CRIME REPORT ON 10 NOV.

 

वृद्व महिला के साथ दुर्व्यवहार  का मामला

अभियोग संख्या 184/19 दिनांक 09.11.19 अधीन धारा 147,149,452,435, 355,427 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अजय कुमार सुपुत्र श्री विधि सिंह निवासी कोट-मसन्दा डाकघर भरेड़ी तहसील भोरंज जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.11.19 को बडा समाहल के ग्रामीणों ने शिकायतकर्ता की सासु माँ के घर में घुस कर उसके साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की । उपरोक्त मामले  में अभी तक कुल 21 (14 पुरुष व 7 महिला)  लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है । उ0नि0राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 183/19 दिनांक  09.11.19 अधीन धारा  20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  मु0आ0 विजय कुमार न0 866 अन्वेषणाधिकारी  विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 09.11.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जमसाई में मौजूद था तो सुरेन्द्र पाल उर्फ कालू सुपुत्र श्री हेमराज निवासी बाग  डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 51.18 ग्रांम चरस बरामद की । स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 307/19 दिनांक 09/11/19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्ड़ी में उप0नि0 सन्तोष राज प्रभारी शहरी चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  कि जब .यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  टारना  रोड़ पर मौजूद था तो सुखदेव पुत्र श्री  शेर सिह  निवासी  गदियाहड़  गैहरा तहसील  व थाना सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  2000 मी0लि0 अवैध शराब बरामद की। उप0नि0 सन्तोष राज प्रभारी  पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । .

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

 अभियोग संख्या 173/19 दिनांक 09.11.19 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0 स0 पुलिस थाना  करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  दिनेश कुमार निवासी सदोती डाकघर चुराह तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि श्याम लाल व वोध राज ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 रणजीत सिंह न0 71 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान 

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  205 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  32,रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत 11 चालान व 1100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 4500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                                          

 

Crime Report on 7 Nov

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 139/19 दिनांक 06.11.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में उ0नि0 प्रकाश चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.11.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ जनाला में मौजूद था तो  श्रीमति कौश्लाया देवी पत्नी श्री  चमन लाल निवासी गुरुद्वारा डाकघर सैंज तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 350 मी0ली0 देसी शराब बरामद की । उ0नि0 प्रकाश चन्द प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

अभियोग संख्या 305/19 दिनांक 06.11.19 अधीन धारा 174(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 ओम प्रकाश  प्रभारी पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.11.19 को  उन्होने उद्वघोषित अपराधी कर्मजीत सिंह पुत्र श्री रत्न सिंह निवासी वार्ड न0 13 दोराह डाकघर दोराह तहसील पायल थाना दोराह जिला लुधियाना (पंजाब) को  स्थान दोराह ( पंजाब) से  गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 167/14 दिनांक 12.07.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में वांछित था तथा माननीय अदालत जे0एम0आई0सी0-III मण्डी द्वारा दिनांक13.11.18 को उद्वघोषित अपराघी करार दिया गया था। स0उ0 नि0 हरीष चन्द अन्वेष्णाधिकारी  पुलिस थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकमार्ग में वाधा डालने का मामला

 

अभियोग संख्या 331/19 दिनांक 06.11.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  महिला आरक्षी सरला देवी न0 796 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.11.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  काण्डी में मौजूद था तो  पाया कि लालता प्रसाद सुपुत्र श्री  सोहन लाल गांव विक्रमपुरा डाकघर कुलछा तहसील मोहगंज थाना साहली जिला बरेली राज्य उतर प्रदेश ने सड़क के साथ ही रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । महिला आरक्षी सरला देवी न0 796 पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 121/19 दिनांक 07.11.19 अधीन धारा 451, 341,323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अमर सिंह सुपुत्र श्री गिरधारी लाल निवासी सजौंण डाकघर कुन्नू तहसील पधऱ जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.11.19 को  दौलत राम, पवन कुमार ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 राजिन्द्र कुमार न0 51 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 355 चालान व उल्लनकर्ताओं से  64000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व उल्लंऩकर्ताओं से  300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 800/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

Crime Report on 6 Nov

Image

 

मारपीट एवं जान से मारने की धमकी का मामला :-

अभियोग संख्या 32619 दिनाँक 05.11.2019 अधीन धारा341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत       थाना बल्ह में शिकायतकर्ता श्रीमती हुक्मु देवी पत्नी श्री परम देव गांव चवाड़ी डाकघर राजगढ़ तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 05.11.2019 समय 2.15 बजे    दिन देशमित्र सपुत्र श्री शिव राम गांव चवाड़ी डाकघर राजगढ़ तहसील बल्ह जिला मण्डी व उसकी   पत्नी ने जमीनी विवाद के चलते शिकायतकर्ता के साथ मारपीट व गालीगलौच की । मु. आ.ठाकर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैँ।

 

नोट:-

युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचने के लिए एवं जागरुक करने के लिए जिला पुलिस मण्डी द्वारा    एक विशेष अभियान चलाया जा रहा जिसके अन्तर्गत आमजन को Drug Free Himachal App       डाउनलोड करने के लिए मण्डी पुलिस द्वारा प्रेरित किया जा रहा है ताकि लोग ऐसे नशा तस्करों की       जानकारी Android Application के माध्यम से पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुँचाये जो नशे का       अबैध कारोबार करते  हैं । (फोटो संलग्न है)

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 275  व  उल्लंघनकर्ताओं से       46,700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 13 चालान व 1300/- जुर्माना बसूल  किया  है ।

 

Crime Report on 5 Nov

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला :-

अभियोग संख्या 105/19 दिनाँक 04.11.2019 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत       थाना जंजैहली  में उ.नि./प्रभारी थाना मनोज कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसमें एक गुप्त सूचना के आधार पर गोकल सपुत्र श्री स्वारु राम निवासी धनोच, डाकघर शिकावरी तहसील    थुनाग जिला मण्डी के कब्जा से 1 किलो 18 ग्राम चरस बरामद की । स.उ.नि. मोहन जोशी     अन्वेषणाधिकारी थाना जंजैहली इस   अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं कल्याण व अपराध समीक्षा बैठक :-

आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं कल्याण व अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाईन मण्डी में श्री गुरदेव शर्मा, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी  श्री पुनीत रघु हि.पु.से, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री मदन कान्त शर्मा उप.मण्डल पुलिस अधिकारी पधर, श्री अरुण मोदी उप.मण्डल पुलिस अधिकारी करसोग, श्री गुरवचन सिंह उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सुन्दरनगर तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी,  सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 60  पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया ।

 

बैठक के आरम्भ में   पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया ।  पुलिस अधीक्षक मण्डी ने इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को बनाना सुनिश्चित करें।  पुलिस अधीक्षक मण्डी  ने सभी पर्यावेक्षक अधिकारियों व थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को महिलाओं के प्रति संवेदनशील/उचित व्यवहार करने के लिए जरुरी दिशा-निर्देश दिए, व अधीनस्थों तक यह संदेश पहुंचाने के लिए भी प्रेरित किया ताकि मण्डी पुलिस लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर सके इसके साथ निम्नलिखित निर्देश भी दिये:-

  • नशा निवारण समितियों का गठन पंचायत स्तर व वार्ड स्तर पर किया जाए अधिक से अधिक लोगों की इसमें भागीदारी सुनिश्चित की जाये।
  • एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अन्तर्गत एक विशेष अभियान जिला में 15 नबम्बर से 15 दिसम्बर 2019 तक चलाया जाए ।
  • स्नात्तक आरक्षियों द्वारा दिये गये अभियोंगों की समीक्षा की तथा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि पुलिस महानिदेशक के आदेशों का पालन करते हुये  स्नात्तक आरक्षियों को ज्यादा से ज्यादा अभियोंग पंजीकृत करने के लिये  प्रेरित करें ।
  • एन0डी0पी0एस0 एक्ट में ज्यादा से ज्यादा अभियोग पंजीकृत किये जायें ।
  • ई-चालानिंग के अन्तर्गत वाहनों के अधिक से अधिक चालान किये जायें ।
  • लम्बित अभियोंगों का निपटारा शीघ्र -अति -शीघ्र किया जाये ।
  • खनन अधिनियम का उल्लंग्न करने पर निमयानुसार अभियोग पंजीकृत किया जाए।
  • बैठक के दौरान अधोहस्ताक्षरी ने जिला के थाना प्रभारियों /पुलिस चौकी प्रभारियों को उद्घोषित अपराधियों को प्राथमिक के आधार पर पकडने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कहा । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की ।

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 262  व  उल्लंघनकर्ताओं से       55,700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 15 चालान व 1500/- जुर्माना, तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 400 रुपये जुर्माना बसूल  किया  है ।

Crime Report 04 Nov

सार्वजनिक मार्ग में बाधा उत्नन्न करने का मामला :-

अभियोग संख्या 135/19 दिनाँक 04.11.2019 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत थाना    वी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर  में  मु.आ. सरोज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी के   रुक्क पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 04.11.2019 समय 11.30 बजे प्रात:  जब यह अन्य पुलिस    कर्मचारियों के साथ गस्त पर निहरी बाजार में था तो पाया कि सडक पर भवन निर्माण की सामग्री    पडी थी, जिससे मार्ग पर आने-जाने वालों के लिए बाधा उत्पन्न हो रही थी । इस सन्दर्भ में लल्जा   देवी पत्नी श्री चेत राम निवासी निहांडी डाकघर व तहसील निहरी जिला मण्डी हि.प्र.  के खिलाफ उपरोक्त अभियोग पंजीकृत हुआ है  । मु.आ. सरोज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी इस   अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

रास्ता रोकर मारपीट करने का मामला:-

अभियोग संख्या 196/19 दिनाँक 03.11.2019 अधीन धारा 341,323,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत   थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता श्री प्यार सिहं सपुत्र स्व. लाला राम निवासी गाँव खडीहार चाम्ब,       डाकघर थारा, तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत की शिकायत पर पंजीकृत थाना   हुआ कि दिनाँक 03.11.2019 जब यह दुकान से घर आ रहा था तो रास्ते में मुल राज से बातें कर     रहा था तो विमला देवी पत्नी श्री अमीं  चन्द व सरीता देवी पत्नी श्री चन्द्र मणी व विमला देवी के      पुत्र ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोकर मारपीट की  । मु.आ.कमलेश कुमार अन्वेषणाधिकारी      पुलिस चौकी बस्सी  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 187  व  उल्लंघनकर्ताओं से       28,400/- रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 100/- जुर्माना       बसूल  किया  है ।

 

Crime Report on 2 Nov

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 298/19 दिनांक 01.11.19 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चेत राम निवासी घरवाण डाकघर कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 01.11.19 को सोनू पुत्र रवि सिंह निवासी गांव व डाकघर लागधार तहसील कोटली ने अपने  दो दोस्तों  के साथ शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0बृज भुषण  पुलिस चौकी कोटली  द्वारा अमल में लाई जा रही है मुकदमा में अन्वेषण जारी है ।

 

2          अभियोग संख्या 139/19दिनांक 01.11.19अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति दलुम्मी देवी पत्नी श्री सुहडू राम गांव वडोई डा0 पौण्टा त0 सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि कलाशी देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 बृज लाल अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 275 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  44,700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

CRIME REPORT ON 01 NOV.

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 01.11.19

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 120/19 दिनांक 31.10.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना  पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमांद के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  31.10.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नवलाय में मौजूद था तो कर्म सिंह सुपुत्र श्री तुलसी राम निवासी नवलाय डाकघर कमांद तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से  5000 मी0 लि0 अबैध शराब बरामद की। स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमांद मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1          अभियोग संख्या 302/19 दिनांक 31.10.19 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दलिप कुमार सुपुत्र श्री सन्त राम निवासी  छजवार डाकघर मलोह तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि किशन कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 हरीश  कुमार न0 79 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2       अभियोग संख्या 103/19 दिनांक 31.10.19 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति नारकली पत्नी श्री कर्म सिंह निवासी थाच डाकघर खुनाची तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  धनश्याम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।  मु0आ0 तरुण कुमार न0 923  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3       अभियोग संख्या 181/19 दिनांक 31.10.19 अधीन धारा 341, 323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति फूलां देवी पत्नी श्री अमर सिंह पटियाल निवासी रसवान डाकघर सुरजपुरबाडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि संजू व संकुन्तला ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  उ0नि0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

        मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 161 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  32,600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है।

 

 

                                                                                                         पुलिस अधीक्षक

                                                                                                          मण्डी जिला मण्डी

 

CRIME REPORT ON 30 OCT.

 

 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 137/19 दिनांक 29.10.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनिमय पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.10.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम खकदुही में मौजूद था तो जोगिन्द्र सिंह सुपुत्र श्री बंसी राम निवासी खकदूही डाकघर बछवान तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  9 बोतलें देसी शराब व 8 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद की । निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या101/19 दिनांक 29.10.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में स0उ0नि0 ओंम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ दिनांक 29.10.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो फतह राम सुपुत्र श्री परमानन्द निवासी गोहर तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 750 मी0लि0 देसी शराब बरामद की। स0उ0नि0 ओम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3         अभियोग संख्या 301/19 दिनांक 29.10.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.10.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कनैड में मौजूद था तो तेलू राम सुपुत्र श्री गंगा राम निवासी भरद्वाण डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  2000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की ।स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1    अभियोग संख्या 293/19 दिनांक 29.10.19 अधीन धारा 451,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दया राम सुपुत्र श्री हीरालाल निवासी कुशमल डाकघर सलेतर तहसील कोटली जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.10.19 को दुर्गादत्त सुपुत्र श्री गंगा राम निवासी कुशमल डाकघर सलेतर तहसील कोटली जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता का साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 बृजभूषण प्रभारी पुलिस चौकी कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2     अभियोग संख्या 300/19 दिनांक 29.10.19 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हुक्म चन्द सुपुत्र श्री दलीप सिंह निवासी खण्डयाह डाकघर साई तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.10.19 को प्रेम दास व यशपाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3    अभियोग संख्या 118/19 दिनांक 30.10.19 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नीलमा देवी पत्नी श्री रति राम निवासी धग्याण डाकघर सुधार तहसील पधर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.10.19 को प्रेम लाल सुपुत्र श्री साजू राम निवासी धग्याण डाकघर पधर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 राजिन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

          मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 214 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 36,400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत 7 चालान व  700/-रुपयेजुर्माना बसूल किया तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                        पुलिस अधीक्षक

                                                                                                    मण्डी जिला मण्डी

 

 

CRIME REPORT ON 29 OCT.

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 145/19 दिनांक 28.0.19 अधीन धारा 341, 323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मालतू देवी पत्नी श्री तारा चन्द निवासी तपानली डाकघर गाडागुसैणी तहसील वालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.10.19 को परमदेव सुपुत्र श्री पोशराज निवासी धाननू धार जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । आ0 रमेश कुमार पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2       अभियोग संख्या 298/19 दिनांक 28.10.19 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बलदेव चन्द सुपुत्र श्री जीवन लाल निवासी तरोट डाकघऱ कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.10.19 को अजय कुमार निवासी तरोट ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । आ0 अनुज कुमार पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 172/19 दिनांक 28.10.19 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विनोद पराशर सुपुत्र श्री शम्भू राम निवासी चसवाल डाकघर सज्याओ-पिपलू तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.10.19 को  सुखदेव व विजय ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । उ0नि0 कुलदीप सिंह  प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4        अभियोग संख्या 133/19 दिनांक 28.10.19 अधीन धारा 451, 323,504, 506 भा0द0स0  पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति लता देवी पत्नी श्री सोहन सिंह निवासी महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.10.19 को राणू ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के बेटे सौरभ के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5       अभियोग संख्या 194/19 दिनांक 28.10.19 अधीन धारा 341,323,504,506 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चमारू राम सुपुत्र स्व0 श्री लेहणू राम निवासी लोहर जोल डाकघर व तहसील लडभडोल जिला मण्डी(हि0प्र0)की शिकायत पर पंजीकृतथाना हुआ कि दिनांक  28.10.19 को सूरजभान, सन्त राम व मेघ सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 होशियार सिंह न0 873 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लडभडोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 182 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 43,600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत 7 चालान व 700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

CRIME REPORT ON 28 OCT.

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1          अभियोग संख्या 175/19 दिनांक 27.10.19 अधीन धारा 341, 323, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अश्वनि कुमार सुपुत्र श्री अमर सिंह निवासी धार जोल डाकघर ब्रांडता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.10.19 को  कांशी राम, समीर कुमार व सोमकृष्ण ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 राजिन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 176/19 दिनांक 27.10.19 अधीन धारा 341,323,506,447 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कांशी राम सुपुत्र श्री परस राम निवासी धार डाकघर जोली डाकघऱ ब्रांडता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.10.19 को अश्वनि कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।उ0नि0 राज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

3          अभियोग संख्या 169/19 दिनांक 27.10.19 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री तिलकराज सुपुत्र श्री नागेश्वर दत्त निवासी करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.10.19 को कैंची मोड़ के पास एक दुकानदार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 हंसराज न0 761 अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4          अभियोग संख्या 192/19 दिनांक 27.10.19 अधीन धारा 451,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मीरा देवी पत्नी श्री सुरेश कुमार निवासी लांगणां तहसील जोगिद्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.10.19 को  पवना देवी, पुर्ण चन्द, पिंक्की देवी  ने शिकायतकर्ता के निर्माणाधीन घर में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के कार्य को रोककर उसक साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 कमलेश कुमार न0 531 अन्वेषणाधिकारी  पुलिस चौकी  लडभडोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5          अभियोग संख्या 295/19 दिनांक 27.01.19 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दीप कुमार सुपुत्र श्री लक्ष्मण दास निवासी भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.10.19 को रघुपति  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

      मण्डी पुलिस ने  पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  52 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 7000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है