करने के लिए नहीं भेजा जाएगा । इस जिला की निम्नलिखित 10 चौकियों द्वारा यह प्रक्रिया शुरु कर दी गई है ।

क्रम संख्या अनुमोदित पुलिस चौकी क्षेत्राधिकार
1. सलापड पुलिस थाना सुन्दरनगर
2. निहरी पुलिस थाना वी.एस.एल कलौनी सुन्दरनगर
3. पांगणा पुलिस थाना करसोग
4. रिवालसर पुलिस थाना बल्ह
5. पण्डोह पुलिस थाना सदर
6. कोटली
7. कमाँद पुलिस थाना पधर
8. बस्सी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर
9. संधोल पुलिस थाना धर्मपुर
10. टिहरा

 

 

 

 

Crime Report on 28 feb

    एन.डी.पी.एस.अधिनियम के मामले

1.     अभियोग संख्या 65/20 दिनाँक 28.02.2020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स.उ.नि. शेर सिंह अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम शौली खड्ड् में था तो  विद्यासागर सपुत्र श्री लेख राम निवासी गाँव छुछल डाकघर रोपा तहसील पधर जिला मण्डी के कब्जा से 484 ग्राम चरस बरामद की । मु.आ. विशाल कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का आगामी अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.     अभियोग संख्या 80/20 दिनाँक 28.02.2020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु.आ. प्रदीप कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बस अड्डा सुन्दरनगर में था तो  नरेन्द्र कुमार सपुत्र श्री नारायण दत्त निवासी गांव देहरडु, डाकघर कपाही, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से  94 ग्राम चरस बरामद की । मु.आ. ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का आगामी अन्वेषण कर रहे हैं।

Crime Report on 27 feb

सार्वजनिक स्थान में बाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 33/20 दिनाँक 26.02.2020 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु.आ. सरोज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर निहरी बाजार में था तो पाया कि सड़क पर ईंटे  फैला रखी था जिससे आम जन को आने-जाने में बाधा आ रही थी । इस अभियोग के अन्तर्गत प्रेम सपुत्र श्री कर्म दास निवासी समलाडा, डाकघर व तहसील निहरी जिला मण्डी के बिरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है । मु.आ. सरोज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का आगामी अन्वेषण कर रहे हैं ।

Crime Report on 25 feb

 

    रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

  1. अभियोग संख्या 20/20 दिनाँक 24.02.2020 अधीन धारा 341,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता केहर सिंह सपुत्र श्री काँसी राम निवासी गाँव व डाकघर कोठुवां, तहसील संधोल जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 24.02.2020 समय करीब 9.30 बजे दिन जब यह अपने खेत में कार्य कर रहा था तो संत राम सपुत्र श्री मंगलू राम, ठाकुर दास सपुत्र श्री मंगलू राम व सरला देवी पत्नी श्री ठाकुर दास निवासी गाँव व डाकघर कोठुवाँ ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की । मु.आ. संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
  2. अभियोग संख्या 60/20 दिनाँक 24.02.2020 अधीन धारा 341,323,504,427 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री तुला राम सपुत्र श्री दया राम निवासी गाँव व डाकघर गूरुकोठा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 24.02.2020 समय करीब 4 बजे शाम जब यह मुकाम लेदा में था तो अनिल कुमार सपुत्र श्री  कांशी राम निवासी लेदा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की । मु.आ. विरेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

पुलिस अधीक्षक,

मण्डी, जिला मण्डी (हि.प्र.)

 

 

 

 

 

 

Crime Report on 24 Feb

 

    एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले

  1. अभियोग संख्या 60/20 दिनाँक 23.02.2020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी टेकचंद अन्वेषणाधिकारी थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । इस अभियोग के अन्तर्गत हरदेव सपुत्र श्री गंगू राम निवासी गांव भेंट डाकघर कमांद कटौला जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 64 ग्राम चरस बरामद की । मु.आ.गुलाब सिहं अन्वेषणाधिकारी थाना सदर इस अभियोग का अगामी अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

  1. अभियोग संख्या 73/20 दिनाँक 23.02.2020 अधीन धारा 21,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स.उ.नि. शेर सिहं अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । इस अभियोग के अन्तर्गत अमन पंवर सपुत्र श्री संजय कुमार निवासी मकान  नं. 292/12 वार्ड नं. 12 तहसील सदर जिला मण्डी व कमल शर्मा सपुत्र श्री हरी प्रसाद शर्मा निवासी पुलघ्राट तहासील सदर जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 61 ग्राम हैरोईन बरामद की । मु.आ.पवन कुमार  अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अगामी अन्वेषण कर रहे हैं ।