CRIME REPORT ON 26 OCT.

 

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 174/2020 दिनांक 26.010.2020 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला में उ0नि0 मनोज वालिया प्रभारी विशेष अन्वेषण ईकाइ मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम महादेव में मौजूद था तो  एक व्यक्ति के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 1.32 ग्राम हैरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 286/2020 दिनांक 26.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनिमय पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  उ0नि0 विजय कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 26.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम सैण-मुहल्ला में मौजूद था तो एक व्यक्ति के कब्जा से  10 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोकककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 379/2020 दिनांक 26.10.2020 अधीन धारा 341,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक25.10.2020 को जब जब शिकाय़तकर्ता अपने घर आ रहा था तो एक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ गाली गलौच किया तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2       अभियोग संख्या 173/2020 दिनांक 25.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.10.2020 को तीन व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

 

CRIME REPORT ON 24 OCT.

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के  मामले

  • अभियोग संख्या 171/2020 दिनांक 23.10.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थानाबी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.10.2020 को शिकायतकर्ता के गांव के ही एक व्यक्ति ने ही शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

  • अभियोग संख्या 174/2020 दिनांक 23.10.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.10.2020 को एक व्यक्ति  ने शिकायतकर्ता का रास्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सडक दुर्घटना  के मामले

1        अभियोग संख्या 392/2020 दिनांक 23.10.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकाय़त पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.10.2020 को जब यह बी0बी0एम0बी0 नहर के पास मौजूद था तो एक कार होटल शीश महल की ओर से तेज रफ्तारी से आई और बस स्टैँण्ड सुन्दरनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस कारण कार चालक को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 185/2020 दिनांक 24.10.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  23.10.2020 को जब शिकायतकर्ता अपने मोटरसाईकिल न0 पर पैट्रोल पम्प पर गया था। जब यह सनारली के पास पहुंचा तो  एक जीप न0( एच0पी0 31-9765) विपरीत दिशा से आई और शिकायतकर्ता के मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी । जिस कारण उसे चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 लोकमार्ग में वाधा डालने के मामले

1        अभियोग संख्या 284/2020 दिनांक 23.10.2020 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना  सदर जिला मण्डी में आ0 रविन्द्र सिंह न0 742  पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  विन्द्रावणी में मौजूद था तो पाया कि  एक व्यक्ति सडक ने सडक के साथ ही रेहडी लगा रखी थी जिस कारण यातायात व आम लोगों को आने जाने में वाधा उत्पन्न हो रही थी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा  रही है ।

2       अभियोग संख्या 285/2020 दिनांक 23.10.2020  अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना  सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 बृज-भूषण प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम धरवाहण में मौजूद था तो  पाया कि  एक व्यक्ति ने कबाड का ढेर सडक के साथ ही लगा रखा था जिस कारण पैदल आने जाने वालों व यातायात मे  वाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 विश्वास आपराधिक हनन का मामला

अभियोग संख्या 156/2020 दिनांक 23.10.2020 अधीन धारा 406 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में  एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि वह वर्तमान  में  बतौर जे0ई0 एच0पी0पी0डब्यू0बी0 बरोटी सब डिविजन मंण्डप में तैनात है। वर्ष 2014 मे विभाग की ओर से एक ठेकेदार के साथ काण्डापत्तन रोड के साथ  एक दीवार बनाने का कान्ट्रक्ट हुआ था तथा जिसके लिये उसे 100 बोरी सीमेन्ट भी दिया गया था लेकिन उपरोक्त ठेकेदार ने उपरोक्त कार्य को पूरा न करके  विश्वास का आपराधिक हनन किया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।  

 

 

 

 

 

 

CRIME REPORT ON 23 OCT.

 

 रास्ता रोककर मारपीट करके व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 181/20 दिनांक 22.10.2020 अधीन धारा 341,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.10.2020 को  एक व्यक्ति निवासी भरयारा डाकघर काहन ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 182/2020 दिनांक 22.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.10.2020 को  दो व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

3        अभियोग संख्या 173/2020 दिनांक 22/10/2020 अधीन धारा 341,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक को तीन व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ गाली गलौच किया तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

4        अभियोग संख्या 184/2020 दिनांकत 22.10.2020 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 22.10.2020 को  एक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 चोरी का मामला

 अभियोग संख्या 390/2020 दिनांक 23.10.2020 अधीन धारा 379 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक मनोज वालिया प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत किया गया कि आज दिनांक जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कनैड मे मौजूद था तो एक व्यक्ति के काऊ सैड की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से  74  बोरी सरकारी सीमेन्ट बरामद किया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

दिनांक 22.10.2020 को जिला मण्डी के पी0ओ0 सैल द्वारा एक उदघोषित अपराधी  हुक्मे राम सुपुत्र श्री लाहलू राम निवासी टीहरी तहसील सदर जिला मण्डी  को कटौला (मण्डी) से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 355/2007 अधीन धारा 41,42 वन्य अधिनियम व अधीन धारा 379 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर मण्डी में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत जे0एम0आई0सी0-2 मण्डी द्वारा दिनांक 07.10.2020 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था ।जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सदर मण्डी द्वारा अभियोग संख्या 283/2020 दिनांक 22.10.2020 अधीन धारा 174(ए0) दर्ज करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

 

 

 

 

CRIME REPORT ON 22 OCT

                              

 

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 197/2020 दिनांक 21.10.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में मु0आ0 मनोज कुमार न0 862 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत हुआ कि दिनांक 21.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम झलोगी में मौजूद था तो गाडी न0(एच-पी0-62-बी0-4611) की तलाशी करने पर एक व्यक्ति के कब्जा से 194 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

आबकारी अधिनियम के मामले

  • अभियोग संख्या 388/2020 दिनांक 21.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक कमलकान्त प्रभारी थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम सिहली में मौजूद था तो एक व्यक्ति की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 5000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

  2      अभियोग संख्या 173/2020 दिनांक 21.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में निरीक्षक सतीश कुमार प्रभारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  बतैल में मौजूद था तो  गाडी न0( एच0पी023डी0-7700) की तलाशी करने पर एक व्यक्ति के कब्जा से 12 बोतलें देसी शराब बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 धोखाधडी का मामला

अभियोग संख्या 389/2020 दिनांक 21.10.2020 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गय़ा कि शिकायतकर्ता का  एस0बी0आई0 बैक बी0एस0एल कलौनी शाखा में खाता है जिसमें से  दिनांक 03.10.2020 से 13.10.2020 तक धोखाधडी से अलग-2 स्थानों से कुल 1,50,372 रुपये निकाल दिये गये  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

जुआ अधिनियम का मामला   

अभियोग संख्या  190/2020 दिनांक 21.10.2020 अधीन धारा 13 जुआ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  सरकाघाट बाजार में मौजूद था तो दो व्यक्ति बस स्टैण्ड के पास जुआ खेलते हुये पाये गये । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

गृह अतिचार, मारपीट  व जान से मारने की धमकी का मामला  

अभियोग संख्या 155/2020 दिनांक 21.10.2020 अधीन धारा 452,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.10.2020 को एक व्यक्ति निवासी ललाणा डाकघर मढी  तहसील धर्मपुर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 174/2020 दिनांक 21.10.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में  एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 21.10.2020 को  जब शिकायतकर्ता सड़क को पार कर रहा था तो एक जीप न0(एच0पी0-28-ए0-1839) ने शिकायतकर्ता को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

राष्ट्रपति पुलिस पदक

आज  पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा निरीक्षक मनोज वालिया प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई  को राष्ट्रपति पुलिस सेवा पदक से सम्मानित किया गया । उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुये 2019 में राष्ट्रपति  पुलिस पदक देने की घोषणा हुई थी  उत्कृष्ठ सेवा रिकार्ड के लिये व विभिन्न अभियोगों की वैज्ञानिक जांच में विशिष्टता के लिये राष्ट्रपति सेवा मैडल से सम्मानित किया गया ।

 (संलग्न : फोटो प्रति)

 

                                                       

 

 

 

 

 

 

CRIME REPORT ON 21 OCT.

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनिमय  के मामले

1              अभियोग संख्या 196/2020 दिनांक 20.10.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम झलोगी में मौजूद था तो बस न0(एच0पी0-65-4633) की तलाशी करने पर सुमित राणा सुपुत्र श्री गौरी दत्त निवासी सलांग डाकघर टिक्करू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 263 ग्रांम चरस बरामद बरामद की।  अभिओग पंजीकृत करके व अभियुक्त को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 282/2020 दिनांक 21.10.2020 अधीन धारा 18,29 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  मु0आ0 टेक चन्द न0 03 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 20.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम खलियार में मौजूद था तो कार न0( एच0आर0-01ए0ए0-6364) की तलाशी करने पर महिला किरना देवी पत्नी श्री केशव राम गांव सायरी जिला मण्डी (हि0प्र0) व  गोकल सुपुत्र श्री प्रेम सिंह गांव बोडन धार डाकघऱ कटौला जिला मण्डी के कब्जा से 108 ग्रांम अफीम बरामद की गई अभियोग पंजीकृत करके व अभियुक्तों को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला    

अभियोग संख्या 387/2020 दिनांक 20.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी निरीक्षक कमल कान्त प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कनैड में मौजूद था तो नर्वदा देवी पत्नी श्री धर्मदास निवासी तरोट डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 3000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 280/2020 दिनांक 20.10.2020 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हंस राज पुत्र श्री नैत्र सिंह गांव व डाकघऱ सदयाणा तहसील सदर जिला मण्डी हि0 प्र0  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.10.2020 को विनोद कुमार पुत्र  श्री दिवान चन्द निवासी  सदयाणा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2             अभियोग संख्या 113/2020 दिनांक 21.10.2020 अधीन धारा 323,201,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला  में शिकायतकर्ता श्री दुर्गासिंह सुपुत्र श्री नरपत राम निवासी लोटा सेरी डाकघऱ छतरी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.10.2020 को अजय कुमार, विजय़ सिंह व रंणजीत सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।

सड़क दुर्घटना के मामले

1             अभियोग संख्या 172/2020 दिनांक 20.10.2020 अधीन धारा 279,337,304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री तीरथ राज सुपुत्र श्री झाबे राम निवासी सालग डाकघर बस्सी तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.10.2020 को समय करीब 6 बजे सुबह जब शिकायतकर्ता शिल्लाधार के पास मौजूद था तो पाया कि उपरोक्त स्थान के पास एक गाडी दुर्घटनाग्रस्त हुई है तथा शिकायतकर्ता द्वारा गाडी का निरीक्षण करने पर पाया कि  एक व्यक्ति घायल अवस्था तथा एक व्यक्ति मृत अवस्था में गाडी में पडा है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 2       अभियोग संख्या 229/2020 दिनांक 20.10.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कमल ठाकुर सुपुत्र श्री सुरेश ठाकुर निवासी चौतडा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.10.2020 को  जब शिकायतकर्ता अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर मखेड़ की ओर जा रहा था तो एक स्कूटी सवार (एच0पी0-37जी0-1964) जो कि शिकायतकर्ता के आगे चल रहा था , एक ट्रक से पास लेते समय अन्य स्कूटी न0( एच0पी029ए0-8349) के साथ टकरा गया यह हादसा स्कूटी न0(एच0पी0-37जी0-1964)की राईडर की तेज रफ्तारी व लापरवाही के कारण हुआ है। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

      पुलिस शहीदी दिवस

           आज दिनांक 21.10.2020 को पुलिस लाईन मण्डी में  पुलिस अधीक्षक मण्डी व अन्य पुलिस अधिकारियो  व कर्मचारियों द्वारा  शहीदी दिवस पर शहीद हुये कर्मचारियों को श्रद्घांजली अर्पित की गई । पुलिस लाईन मण्डी में  पुलिस की टुकडी द्वारा गार्ड आफ आँनर दिया गया तथा श्रद्वा सुमन भेंट करके  उनके अमर बलिदान को याद किया गया ।   

CRIME REPORT ON 20 OCT.

 

  आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 226/2020 दिनांक 19.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 पवन कमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.10.2020 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गलू में मौजूद था तो अशोक कुमार सुपुत्र श्री तुलसी राम निवासी छत्तर तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की  दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3 बोतलें देसी शराब  बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2         अभियोग संख्या 386/2020 दिनांक 19.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम धनोटू में मौजूद था तो अरुण कुमार सुपुत्र श्री शिवचरण सैन निवासी सलाह डाकघर चतरोखडी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 33 बोतलें देसी शराब व 6 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सडक दुर्घटना के मामले

1        अभियोग संख्या 171/2020 दिनांक 19.10.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री धर्मेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री ओम चन्द निवासी काण्डा तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.10.2020 को  जब शिकायतकर्ता अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर घर जा रहा था तो विपरीत दिशा से एक कार न0 (एच0पी063-5599) जिसे ड्राईवर थापेराम सुपुत्र श्री मस्त राम निवासी सरोआ तहसील चच्योट चला रहा था तेज रफतारी से आय़ा और शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2          अभिय़ोग संख्या 373/2020 दिनांक 19.10.2020 अधीन धारा 279,336,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति लीला देवी पत्नी श्री जगदीश चन्द निवासी भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.10.2020 को जब शिकायतकर्ता घर पर उपस्थित थी तो एक मोटरसाईकिल सवार (एच0पी028-3667) तेज रफ्तारी से आय़ा और ट्रैक्टर न0(एच0पी065-4628) जो कि शिकायतकर्ता के घर के  सामने से गुजर रहा था को  पीछे से टककर मार दी को टक्कर मार दी।जिस कारण उपरोक्त मोटरसाईकिल सवार को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके  आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

3          अभियोग संख्या 227/2020 दिनांक 19.10.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अमन कुमार भारद्वाज निवासी बार्ड न0 1लक्ष्मी बाजार जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.10.2020 को जब शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ वैवाहिक समारोह से वापिस आ रहा था तो  एक कार न0 ( एच0पी033ई0-5405) मछयाल की तरफ से तेज रफ्तारी से आई  जिसे पंकज सुपुत्र श्री शंभू राम निवासी बाग डाकघऱ भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर चला रहा था, तेज रफ्तारी से आया और शिकायतकर्ता के पिता को टक्कर मार दी जिस कारण उन्हे चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

4        अभियोग संख्या 385/2020 दिनांक 19.10.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चिन्त राम सुपुत्र श्री किशन चन्द निवासी सरौणी डाकघर जडोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.10.2020 को जब शिकायतकर्ता भुवाना में मौजूद था तो  एक कार न0( पी0बी010 एफ0एक्स0-5425) सलापड़ की और से तेज रफतारी से आई और कार न0 (एच0पी02020-टी0आर0-7490) को टक्कर मार दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले  

1            अभियोग संख्या 371/2020 दिनांक 19.10.2020 अधीन धारा 341,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हरदीप सुपुत्र श्री ईश्रू राम निवासी धरवाठू डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.10.2020 को  रीना देवी, नैणा देवी व मीना देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ गाली गलौच किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2           अभियोग संख्या 278/2020 दिनांक 19.10.2020 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री फागणु राम सुपुत्र श्री नागणू राम निवासी चडयारा डाकघर गुटकर तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.10.2020 को प्रदीप गुलेरिया व उसके बेटे ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3          अभियोग संख्या 225/2020 दिनांक 19.10.2020 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुमीत कुमार सुपुत्र श्री किशन चन्द निवासी ढेलू डाकघऱ डोहग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.10.2020 को कश्मीर सिंह व सुभाष चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की था जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

चोरी का मामला 

            अभियोग संख्या 375/2020 दिनांक 20.10.2020 अधीन धारा 457,380 भा0द0स0  पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री प्रकाश सुपुत्र श्री माघू राम निवासी मन्दिर डाकघर लुहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 20.10.2020 को रात के समय जब शिकायतकर्ता अपने घर पर सो रहा था,बाहर आवाज सुनकर खिडकी से देखा तो दो नामालूम व्यक्ति वाहर खडे हुये पाय़े गये जिस पर शिकायतकर्ता ने दरवाजा खोलने की कोशिश की जो कि  उन नामालूम व्यक्तियो द्वारा बाहर से तालाबन्द कर दिया था जिस पर शिकायतकर्ता ने जोर अपने पडोसी दय़ालू राम को आवाज लगाई जिस पर उपरोक्त दोनो नामालूम व्यक्ति वहां से भाग खडे हुये तथा  जब शिकायतकर्ता ने अपने दूसरे घर को चैक किया तो घर से  निम्नलिखित सोना/चान्दी के  जेबरात चोरी होना पाये गये :-दो नथ सोना  (बजनी  ढाई तोले सोना), दो टीक सोना (करीब 1 तोला), दो अंगूठी सोना (6 ग्राम), दो चाक सोना (करीब ढाई तोले सोना ) व  एक जोडी पायल चांदी व नकदी मु0 20,000 रुपये चोरी हुये पाये गये । चुराये गये सोना व चान्दी की कीमत  मु0 2, 66,500/- रुपये है तथा नकदी सहित कुल 2,86,500/- रुपये है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 पुलिस शहीदी दिवस (21 अक्तूबर )

हर साल 21 अक्टूबर को, पुलिस स्मरणोत्सव दिवस/ शहीदी दिवस, 1959 में चीनी गोलीबारी में मारे गए दस पुलिसकर्मियों के बलिदान को याद करता है।चीनी सैनिकों ने 20 पुलिस कर्मियों की पार्टी पर गोलियां चलाईं और ग्रेनेड फेंके। इस घटना में दस लोग मारे गए, जिसमें सात अन्य घायल हो गए, जिन्हें बाद में कैदियों के रूप में लिया गया। तीन हफ्ते बाद, चीन ने उन दस कर्मियों के शवों को वापस कर दिया जिनका बाद में उत्तर पूर्वी लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में पूरे पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।  हॉट स्प्रिंग्स में स्मारक बनाया गया है और देश के विभिन्न हिस्सों से पुलिस बलों के सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हॉट स्प्रिंग्स तक यात्रा करते हैं। आजादी के बाद से देश की रक्षा करते हुए 34,418 पुलिस कर्मियों ने अपनी जान गंवाई । ।वर्ष 2012 से, पुलिस स्मारक/ शहीदी दिवस राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस मेमोरियल, चाणक्यपुरी, दिल्ली में आयोजित किया जाता है । मण्डी पुलिस द्वारा कल सुबह 8 बजे पुलिस लाईन मण्डी में उपरोक्त शहीदों की याद में पुलिस शहीदी दिवस मनाया जा रहा है । मण्डी के गणमान्य व्यक्ति कल इस समारोह मे सादर आमंत्रित हैं ।   

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

CRIME REPORT ON 19 OCT.

 

 सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 170/2020 दिनांक 18.10.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संजय कुमार सुपुत्र श्री निवासी खतरवाड़ी डाकघऱ अप्पर बैहली तहसील सुन्दरनगर  जिला मण्डी (हि0प्र0)की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.10.2020 को जब शिकायतकर्ता अपने मोटरसाईकिल न0(एच0पी0-31बी0-6204) पर सवार होकर महादेव की ओर जा रहा था तो घांगल के पास एक कार न0(एच0पी031बी0-1180) जिसे रोहित शर्मा सुपुत्र श्री रामाकान्त निवासी महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) चला रहा था, तेज रफ्तारी से आया और शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी  जिस कारण उसे चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

लोकमार्ग में वाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 275/2020 दिनांक 18.10.2020 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  मु0आ0 श्याम लाल न0 89 पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआकि दिनांक 18.10.2020 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पण्डोह में मौजूद था तो  पाया कि दया राम सुपुत्र श्री सेतू राम निवासी गाडा नाला डाकघऱ पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी ने बीच सड़के में रास्ते में रेहड़ी लगा रखी थी जिस कारण याताय़ात व आम जनता को पैदल आने-जाने में वाधा उत्पन्न हो रही थी। अभियोग पंजीकृत करके कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

 1         अभियोग संख्या 153/2020 दिनांक 18.10.2020 अधीन धारा 341,323, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति पिंक्की देवी पत्नी श्री अरुण कुमार निवासी परयाल डाकघर समौर तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.10.2020 को सुनील कुमार श्री सीता राम निवासी परयाल डाकघऱ समौर तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  अभिय़ोग पंजीकृत करके आगामा कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

2          अभियोग संख्या 384/2020 दिनांक 18.10.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मोहन सिंह सुपुत्र श्री मान सिंह निवासी राक्कड़ डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक  17.10.2020 को  अमर सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगमी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

जीवजन्तु के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण का मामला

अभियोग संख्या 154/2020 दिनांक 19.10.2020 अधीन धारा 289 भा0द0स0 पुलिस थानान धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ओम चन्द सुपुत्र श्री निवासी भडारणा डाकघर सकलाना तहसील सन्धोल जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकत थाना हुआ कि दिनांक 16.10.2020 को सोहन सिंह निवासी भडारना के पालतु कुत्ते ने शिकायतकर्ता के पोते को काट लिया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

Crime Report on 17 Oct

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 182/20 दिनाँक 16.10.02020 अधीन धारा 279 भा.दं.सं. पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता अक्षय कुमार सपुत्र श्री गुरुदेव सिंह निवासी गांव व डाकघर लोहारा तहसील अंब जिला ऊना हि.प. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अपने मित्र के साथ शिमला से पाँगणा कार (आल्टो) नं. एच.आर. 2020 टी.आर-0280 से आ रहा था तो समय करीब 11 बजे दिन बलींडी के पास एक गाडी नं. एच.पी.63 सी.2728 ने उनकी कार को टक्कर मार दी । दुर्घटना में किसी को कोई चोट न आई है । अभियोग का अन्वेषण किया जा रहा है ।

ऑटो  चालक द्वारा प्रशंसनीय कार्य करना

दिनाँक 15.10.2020  को बस स्टैंड से इंद्रा मार्केट तक की यात्रा के दौरान एक ऑटो में एक व्यक्ति अपना बैग (नकदी के साथ) भूल गया था, मण्डी पुलिस द्वारा बैग के असल मालिक का पता कर लिया गया है Auto  नं. HP 05-1910  के चालक श्री पीतांबर सिंह सपुत्र श्री धर्म सिहं निवासी गाँव व डाकघर मराथु तहसील सदर जिला मण्डी के द्वारा पुलिस चौकी शहर मण्डी में जमा करवाये गये तीन लाख रुपयों को असल मालिक श्री योगराज शर्मा पुत्र श्री गंगाराम शास्त्री मकान नंबर 130/2 पुरानी मंडी को लौटा दिया गया है । पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा उपरोक्त सराहनीय कार्य के लिए Auto चालक श्री पीतांबर सिंह को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है ।

मण्डी की प्रबुद्ध जनता से अपील है कि इसी तरह से पुलिस की मदद करते रहें एवं ईमानदार लोगों को भी प्रोत्साहित करते  रहें ।

CRIME REPORT ON 16 OCT.

 

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 151/2020 दिनांक 15.10.2020 अधीन धारा 279,338 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संदीप कुमार सुपुत्र श्री प्रीतम चन्द निवासी नगरोटा बगवां जिला कांगडा हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.10.2020 को जब यह मोटरसाईकिल न0 (एच0पी0-40सी0-6811)पर सवार होकर मण्डी से घर की ओर जा रहा था तो पाली के पास एक ट्रक0न0(एच0पी033-1573) पधर की ओर से तेज रफ्तारी से आया उपरोक्त मोटरसाईकिल सवार को टक्कर मार दी । जिस कारण उसे चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्य़वाही अम्ल में लाई जा रही है ।

महिला के प्रति क्रुरता का मामला

अभियोग संख्या 367/2020 दिनांक 15.10.2020 अधीन धारा 498(ए0),506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति नर्वदा देवी पत्नी श्री अशोक  निवासी चाकली डाकघर  दियारगी तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की बेटी नेहा की शादी सात साल पहले चेत राम  निवासी सन्जयाली डाकघर लेदा तहसील बल्ह जिला मण्डी  के साथ हुई थी परन्तु शादी  के कुछ समय बाद ही शिकायतकर्ता की बेटी के पति व उसके रिश्तेदारो ने उसको शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया व जान से मारने की धमकी देना शुरु कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1          अभियोग संख्या 169/2020दिनांक 15.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गिरधारी लाल सुपुत्र श्री रिखी राम निवासी बाढू तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.10.2020 को धर्मेन्द्र कुमार व टेक चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककरक उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही हि ।

2         अभियोग संख्या 382/2020 दिनांक 15.10.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकातकर्ता श्रीमति कला देवी पत्नी श्री नैण सिंह निवासी घुराणा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक15.10.2020 को  शिकायतकर्ता के पति ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3          अभियोग संख्य़ा 181/2020 दिनांक 15.10.2020 अधीन धारा 451,323,427भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री देशराज सुपुत्र श्री मदन लाल निवासी शामाकोठी तहसील  करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि वह एक अपंग व्यक्ति है तथा पेशा चाय की दुकान करता है तथा दिनांक 14.10.2020 को चौहान दास ने शिकायतकर्ता की दुकान में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा दुकान का शीशा तोड दिया ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

4        अभियोग संख्या 171/2020 दिनांक 15.10.2020 अधीन धारा 341,323, 504, 506,427 भा0द0स0 पुलिस थाना  हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रघूवीर सिंह सुपुत्र श्री सुन्दर सिंह निवासी नगारवी डाकघर बारी तहसील बल्दवाडा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  15.10.2020 को वलवीर सिह सुपुत्र सुन्दर सिह व लीला देवी पत्नी श्री वलवीर सिह निवासी नगारवी डाकघऱ वारी तहसील वलद्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0) ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दी तथा शिकायतकर्ता की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाय़ा । अभिय़ोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

CRIME REPORT ON 15 OCT.

                                                     

आबकारी अधिनियम के मामले

1                    अभियोग संख्या 224/2020 दिनांक 14.10.2020  अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गाहरू में मौजूद था तो चमेल सिंह सुपुत्र श्री कोला राम निवासी गाहरू डाकघर रोपड़ी कलैहरू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 1000 मी0लि0 देसी शराब बरामद की।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2          अभियोग संख्या 195/2020 दिनांक 14.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 आलमगीर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम दुवाडा में मौजूद था तो पृथी सिंह सुपुत्र श्री डोले राम निवासी वालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 7 बोतले देसी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके  आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 168/2020 दिनांक 14.10.2020 अधीन धारा 279,337,304 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री घनश्याम सुपुत्र श्री बेसर राम डाकघऱ सिकीबैन तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.10.2020 जब शिकायतकर्ता घर जा रहा था तो सिहली मोड़ के पास तो कार न0 (एच0पी028बी0-3248) जिसे पंकज कुमार रहा था, तेज रफ्तारी से आयी और सड़क से करीब 150 मीटर नीचे चली गई। जिस कारण कार में सवार केशव राम की मौका पर ही मृत्यु हो गई तथा ड्राईवर पंकज कुमार व मस्त राम को चोटें आई हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने  व जान से मारने की धमकी के मामले

  1        अभियोग संख्या 365/2020 दिनांक 14.10.2020 अधीन धारा 451,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नीरज भारद्वाज सुपुत्र श्री धर्मदास निवासी समलौन डाकघर खखरयाना जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.10.2020 को जब यह  अपनी दुकान में मौजूद थो तो  अंकुश सैणी व राहुल अलियाश ने शिकायतकर्ता के दुकान में घुसकर मुहम्मद कमल सुपुत्र श्री मोहम्मद जमाल निवासी सहारनपुर (यू0पी0) को जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके कार्यवारी अम्ल में लाई जा रही है ।

 2         अभियोग संख्या 379/2020 दिनांक 14.10.2020 अधीन धारा 452,504,506 भा0द0स0  पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री किशोरी लाल सुपुत्र श्री रुप देव निवासी हराबाग डाकघऱ सेहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.10.2020 को बालक राम निवासी जडोल ने शिकायतकर्ता के ढाबे में प्रवेश करके, गाली-गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3         अभियोग संख्या 380/2020 दिनांक 14.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री देवराज सुपुत्र श्री धनीराम निवासी सेरीकोठी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 13.10.2020 को  कुलदीप कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पकडी गई शराब का  निपटरा

 आज पुलिस थाना पधर द्वारा आबकारी  एवम कराधान विभाग के साथ मिलकर विभिन्न फैसलाशुदा अभियोगों के अन्तर्गत (अभियोग संख्या 20/2015, 89/2016, 64/2017, 17/2017,11/2018, 2/2020, 61/2020, 93/2020,103/2020 व 138/2020)पकडी गई शराब को नियमानुसार नष्ट किया गया  जिसका विवरण निम्नलिखित है :-

 अंग्रेजी शराब

 देसी शराब

 अबैध शराब

बीयर

 1097 बोतलें

2123 बोतलें

12 लीटर

 756 बोतलें