CRIME REPORT ON 18 APRIL

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 59/2020 दिनांक 17.04.2020  अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कूट में मौजूद था तो पाया कि काहन सिंह सुपुत्र श्री मोहन सिंह व गुलाब सिंह सुपुत्र श्री मोहन सिंह उपरोक्त दोनां निवासी कूट डाकघर कमांद तहसील सदर जिला मण्डी(हि0प्र0) द्वारा अपनी मलकीयत जमीन 47-8-12 बीघा में अफीम की अबैध खेती की है (कुल 3424 अफीम के पौधे)  ।मु0आ0अमृत लाल न0 413 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कमान्द  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

  • अभियोग संख्या 60/2020 दिनांक 17.04.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में नि0 राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कुटाहर में मौजूद था तो पाया कि मलकीयत जमीन  0-4-5 व 0-15-12 बीघा में अफीम की अबैध खेती की गई  है (कुल 2146 अफीम के पौधे) ।स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 120/20 दिनांक 17.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी उ0नि0 विजय कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.04.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पुरानी मण्डी में मौजूद था तो संजय साहनी सुपुत्र श्री झिमकु सहानी निवासी गांव हरिहरपुर डाकघऱ हरिहरपुर तहसील खजनी जिला गोरखपुर (उतर प्रदेश) के कब्जा से 34,500 मी0लि0 देसी शराब बरामद की। उ0नि0 विजय कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2       अभियोग संख्या  95/2020 दिनांक 17.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.04.2020  को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो दामोदर दास सुपुत्र श्री जीत राम निवासी चाम्बी तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 3750 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 लोकसेवक के आदेश की अवहेलना के मामले

 1     अभियोग संख्या 119/20 दिनांक 17.04.2020  अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  मु0आ0 रविकान्त न0 499 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि गौरव  सुपुत्र श्री पुष्पराज गांव सांबल डाकघर बिजनी तहसील सदर जिला मण्डी उम्र (हि0प्र0) ने चण्डीगढ से अपने गांव सांबल के लिये यात्रा करके कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है। मु0आ0 ईन्द्र देव  ल0 885 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2       अभियोग संख्या 62/20 दिनांक 17.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत किया कि  पवन कुमार सुपुत्र श्री मीणा राम निवासी कटेरी डाकघर बखरोट तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है। स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3        अभियोग संख्या 63/20 दिनांक 17.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 हेतराम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत किया कि  हरीश कुमार सुपुत्र श्री प्रेम लाल निवासी चुराह तहसील करसोग जिला मण्डी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है। स0उ0नि0 हेतराम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4        अभियोग संख्या 64/20 दिनांक 17.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में मु0आ0 गणेश लाल  न0 11 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत किया कि मिथुन सुपुत्र श्री चन्द्रमणी निवासी सरौर  डाकघऱ तत्तापाणी तहसील करसोग जिला मण्डी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है।  मु0आ0 गणेश लाल न0 11 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

CRIME REPORT ON 17 APRIL

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

  • अभियोग संख्या 91/20 दिनांक 16.04.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में उ0नि0 केहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम घरौण में मौजूद था तो पाया कि हरि सिंह सुपुत्र श्री बाला राम निवासी घरौण डाकघर गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) ने अपनी मलकीयती जमीन में अफीम के पौधों (210 अफीम के पौधे) की अबैध खेती करी है ।उ0नि0(प्रो0) उधम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2          अभियोग संख्या 92/20 दिनांक 16.04.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में उ0नि0 (प्रो0) उधम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम घरौण में मौजूद था तो पाया कि कर्म चन्द सुपुत्र श्री बुधी सिंह निवासी घरौण डाकघर गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी ने अपनी मलकीयती जमीन में अफीम के पौधों (220 अफीम के पौधे)की अबैध खेती करी है ।उ0नि0 केहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

3           अभियोग संख्या 94/20 दिनांक 16.04.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स0उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम घरौण में मौजूद था तो पाया कि सन्त राम सुपुत्र श्री वाले राम निवासी घरौण डाकघर गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी ने अपनी मलकीयती जमीन में अफीम के पौधों (185 अफीम के पौधे) की अबैध खेती करी है तथा के पाये गये ।उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 आबकारी अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्य़ा 52/20 दिनांक 17.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  17.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम टिहरा में मौजूद था तो सँजय कुमार सुपुत्र श्री गोबिन्द राम गाँव व डाकघर  टिहरा तह0 धर्मपुर जिला मण्डी के कब्जा से 6 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 लोकसेवक के आदेश की अवहेलना का मामला

अभियोग संख्या 93/20 दिनांक 16.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  मु0आ0 मनवीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना लड़भडोल  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  सिमस में मौजूद था तो पाया कि दुकानदार रजनीश कुमार सुपुत्र श्री प्रताप सिंह निवासी सिमस  डाकघर सिमस तहसील लडभडोल जिला मण्डी ने दुकान को खुला रखकर कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। मु0आ0 मनवीर सिंह न0 922 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लडभडोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

CRIME REPORT ON 16 APRIL

 

  मादक पदार्थ अधिनियम के मामले

1          अभियोग संख्या 116/20 दिनांक 15.04.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 मनोज वालिया प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम भांदल में मौजूद था तो पाया कि शिव राम सुपुत्र स्व0 श्री मोती राम निवासी दियोरी तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0) द्वारा उसकी मलकियत जमीन में अफीम की खेती (868 पौधे अफीम) की गई हैं ।  स0उ0नि0 अनिल कटोच  अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 53/20 दिनांक 15.04.2020 दिनांक 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता पटवारी श्रीमति सीता देवी पटवार सर्किल कथोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह उपमण्डलाधिकारी पधर के पर्यवेक्षण में गस्त पर मुकाम  घनवाग में मौजूद थीं तो मलकीयती जमीन 0-0-5 वीघा में अफीम की खेती (938 अफीम के पौधे)का होना पाया।  स0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

3          अभियोग संख्या 54/20 दिनांक 15.04.2020 दिनांक 18  मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना  पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पटवारी श्रीमति सीता देवी पटवार सर्किल कथोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह उपमण्डलाधिकारी पधर के पर्यवेक्षण में गस्त पर  मुकाम  घनवाग में मौजूद थीं तो  मलकीयती जमीन 0-0-6 वीघा में अफीम की खेती (560 अफीम के पौधे)का होना पाया।  मु0आ0 अजय कुमार न0 48 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4          अभियोग संख्या 55/20 दिनांक 15.04.2020 दिनांक 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना  पधर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता पटवारी श्रीमति सीता देवी पटवार सर्किल कथोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब उपमण्डलाधिकारी पधर के पर्यवेक्षण में  गस्त पर मुकाम चुहल में मौजूद थीं तो  मलकीयती जमीन जमीन में अफीम की अबैध खेती (1020 अफीम के पौधे)का होना पाया। स0उ0नि0 देशराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

 

5           अभियोग संख्या 56/20 दिनांक 15.04.2020 दिनांक 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना  पधर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता पटवारी श्रीमति सीता देवी पटवार सर्किल कथोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब उपमण्डलाधिकारी पधर के पर्यवेक्षण में  गस्त पर मुकाम घनवाग में मौजूद थीं तो मलकीयती जमीन में अफीम की अबैध खेती (1128 अफीम के पौधे) का होना पाया। ।  स0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

6          अभियोग संख्या 57/20 दिनांक 15.04.2020 दिनांक 18  मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना  पधर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता पटवारी रोहित  कुमार पटवार सर्किल रोपा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब  यह गस्त पर मुकाम चुनाहण में मौजूद था तो मलकीयती जमीन में अफीम की अबैध खेती (500 अफीम के पौधे) का होना पाया।मु0आ0 जय सिंह न0 925 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

 

7          अभियोग संख्या 58/20 दिनांक 15.04.2020 दिनांक 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना  पधर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता पटवारी श्रीमति सीता देवी पटवार सर्किल कथोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह उपमण्डलाधिकारी पधर के पर्यवेक्षण में  गस्त पर मुकाम घनवाग में मौजूद थीं तो मलकीयती जमीन 0-0-5 में अफीम की अबैध खेती (454 अफीम के पौधे) का होना पाया। ।स0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 160/2020 दिनांक 15.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 नीलम कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  15.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो गुलाबा राम सुपुत्र श्री काला राम निवासी मकान न0134/4 सलाह डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  5 लीटर अबैध शराब बरामद की ।स0उ0नि0 नीलम कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

लोकसेवक के आदेश की अवहेलना के मामले

1          अभियोग संख्या 52/2020 दिनांक 15.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 अजय कुमार न0 48 अन्वेषणाधिकारी पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 15.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नारला में मौजूद था तो  पाया कि सेल्स मैन विनोद कुमार सुपुत्र श्री परमा राम निवासी भरगौव डाकघर बीरतुंगल तहसील कोटली द्वारा शराब की दुकान खुली रखी गई है  अत उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।मु0आ0 अजय कुमार न0 48 अन्वेषणाधिकारी पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2          अभियोग संख्या 42/20 दिनांक 15.04.2020 अधीन धारा 188,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में  निरीक्षक गोपाल सिंह प्रभारी पुलिस थाना जंजैहली  के  रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  15.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो  रोशन लाल , चत्तर सिंह, खुश्हाल, यशवन्त, मनोज कुमार, जितेन्द्र कुमार, हिमेश व धुमणी उपरोक्त सभी निवासी मझवाड़ डाकघर चियुणीं तहसील थुनाग जिला मण्डी  हि0प्र0 नशा शराब में व विना किसी उचित कारण के घूमते हुये पाये गये उपरोक्त सभी व्यक्तिय़ों ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।निरीक्षक गोपाल सिंह प्रभारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

 

CRIME REPORT ON 13 APRIL

 

 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 151/20 दिनांक 13.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी स0उ0नि0 राजिन्द्रल ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बी0बी0एम0बी0 सलापड़ में मौजूद थे तो जीप न0(एच0पी023बी0-4583) की तलाशी करने पर अनिल कुमार सुपुत्र श्री हरबंस लाल निवासी बरमाणा जिला विलासपुर के कब्जा से  24 बोतले देसी शराब बरामद कीं । स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 49/20 दिनांक 12.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में मु0आ0 देशराज न0 931 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम थाटी नाला में मौजूद था तो नीलम कुमार सुपुत्र श्री शोभाराम निवासी थाटी डाकघर कोट जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 24 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 संजय कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3        अभियोग संख्या 50/20 दिनांक 12.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में मु0आ0  जतिन्द्र सैणी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो पवन कुमार सुपुत्र श्री मणीराम निवासी थाटी डाकघर कोट तहसील धर्मपुर जिला मण्डी के कब्जा से 12 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 संजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4       अभियोग संख्या 51/2020 दिनाँक 12.04.2020 अधीन धारा 39  हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ गश्त पर मुकाम कलखर में मौजूद था तो हेम राज सुपुत्र श्री मोहध्वज निवासी पटडीघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करके उसके कब्जा से 4122 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

 लोकसेवक के आदेश की अवहेलना के मामले

  • अभियोग संख्या 88/20 दिनांक 13.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 चमन लाल 38 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चौतड़ा में मौजूद था तो नीतू कुमार सुपुत्र श्री मुन्शी राम निवासी भडयारा डाकघर चौतड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है। मु0आ0 चमन लाल न0 38 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

 

2      अभियोग संख्या 128/20 दिनांक 13.4.20 अधीन धारा  188,269 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रूक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि   जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सिंध्याणी में मौजूद था तो पाया कि नरेश कुमार सुपुत्र  श्री  बेली राम  निवासी  गांव व डाकघऱ सिध्याणी तहसील बल्ह ने स्टेशनरी की दुकान खुली रखी थी अत उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है।स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3         अभियोग संख्या 129/20 दिनांक 13.4.20 अधीन धारा 188,269भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रूक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  सिंध्याणी में मौजूद था तो पाया कि योग राज सुपुत्र शिव राम निवासी सिध्याणी तहसील बल्ह जिला मण्डी ने दुकान खुली रखी थी अत उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है।स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4        अभियोग संख्या 130/20 दिनांक 13.4.20 अधीन धारा  188,269 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  स0 उ0 नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रूक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि   जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सिंध्याणी में मौजूद था तो पाया कि भुपेन्द्र  कुमार सुपुत्र श्री  चन्द राम निवासी  सिध्याणी तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0)ने दुकान खुली रखी थी अत उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है।स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5       अभियोग संख्या 60/20 दिनांक 12.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में मु0आ0 छज्जू राम न0 60 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि ओम प्रकाश सुपुत्र श्री चौहान सिंह निवासी चामुनाला तहसील करसोग जिला मण्डी विना किसी उचित कारण के घूमता हुआ पाया गया । मु0आ0 छज्जू राम न0 60 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

6    अधीन धारा 63/20 दिनाकं 12.04.2020 अधीन धारा 188,500 भा0द0स0 व अधीन धारा 54 आपदा प्रबन्धन अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि रुपेश भाउ निवासी महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है।  मु0आ0 दिनेश कुमार न0 914 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

CRIME REPORT ON 09 APRIL

 

आबकारी अधिनिमय के मामले

  • अभियोग संख्या 46/20 दिनांक 08.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो नागिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री बद्री दास निवासी चमाह डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 8 बोतलें देसी शराब बरामद कीं। स0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2       अभियोग संख्या 55/20 दिनांक 08.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 8.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गरोडू में मौजूद था तो कमला देवी पत्नी श्री परसराम निवासी गरोडू डाकघर रिस्सा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 7500 मी0 लि0 देसी शराब बरामद की ।स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 लोकसेवक के आदेश की अवहेलना के मामले

1          अभियोग संख्या 45/20 दिनांक 08.04.2020 अधीन धारा 188  भा0द0स0 व अधीन धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.04.2020 को किशन कुमार सुपुत्र श्री स्वारु राम निवासी मटयाण डाकघर पधऱ जिला मण्डी (हि0प्र0) विना किसी उचित कारण के गाडी न0(एच0पी0-5056)सहित घूमता हुआ पाया गया। उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है ।स0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 146/20 दिनांक 08.04.2020 अधीन धारा 188,269,270,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 देवराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम सुन्दरनगर में मौजूद था तो सन्तोष कुमार सुपुत्र श्री गिरधारी लाल निवासी बैहरान डाकघर जांशू तहसील नादौन जिला हमीरपुर व पृथी सिंह सुपुत्र श्री जिया राम निवासी राणा डाकघर रायपुर रानी जिला पंचकूला (हरियाणा) ट्रक न0 (पी0बी065- ए0डी08095) सहित विना अनुमति/कर्फ्यू पास के मण्डी की सीमा मे दाखिल  हुये अत उपरोक्त दोनो व्यक्तिय़ों ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है ।स0उ0नि0 देवराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

3       अभियोग संख्या  60/2020 दिनांक 08.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 व 51 आपदा प्रबन्धन  अधिनियम पुलिस थान  बी0एस0एल0 कलौनी सन्दरनगर में  मु0आ0 दिनेश कुमार न0 914 के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 08.04.2020 को एक मोटरसाईकिल राईडर न0(एच0पी031ए0-9460) विना उचित कारण के घूमता हुआ पाया गया । उपरोक्त मोटरसाईकिल राईडर ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है । मु0आ0 दिनेश कुमार न0 914 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

 

4        अभियोग संख्या 106/2020 दिनांक 09.04.2020 अधीन धारा 188  भा0द0स0 व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में महिला स्वास्थ्य कर्मी श्री मति मन्जू शर्मा पत्नी श्री राजेन्द्र शर्मा निवासी मकान न0 188, लोअर भ्यूली डाकघऱ पुरानी मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.04.2020 को देवी सिंह सुपुत्र श्री ठोला राम गांव कलिहार जिला मण्डी (हि0प्र0) ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है मु0आ0 टेक चंद न0 03 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

CRIME REPORT ON 08 APRIL

 

 लोकसेवक के आदेश की अवहेलना का मामला

अभियोग संख्या 44/20 दिनांक 07.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 देशराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था  तो  हीरालाल सुपुत्र श्री टेकचन्द निवासी पाखरी डाकघर टाण्डू तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0अपनी कार न0(एच0पी033डी0-7465) के साथ के साथ विना उचित कारण के घूमता हुआ पाया गया अत उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 देशराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 आबकारी अधिनियम का मामला

1          अभियोग संख्या 45/2020 दिनांक 07.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 07.04.0202 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम केलोधार में मौजूद था तो तारा चन्द सुपत्र श्री जगत राम गांव थरजूण डाकघऱ केलोधार तहसील चच्योट जिला मण्डी( हि0प्र0) के कब्जा से 48 बोतलें देसी शराब व 12 बोतलें बीयर बरामद कीं। स0उ0नि0 ओम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

2          अभियोग संख्या 123/20 दिनांक 08.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई- II मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  भौर में मौजूद था तो कृष्ण सुपुत्र श्री मनी राम गांव ढाबण डाकघर ढाबण तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 22 बोतलें देसी शराब व 8 लीटर अबैध शराब बरामद की। स0उ0नि0 बालक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3          अभियोग संख्या 124/20 दिनांक 08.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 विरेन्द्र कुमार  न0 858 के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पलाही में मौजूद था तो लेखराज सुपुत्र श्री मुनी लाल निवासी मैरामसीत तहसील   बल्ह जिला मण्डी  की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 4 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0  मुन्शी राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे ह

 

4          अभियोग संख्या 125/20 दिनांक 08.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  उ0नि0 मनोज कुमार  प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढावण में मौजूद था तो कृष्णा देवी पत्नी श्री भूप सिंह निवासी ढाबण तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  20 बोतलें  अग्रेजी शराब  की बरामद की। स0उ0नि0 जय कृष्ण अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

CRIME REPORT ON 07 APRIL

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 134/20 दिनांक 06.04.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  सुन्दरनगर बाजार में मौजूद था तो  राम लाल सुपुत्र श्री मनबहादुर निवासी चौकी धोवी डाकघर पीयूड तहसील कुल्लू जिला कुल्लू के कब्जा से 27.97 ग्रांम चरस बरामद की । मु0आ0 पवन कुमार न0 52 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभिय़ोग संख्या 141/20 दिनांक 06.4.2020अधीन धारा39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम टिक्कर में मौजूद था तो डण्डू राम सुपुत्र श्री लाल राम निवासी ज्योर डाकघर ब्याला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 7 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की । स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 लोकसेवक के आदेश की अवहेलना के मामले

1         अभियोग संख्या 135/20 दिनांक 06.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता आशा बर्कर श्री मति अन्जना देवी पत्नी श्री लेख राम निवासी डूगराई डाकघर कनैड जिला मण्डी (हि0प्र0)की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि याकूब सुपुत्र श्री सबदार अली निवासी डूगराईं डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी नें कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है । उ0नि0 सन्तोष राज  अतिरिक्त प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

2          अभियोग संख्या 136/20 दिनांक 06.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता आशा बर्कर श्री मति अन्जना देवी पत्नी श्री लेख राम निवासी डूगराई डाकघर कनैड जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि ईशमेल  सुपुत्र  हाजी तुफैल निवासी डूगराई डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है । स0उ0नि0 देवराज  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

3          अभियोग संख्या 137/20 दिनांक 06.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता आशा बर्कर श्री मति अन्जना देवी पत्नी श्री लेख राम निवासी डूगराई डाकघर कनैड जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि हूसैन अहमद सुपुत्र  सफी अहमद निवासी डूगराई डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है । स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

4          अभियोग संख्या 138/20 दिनांक 06.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता आशा बर्कर श्री मति अन्जना देवी पत्नी श्री लेख राम निवासी डूगराई डाकघर कनैड जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  मुमताज सुपुत्र  सरीफ मोहम्मद निवासी डूगराई डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है । स0उ0नि0 देवराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

5          अभियोग संख्या139/20 दिनांक 06.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रवीन बीबी पत्नी श्री मोहम्मद सोयब निवासी डीनक डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी(हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि इसलाम सुपुत्र तलीब निवासी डीनक डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 राकेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

6          अभियोग संख्या 140/20 दिनांक 06.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता आशा बर्कर श्री मति अन्जना देवी पत्नी श्री लेख राम निवासी डूगराई डाकघर कनैड जिला मण्डी (हि0प्र0)की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि ईशमिल सुपुत्र हाजी गुलाम निवासी डूगराई डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0)ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है ।मु0आ0 हरीश कुमार न079अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

7          अभियोग संख्या 142/20 दिनाकं 06.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, नागरिक अस्पताल सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि अशलम खान सुपुत्र श्री अब्दुल्ला खान हाउस न0141/08 अम्बेदकर नगर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी नें ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है मु0आ0 ललित कुमार न0 900 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

8          अभियोग संख्या47/20 दिनांक 06.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बतैल में मौजूद था तो डिम्पंल सुपुत्र श्री  देश राज निवासी गांव वतैल डाकघऱ भाम्वला जिला मण्डी को शराब खरीदते हुये व  सैल्स मैन ओकांर सिह सुपुत्र श्री सरन दास निवासी गाँव बैदी डाकघर बग्डी  तहसील जिला काँगडा हाल सेल्ज मैन ठेका शराव वतैल को शराब बेचते हुये पाया। उपरोक्त दोनो व्यक्तियों ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।   

9          अभियोग संख्या 81/20 दिनांक 06.04.2020 अधीन धारा 188, 341,323,324,147,149,504 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अशोक कुमार सुपुत्र श्री रीडकू राम निवासी मछेहड़ डाकघर एहजू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.04.2020 को हरि सिंह, प्य़ार चन्द, सन्तोष कुमार, अर्चना देवी, सुमन लता ने शिकायतकर्ता की पत्नी का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट तथा उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है । मु0आ0 चमन लाल न0 38 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

10        अभिय़ोग संख्या 105/20 दिनांक 06.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 सचिन कुमार न0 887अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  06.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बनौग में मौजूद था तो पाया कि प्रशांत शर्मा सुपुत्र श्री पृथ्वी चन्द शर्मा गांव कोहन डाकघऱ सज्याओ पिपलु तहसील धर्मपुर, आचल भारद्वाज सुपुत्र श्री ज्ञान चंद गांव कोहन डाकघर सज्याओ पिपलु तहसील धर्मपुर जिला मण्डी, अमन शर्मा सुपुत्र श्री ओंकार शर्मा गांव कोहन डाकघर सज्याओ पिपलु तहसील धर्मपुर जिला मण्डी व शीतल शर्मा सुपुत्र श्री सुभाष शर्मा गांव कोहन डाकघर सज्याओ पिपलु तहसील धर्मपुर जिला मण्डी को दो मोटरसाईकिलो पर विना उचित कारण घूमते हुये पाया उपरोक्त चारों ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है ।मु0आ0 सचिन कुमार न0 887 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

CRIME REPORT ON 04 APRIL

 

 लोक-सेवक के आदेश की अवहेलना के मामले

1          अभियोग संख्या 119/20 दिनांक 03.04.2020 अधीन धारा 188,269 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 03.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मुन्दडू में मौजूद था तो पाया कि अनीता देवी पत्नी श्री दलीप सिंह गांव मुन्दड़ू डाकघर ट्रोह तहसील बल्ह जिला मण्डी किरयाने की दुकान खोलकर सामान बेच रहीथी,जबकि दुकान को खोलने का समय प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गय़ा है अत उपरोक्त महिला ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस 0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । स0उ0नि0 लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2          अभियोग संख्या 75/20 दिनांक 03.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि मुमताज अहमद निवासी डुगराईं डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी, हसीन अहमद निवासी डुगराईं डाकघऱ कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी , जाकिर निवासी हाउस न0 89/12 राम नगर अप्पर मंगवाईं नजद वाटर टैंक जिला मण्डी व याकूब निवासी नगवाईं तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0)  उपरोक्त सभी ने निजामुदीन(दिल्ली) में तबलिगी जमात के मरकज में भाग लिया था, परन्तु वापिस आने पर अपनी उपस्थिति के वारें में प्रशासन को सूचित न किया।अत उपरोक्त चारों व्यक्तियों ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।  मु0आ0 यशपाल  न0 14 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3          अभियोग संख्या 76/20 दिनांक 03.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  मु0आ0 बलराज न0 544 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 03.04.2020 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो पाया कि नारायण दास सुपुत्र श्री शिवदास निवासी बालीचौकी अन्य पांच व्यक्तिय़ों के साथ घर-निर्माण का कार्य कर रहा था  अतएव उपरोक्त

व्यक्तियों ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।  मु0आ0 बलराज न0 544 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे है।

 

4          अभियोग संख्या 124/20 दिनांक 03.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी में  मुख्य चिकित्सा अधिकारी मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि  मुमताज अहमद निवासी डुगराई डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने निजामुदीन(दिल्ली) में तबलिगी जमात के मरकज में भाग लिया था, परन्तु वापिस आने पर अपनी उपस्थिति के वारें में प्रशासन को सूचना न देकर प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया तथा उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। मु0आ0 हरीश कुमार न079 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

5          अभियोग संख्या 126 /20 दिनांक 03.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि हसीन अहमद निवासी डुगराई डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने निजामुदीन(दिल्ली) में तबलिगी जमात के मरकज में भाग लिया था, परन्तु वापिस आने पर अपनी उपस्थिति के वारें में प्रशासन को सूचना न देकर प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया तथा उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। मु0आ0 पवन कुमार न0 52 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

CRIME REPORT ON 02 APRIL

 

 

 लोकसेवक के आदेश की अवहेलना के मामले :-

1        अभियोग संख्या 72/2020 दिनांक 01.04.2020 अधीन धारा  269,188 भा0द0स0 , अधीन धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम व अधीन धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मँण्डी स0उ0नि0 नीरथ सिहं अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त मुकान नेचर पार्क झीडी में मौजूद था तो   सोहेल कोहल सुपुत्र श्री राजिन्द्र कुमार कोहल निवासी हाउस न0 87 हाउसिंग बोर्ड कलौनी देवता ग्राउंड बजौरा डाकघर बजौरा तहसील भुंतर जिला कुल्लू को स्कूटी सहित घूमते हुये पाया, उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0  नीरत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 73/2020 दिनांक 01.04.2020 अधीन धारा 269,188 भा0द0स0 पुलिस थाना औट  जिला मँण्डी मु0आ0 मनोज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त मुकाम पनारसा में मौजूद था तो  योगराज सुपुत्र श्री तीहल दास निवासी धमसेहड़ वालीचौकी को विना किसी उचित कारण के घूमते हुये पाया,उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।मु0आ0 मनोज कुमार न0 862 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

3          अभियोग संख्या 42/2020 दिनांक 01.04.2020 अधीन धारा  269,188,34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर में स0उ0नि0 नरेन्द्र अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो  चैन राम  सुपुत्र स्व0 श्री चेत राम निवासी पधर व दुनीचन्द सुपुत्र श्री भुले राम निवासी पधर को विना किसी उचित कारण के घूमते हुये पाया,उपरोक्त व्यक्तियों ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।स0उ0नि0 नरेन्द्र  सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

4          अभियोग संख्या 43/2020 दिनांक 01.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर  मु0आ0  अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो उन्होने नागेन्द्र पाल सुपुत्र श्री सेवक राम निवासी नारला तहसील पधऱ को विना किसी उचित कारण के घूमते हुये पाया,उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। मु0आ0  अजय कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5          अभियोग संख्या 121 /2020 दिनांक 01.04.2020 अधीन धारा 188, 269 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 देवराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो शुभम सुपुत्र श्री नरेश कुमार निवासी सुन्दरनगर जिला मण्डी को विना किसी उचित कारण के घूमते हुये पाया  उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। स0उ0नि0 देवराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

6          अभियोग संख्या 122/2020 दिनांक 01.04.2020 अधीन धारा 188, 269भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो  रमेश कुमार सुपुत्र श्री जगदीश कुमार निवासी भोजपुर सुन्दरनगर जिला मण्डी को विना किसी उचित कारण के घूमते हुये पाया  उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।मु0आ0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

7          अभियोग संख्या 123/2020 दिनांक 01.04.2020 अधीन धारा 188,269 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री नितिश सैनी वर्तमान पत्रकार पंजाब केसरी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 240.03.2020 को  सिनेमा चौक के पास वाईन सेल्स मैन ने शराब की सेल करके कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

8          अभियोग संख्या 37 /2020 दिनांक 01.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 व अधीन धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में मु0आ0 लोकेन्द्र  सिंह न0 863 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक  01.04.2020  मनीश कुमार सुपुत्र श्री हेमराज निवासी जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी को विना किसी उचित कारण के घुमते हुये पाया उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।मु0आ0 लोकेन्द्र  सिंह न0 863 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

9          अभियोग संख्या 100 /2020 दिनांक 01.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 बृज-भूषण प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 01.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  हारट में मौजूद था तो भुरी सिंह सुपुत्र श्री गोविन्द राम गांव बलाहर डाकघर कोटली जिला मण्डी को गाडी सहित विना किसी उचित कारण के घूमते हुये पाया उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है।स0उ0नि0 बृज-भूषण प्रभारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

CRIME REPORT ON 28 MARCH

 

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 107/2020 दिनांक 27.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सेरी में मौजूद था तो हुक्म चन्द सुपुत्र श्री सुखराम निवासी सेरी डाकघर चनाहण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 के किराये की कमरा की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  180 बोतलें अग्रंजी शराब की बरामद कीं । निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2       अभियोग संख्या 106/2020 दिनांक 27.03.2020 अधीन धारा 39हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह  उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो भूपेन्द्र कुमार  सुपुत्र श्री हुक्म चन्द निवासी  गांव मधोग डाकघर सुराह तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 12 बोतलें अग्रेजी शराब व 5बोतलें देसी शराब की बरामद कीं।  उ0नि0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3       अभियोग संख्या 113/2020 दिनांक 27.03.2020 अधीन धारा 39हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 नीलम कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.03.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भरज्वाणु में मौजूद था तो कमला देवी पत्नी स्व0 श्री निक्का राम निवासी भरज्वाणु तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  के कब्जा से  570 मि0ली0 अबैध शराब बरामद कीं। । स0उ0नि0 नीलम कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

लोकसेवक के आदेश की अवहेलना का मामला

अभियोग संख्या 33/2020 दिनांक 27.03.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में  मु0आ0 लोकेन्द्र  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी व गश्त पर था तो देवेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री नारायण सिंह निवासी जंजैहली जिला मण्डी के खिलाफ पंजीकृत थाना किया गया क्योकि उपरोक्त व्यक्ति द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसुचना की उल्लंन्ना की है।  मु0आ0  लोकेन्द्र  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।