Crime Report on 147 Dec

 आबकारी अधिनियम के मामले

  1. अभियोग संख्या 334/2020 दिनाँक16.12.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. नरेन्द्र सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर गोविन्द राम सपुत्र श्री मोहन सिंह गांव रोपडु डाकघर नसलोह तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 3000 मि.ली. अवैध शराब की बरामद की। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 335/2020 दिनाँक16.12.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. नरेन्द्र सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर राजपाल सपुत्र   श्री देवी सिंह गांव रोपडु डाकघर नसलोह तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 4000 मि.ली. अवैध शराब की बरामद की। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

मारपीट करने के मामले

  1. अभियोग संख्या 202/2020 दिनाँक16.12.2020 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता नरेन्द्र कुमार सपुत्र श्री भूप सिंह निवासी काण्डी डाकघर टिल्ली तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर थाना हुआ कि पिछले कल जब यह अपने घर जा रहा था तो सकरैणी के पास हिरा लाल व उसके दोस्त द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट /गाली-गलौच की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई ।  अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 203/2020 दिनाँक16.12.2020 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता हिरा सिंह सपुत्र श्री लच्छमण निवासी लवाह डाकघर गोहर तहसील च्चयोट  जिला मण्डी की शिकायत पर थाना हुआ कि पिछले कल सकरैणी के पास दो व्यक्तियों द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट /गाली-गलौच की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई ।  अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Crime Report on 16 Dec

 

 आबकारी अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 200/2020 दिनाँक15.12.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. ओम प्रकाश के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गथ एक गुप्त सूचना के आधार पर तारा चन्द सपुत्र श्री सजु राम निवासी दाड़ी डाकघर शाल्ला तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 2 बोतलें अवैध शराब की बरामद की। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग सख्या 210/20 दिनांकः15.12.20 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट के अन्वेषणाधिकारी सरवण कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत राहुल राणा सपुत्र श्री अशोक राणा निवासी गाँव जमसाई डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 02.38 ग्राम हेरोइन बरामद की। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । पुलिस थाना सरकाघाट द्वारा आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

धोखाधड़ी का मामला

अभियोग संख्या 206/20 दिनांक 15.12.20 अधीन धारा 420 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता वसुधा रावत निवासी गाँव कलाशन डाकघर मरोथी तहसील करसोग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत शिकायतकर्ता ने शिकायत की है कि यह अपने परीजनों को शादी की वर्षगांठ पर मोबाइल फोन भेंट करना चाहती थी परन्तु   साईबर अपराधियों ने उससे 7,34,000/- रुपये की धोखाधडी की है । पुलिस थाना करसोग  के अन्वेषणाधिकारी द्वारा आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

Crime Report on 15 Dec

एन.डी.पी.एस अधिनियम का मामला

14 और 15 दिसंबर 2020 की मध्यरात्रि के दौरान एक डीएल पंजीकृत इनोवा कार ने पुलिस स्टेशन औट की पुलिस टीम द्वारा स्थापित पुलिस नाके और बैरिकेड तोड़ते हुए तेज़ गति से मंडी शहर की ओर को चली गयी! किसी आपराधिक घटना को भांपते हुए, थाना प्रभारी औट ने अपनी टीम के साथ इनोवा कार का पीछा किया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों को  पकड़ने के लिए मंडी में नाका स्थापित करने के लिए पुलिस थाना सदर टीम को जानकारी दी गई। जब मंडी में इनोवा कार पुलिस नाके के पास पहुंची, तो सबसे पहले उन्होंने नाका तोड़ने की कोशिश की, लेकिन जब नाकाम रहे तो यू-टर्न लेते हुए औट की तरफ भाग गए। फिर इन पुलिस टीमों द्वारा वाहन को दोनों तरफ से अवरुद्ध किया गया और अंत में 6 मील जगह के पास औट की ओर भागते हुए पकड़ा गया। इसी बीच एक आरोपी काका उर्फ ​​भोला रिहाइश पंजाब भागने में सफल रहा और चालक कुलदीप सिंह रिहाइश पंजाब को पुलिस टीम ने पकड़ लिया। वाहन की तलाशी लेने पर 63 किलोग्राम पोस्ता दाना (डोडा) बरामद हुआ है। उपरोक्त वाहन इनोवा को जब्त कर लिया गया है। पकडे गए पोस्ता दाना की बाजार में कीमत लगभग 5.5 लाख रुपये है! यह मामला एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत  अभियोग संख्या 223/20 दिनाँक 15.12.2020 अधीन धारा 15, 25, 29 एन.डी.पी.एस.अधिनियम में पुलिस थाना औट में दर्ज किया गया है और आगामी जांच जारी है।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग सख्या 329/20 दिनांक 14.12.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. अनिल कटोच  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर रवाना था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर नरेन्दर सिंह सपुत्र श्री तारा चन्द गांव गढल डाकघर तल्याहड तहसील मण्डी की दुकान से 11 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा है।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 199/20 दिनांक 14.12.2020 अधीन धारा 341,323,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता ओम चन्द सपुत्र  श्री नैनु राम गांव बेहरी डाकघऱ कोट तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 13.12.2020 को राकू सपुत्र श्री खेम चन्द गांव फटन डाकघर कोट तहसील चच्योट जिला मण्डी व उसके दोस्तों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट  की। अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना गोहर के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।

श्रद्धांजलि

श्री घनश्याम जी (Barber) निवासी बल्ह,  जो कि पुलिस लाईन मण्डी में कार्यरत थे आज उनका करोना संक्रमण के कारण देहान्त हो गया है,  श्री  घनश्याम जी हमारे पुलिस परिवार के एक बहुत ही कर्मठ एवं ईमानदार सदस्य थे । हमारी उनके परिवार के साथ गहरी संवेदना है एवं इस दुख की घडी में हम उनके परिवार के साथ  हैं ।

 

Crime Report on 14 Dec

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 440/20 दिनाँक 13.12.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम थाना बल्ह में प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बग्गी में  मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर प्रकाश चन्द स्पुत्र श्री चन्द राम निवासी गाँव पाधरु  डाकघर बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 25 बोतलें अंग्रेजी शराब व 4 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना बल्ह के अन्वेषणाधिकरी द्वारा किया जा रहा  है।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 222/20 दिनाँक 13.12.2020 अधीन धारा 341,323,34  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता ज्योत्सना पत्नी श्री कमल किशोर निवासी औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि हरीश कुमार , किशोरी लाल, नोरमा देवी व दुर्गा देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मार-पीट की । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा  है।

  नाबालिग का ढूँढना थाना सदर के अन्तर्गत दिनाँक 04.12.2020 से गायब नाबालिग लडकी को ढूंढने  के लिए विशेष रुप से गठित    किये गये दल जिसका नेतृत्व प्रभारी पुलिस चौकी शहर उ.नि. विजय कमार कर रहे थे ने दिनाँक 13.12.2020 को नाबालिग लडकी को लुधियाणा से ढूंढने में कामयाबी हासिल की है एवं आरोपी पंकज कुमार सपुत्र श्री विजय कुमार निवासी चौबीन,  तहसील बैजनाथ जिला  काँगडा को उपरोक्त जुर्म में अभियोग संख्या 320/20 दिनाँक  07.12.2020 अधीन धारा 363 भा.दं.सं. पंजीकृत थाना सदर को भी लुधियाणा से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

Crime Report on 11 Dec

आबकारी अधिनियम का मामला

  1. अभियोग संख्या 191/20 दिनाँक 10.12.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में प्रभारी थाना के रुक्का पर पंजीकृत हुआ कि दिनाँक 10.12.2020 समय करीब 5.15 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम महादेव मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर कमला देवी पत्नी स्व. श्री रमेश कुमार निवासी गांव हटली डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर के कब्जा से 3000 मि.ली. अवैध शराब बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा है।
  2. अभियोग संख्या 209/20 दिनाँक 10.12.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम थाना सरकाघाट में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. विनोद कुमार के रुक्का पर पंजीकृत हुआ कि दिनाँक     12.2020 समय करीब 7.25 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम नानू में  मौजूद था तो ज्ञान चन्द सपुत्र श्री महन्त राम निवासी नानू डाकघऱ रोपडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 1000 मि.ली. देशी शराब बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा  है।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 191/20 दिनाँक 10.12.2020 अधीन धारा 341,323,447,506,34  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में शिकायतकर्ता मेहर चन्द पुत्र श्री बुधु राम गांव हवाणी डा0 नरोला तह0 बल्द्वाडा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि रमेश कुमार पुत्र रघू राम  गांव हवाणी डाकघर नरोला नें  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मार-पीट की एवं जान से मारने की धमकी दी। अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना हटली के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

उद्घोषित अपराधी

उद्घोषित अपराधियों को पकडने के लिए गठित किये गये दल द्वारा आज दिनाँक 11.12.2020 को संदीप       कुमार सपुत्र श्री जय सिहं निवासी गाँव व डाकघर बदली तहसील बहादुरगढ हरियाणा       को बहादुरगढ से गिरफ्तार      किया गया यह अभियुक्त अभियोग संख्या 1/2015 दिनाँक 01.01.2015 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस.       अधिनियम थाना सदर मण्डी में वाँछित था। उपरोक्त अभियुक्त को माननीय न्यायलय द्वारा 07.10.2020 को       उद्घोषित अपराधी करार किया गया था ।

  • यहाँ यह बताना आवश्यक होगी की इस वर्ष जिला पुलिस मण्डी द्वारा विभिन्न मामलों में बाँछित 34 उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है।

 

 

Crime Report on 10 December

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामला

  1. अभियोग संख्या 197/20 दिनाँक 09.12.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता किशोरी लाल सपुत्र श्री बेली राम निवासी गाँव बहावा, डाकघर गोहर तहसील चच्योट, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 08.12.2020 को समय करीब 7.40 बजे शाम जब यह नांडी से से घर वापिस आ रहा था तो छपराहण के पास एक गाडी नं. एच.पी. 32 बी.1137 में सवार व्यक्तियों द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मार-पीट एवं गाली गलौच की गई। अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना गोहर के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।
  2. अभियोग संख्या 198/20 दिनाँक 09.12.2020 अधीन धारा 341, 504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता रोहित कुमार सपुत्र श्री भोला दत्त निवासी गाँव कूट, डाकघर नांडी, तहसील चच्योट, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि किशोरी लाल सपुत्र श्री बेद राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर गाली गलौच की । अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना गोहर के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 323/20 दिनाँक 09.12.2020 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर में स.उ.नि. शेर सिंह अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह दिनाँक 09.12.2020 समय करीब 4 बजे शाम अन्य कर्मचारियों के साथ ब्राये सुराग-बुरारी आबकारी अधिनियम इलाका पण्डोह के रवाना थे तो देवरी नाला के नजदीक परस राम सपुत्र श्री बैशाखु राम निवासी  गांव खच्छणी डाकघर देवरी तहसील औट जिला मण्डी के कब्जा से 130 ग्राम अफिम बरामद की ।  अभियोग का अगामी अन्वेषण पुलिस चौकी पण्डोह के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

COVID-19:-

करोना संक्रमण के कारण पुलिस थाना पधर (स्थित द्रंग) को कुछ समय के लिये बन्द किया जा रहा है, इस थाना से सम्बन्धित जन शिकायतें पुलिस सहायता कक्ष पधर में स्वीकृत की जाएंगी । इसके अलावा संक्रमण के कारण थाना जोगिन्द्रनगर को भी कुछ समय के लिए बन्द किया जा रहा है, थाना से सम्बन्धित जन शिकायतें पुलिस चौकी घट्टा (स्थित चौंतडा) में स्वीकृत की जाएंगी।

Crime Report on 9 December

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 254/20 दिनाँक 08.12.2020 अधीन धारा 341,323,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता अश्वनी कुमार सपुत्र श्री जीवा नंद निवासी गाँव पस्सल , डाकघर चौंतडा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 08.12.2020 को समय करीब 1.35 बजे दिन जब यह अपनी दुकान बन्द कर रहा था तो अजय कुमार सपुत्र श्री शुभकरण निवासी गाँव पस्सल , डाकघर चौंतडा, तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी व अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मार-पीट की गई। अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा  है।

crime report on 08.12.2020

 

सडक दुर्घटना के मामले

 

1        अभियोग संख्या 431/2020 दिनांक 07.12.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 184 मोटर वाहन अधिनिय़म पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 देवराज  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.12.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ कोविड-19 डियूटी पर तैनात था तो एक सूचना पर मौका पर पहुंचा तो पाया कि  एक मोटरसाईकिल न0 (एच0पी056-9382) जिसे दिनेश कुमार सुपुत्र श्री जगदीश चन्द निवासी भनवाड़ डाकघऱ जम्मणी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 चला रहा था, मण्डी की तरफ से आय़ा और एक अन्य़ मोटरसाईकिल न0 (एच0पी033ई0-1418)  जिसे कर्म चन्द सुपुत्र श्री ज्ञान चन्द निवासी बनौण कोठ डाकघर कपाही जो कि मण्डी की ओर जा रहा था  तेज रफतारी के कारण आपस में टकरा गये  जिस कारण उपरोक्त दोनो मोटरसाईकिल सवारों को चोटें आई हैं ।  अभिय़ोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

2        अभियोग संख्या 321/2020 दिनांक 07.12.2020 अधीन धारा 279 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुरेश कुमार सुपुत्र श्री लेखराज  निवासी मसेरन डाकघर पाली तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता भारतीय सेना में तैनात है तथा दिनांक 07.12.20 को जब शिकाय़तकर्ता अपने भाई के साथ कार न0(एच0पी0 76-3807) में सवार होकर घर जा रहा था तो एक टिप्पर न0 (एच0पी082-1749) जिसे मुख्तीयार अलि सुपुत्र श्री जुक्कू अलि निवासी गांव शिल्हा ड़ाकघर शिवावदार तहसील सदर तेज रफतारी से आय़ा ओर शिकायतकर्ता की  कार को  टक्कर मार दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

CRIME REPORT ON 07 DEC.

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 319/2020 दिनांक 06.12.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 बृज-भूषण प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.12.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम थनौट में मौजद था तो हरीश कुमार सुपुत्र श्री कृष्ण गांव थनौट डाकघर सेहली तहसील कोटली जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 21 साल की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 13 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

 

 1      अभियोग संख्या 434/2020 दिनांक 06.12.2020 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कश्मीर सिंह सुपुत्र श्री हेमराज निवासी हाउस न0 299/02 पुरानी मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.12.2020 को जब शिकायतकर्ता अपने चाचा के बेटे की शादी में गय़ा था तो मनू व गोलू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोकककर उसके साथ मारपीट की तथा  जान से मारन की धमकी दी ।

 

2        अभियोग संख्या 429/2020 दिनांक 06.12.2020 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अजय कुमार सुपुत्र श्री राजकुमार निवासी कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.12.2020 को निखिल व अभिषेक ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की तथा जान  से मारने की धमकी दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3        अभियोग संख्या 430/2020 दिनांक 07.12.2020 अधीन धारा 341,323,504, 506 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री अशोक कुमार सुपुत्र श्री गिरजा राम निवासी, कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  06.12.2020 को विक्की व लक्की ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

4             अभियोग संख्य़ा 189/2020 दिनांक 06.12.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कश्मीर सिंह सुपुत्र श्री नुरातू  राम निवासी कश्मैला डाकघर कश्मैला तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.12.2020 को देशराज सुपुत्र श्री दिला राम निवासी दगडौण डाकघऱ कश्मैला जिला मण्डी ने  शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।

 

CRIME REPORT ON 05.12.2020

 

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

  1. अभियोग संख्या 428/2020 दिनांक 04.12.2020 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 नेक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.12.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नेरचौक बाजार में मौजूद था तो सुरजमनी पुत्र श्री बेसराम गांव शेगला डाकघऱ बागाचनोगी तहसील थूनागजिला मण्डी (हि0 प्र0) उम्र 30 साल के किराये के कमरे की तलाशी लेने पर उसके  कब्जा से कुल 2.15 ग्राम चिट्टा ( हैरोइन) बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
  2. अभियोग संख्या 431/20202 दिनांक 05.12.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 रजत पवार न0 64 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 05.12.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नेरचौक में मौजूद था तो राजेन्द्र कुमार पुत्र श्री रतन चन्द गांव समसौ डाकघऱ गाहर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 38 वर्ष व शुभम पटियाल पुत्र श्री नारायण सिंह पटियाल गांव शीलाकिप्पड़ डाकघऱ दुदर तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 23 साल के कब्जा से  7.96 ग्राम चरस बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

1          अभियोग संख्या 216/2020 दिनांक 04.12.2020 अधीन धारा 341,323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लेखराज सुपुत्र श्री ताराचन्द निवासी बस्सी तहसील गोहर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.12.2020 को शिकायतकर्ता अपनी कार से गाडागुसैणी की ओर जा रहा था तो राजू, बिक्कू, देवी लाल व वोधराज ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 215/2020 दिनांक 04.12.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री योगराज सुपुत्र श्री लाल चन्द निवासी परमाणू डाकघर भूंतर जिला कुल्लू हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.12.2020  को जब शिकायतकर्ता नंगवाई से झीड़ी की ओर जा रहा था तो  एक  जीप जिसका नम्बर शिकायतकर्ता को मालूम न है,  तेज रफ्तारी से झीड़ी की तरफ से आई और एक मोटर साईकिल सवार  अमित कुमार सुपुत्र श्री बबलू निवासी नंगवाई तहसील औट को टक्कर मार दी तथा उपरोक्त जीप मौका से फरार हो गई । जिस कारण मोटर साईकिल सवार को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

 

अभियोग संख्या 429/2020 दिनांक 04.12.2020 अधीन धारा 174 (ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  मा0मु0 आ0 महेन्द्र सिंह न0 104 पी0ओ0 सैल मण्डी  के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 04.12.2020 को पी0ओ0 सैल ने उदघोषित अपराधी  गुलमेल राम सुपुत्र श्री केवल कृष्ण निवासी मरनाईंयां डाकघर टकोली तहसील व  जिला  होशियारपुर  (पंजाब) को  होशियापुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 56/2011 दिनांक 27.03.11 अधीन धारा 385,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत जे0एम0आई0सी0-I मण्डी द्वारा  दिनांक 03.1.2020 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था ।  अभियोग  अधीन धारा 174(ए0) भा0द0स0 पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा