CRIME REPORT ON 16 MARCH

महिला के प्रति क्रूरता का मामला

अभियोग संख्या 64/2021 दिनांक15.03.2021 अधीन धारा 498(ए0),504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सुनीता देवी पत्नी श्री लुद्दरमणी निवासी कोठी-गैहरी डाकघऱ गंबरखड्ड तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी लुददरमणी के साथ करीब 7 साल पहले हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई है । लेकिन शादी के कुछ समय के बाद ही शिकायतकर्ता के पति व रिश्तेदारों ने शिकायतकर्ता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया और जान से मारन की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना के मामले

1        अभियोग संख्या 40/2021 दिनांक 15.03.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नंद लाल पुत्र श्री लच्छमण राम गाँव व डा0 भटेड तै0 वलद्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.03.2021 को जब शिकायतकर्ता अपनी भेड़ बकरियों को चराने के वाद वापिस आ रहा था तो स्थान नवां पानी के पास नागेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री लेख राम गाँव व डा0 भटेड तहसील वलद्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0)  कार न0 (एच0प028बी0-4070)  में सवार होककर त्रिफालघाट की ओर से तेज रफ्तारी से आय़ा और उपरोक्त कार सहित सड़क से करीब 700/800 मीटर नीचे चला गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2       अभियोग संख्या 25/2021 दिनांक 15.03.2021 अधीन धारा 279, 304 (ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 राजिन्द्र कुमार न0 51अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.03.2021 को एक कार न0 (एच0पी037ए0-0875) जिसे ड्राईवर छतर सिंह सुपुत्र श्री नागराज निवासी गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 चला रहा था स्थान झटिंगरी के पास सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गिरी है तथा जिसमें सवार एक अन्य व्यक्ति लाभ सिंह सुपुत्र श्री काणन सिंह निवासी साचन डाकघर थल्टुखोड़ तहसील पधर जिला मण्डी की मौका पर ही मृत्यू हो गई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3        अभियोग संख्या 53/2021 दिनांक 15.03.2021 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अनुप राम सुपुत्र स्व.श्री झाबे राम निवासी गांव व डाकघऱ सरची तहसील बन्जार जिला कुल्लु (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.03.2021 को शिकायतकर्ता अपनी पत्नी व बेटे के साथ औट सुरंग के पास ही मण्डी के लिये बस न0 ( एच0पी065-2845) मे बैठे  जब शिकायतकर्ता  वृन्दावणी के पास पहुचा तो बस चालक की तेज रफ्तारी के कारण  उपरोक्त बस विन्द्रावणी के पास पलट गई जिस कारण बस में सवार अन्य यात्रियों को चोटें आई हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

 

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 39/2021 दिनांक 15.03.2021 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति प्रीता देवी पत्नी श्री अनिल कुमार निवासी कुंगाहण डाकघर भटेड़ा तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.03.2021 को उतम चंद सुपुत्र श्री वंसी राम गाँव कुगहाण डाकघऱ भटेडा तहसील वलदाड़ा मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 26/2021 दिनांक 15.03.2021 अधीन धारा 341,323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.03.2021 को शेष राम, राजकुमार निवासी नेरी डाकघर कमांद तहसील कटौला जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3         अभियोग संख्या 33/2021 दिनांक 15.03.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मीना देवी पत्नी कमल निवासी रोपड़ी डाकघऱ जासल तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.03.2021 बोधराज सुपुत्र श्री हेमानन्द व गोमती देवी पत्नी श्री कुशल निवासी रोपड़ी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 धोखाधड़ी का मामला

अभियोग संख्या 34/2021 दिनांक 15.03.2021 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्री दिनेश कुमार सुपुत्र श्री रघू राम निवासी कोट (निहरी) डाकघर व तहसील व डाकघर निहरी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि हिमाचल मैन पावर एसोसिएशन कम्पनी ने शिकायतकर्ता के साथ धोखाधड़ी की है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

CRIME REPORT ON 15 MARCH

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभिय़ोग संख्या 24/2021 दिनांक 14.03.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 अजय कुमार न0 48 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम धमच्याण में मौजूद था तो राम लाल सुपुत्र श्री तोला राम निवासी गांव बडी बजगाहण डाकघऱ थलटुखोड़ तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 562 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके व अभियुक्त को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 60/2021दिनांक 13.03.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506,34 भा0द0स0  पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति अनिता कुमारी पत्नी श्री संजीव कुमार निवासी नागचलातहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.03.2021 को जब यह अपने खेत में कार्य कर रही थी तो अखिल व अनिल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2         अभियोग संख्या 53/2021 दिनांक  13.03.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता श्रीमति मनीषा देवी पत्नी श्री होशियार सिंह निवासी छोटी बाग डाकघर पण्डोल तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.03.2021 सवारो देवी ,मधु देवी, पवना देवी उपरोक्त सभी निवासी छोटी बाग डाकघर पण्डोल तहसील लडभडोल जिला मण्डी (हि0प्र0) ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3       अभियोग संख्या 54/2021 दिनांक 13.03.2021 अधीन धारा 452,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जगरनाथ सुपुत्र श्री दीनानाथ निवासी गरोडू डाकघऱ व तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.03.2021 को प्रवीन सुपुत्र श्री प्रताप सिंह निवासी गरोडू डाकघर जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हिप्र0 ने शिकायतकर्ता के घर के आगंन में प्रवेश करके  शिकायतकर्ता व उसके बेटे के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

4          अभियोग संख्या 23/2021 दिनांक 14.03.2021 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कर्म सिंह सुपुत्र श्री भीम देव निवासी सेगली उप-डाकघर कटौला जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.03.2021 को हेम सिंह सुपुत्र श्री नीमे राम निवासी बुंगा सब-तहसील कटौला जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

लोकमार्ग में वाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 37/2021 दिनांक 13.03.2021 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में मु0आ0 विजय कुमार न0 104 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ गश्त पर मुकाम बरच्छवाड में मौजूद था तो पाया कि अतेन्द्र सुपुत्र श्री अमरपाल निवासी नघला डाकघर साबर जिलाआकाशगंज (उतर-प्रदेश) ने सडक के साथ ही रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने जाने वालों व यातायात मे वाधा उत्पन्न हो रही थी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 72/2021 दिनांक 14.03.2021 अधीन धारा 279 भा0द0स0 व अधीन धारा 184,187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री रुप लाल निवासी सरौणी डाकघर जरोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 कि जब शिकायतकर्ता अपने भतीजे गौरव,अभिषेक,नीलू के साथ कार न0(एच0पी031-9097) मे सवार होकर  घर वापिस आ रहा था तो पैट्रोल पम्प जड़ोल के पास एक ट्रक न0(एच0पी0-11सी0-3933) तेज रफ्तारी से आया और शिकायतकर्ता की कार को टक्कर मार दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

चोरी का मामला

अभियोग संख्या 62/2021 दिनांक 14.03.2021 अधीन धारा 379,427,447 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता श्री कश्मीर सिंह गुलेरिया सुपुत्र श्री बेसर सिंह निवासी भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.03.2021 को प्रेम सिंह, कृष्ण व जयदेव  उपरोस्त सभी निवासी भंगरोटू ने शिकायतकर्ता की मलकीयती जमीन से बीयूंश के पेडों को काट कर चुरा लिया है। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

CRIME REPORT ON 10 MARCH

 

 

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 48/2021 दिनांक 09.03.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्र्नगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम  सियांह में मौजूद था तो  राकेश कुमार सुपुत्र श्री दीवान चन्द निवासी सिंयांह डाकघर लडभडोल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 10 बोतलें  देसी शराब की बरामद कीं गईं।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1         अभियोग संख्या 69/2021 दिनांक 09.03.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति विन्द्रा देवी पत्नी श्री जीतराम निवासी रिहड़ी डाकघर सलवाणा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 09.03.2021 को  रमेश कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

2         अभियोग संख्या 70/2021 दिनांक 09.03.2021 अधीन धारा 341, 323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नीरज उप्पल सुपुत्र स्व0 श्री वनवारी हाउस न0 92 (ए0) सुन्दरनगर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.03.2021 को  आयुषमान उप्पल सुपुत्र श्री संजय उप्पल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

ट्रैफिक प्लान (स्वर्णिम अन्तर्राष्ट्रीय शिवरात्री मेला-2021 )

शिवरात्रि मेला के दौरान कानून व्यव्स्था बनाये  रखने के लिये पूरे मेंला क्षेत्र को 7 सैक्ट्ररों मे वांटा गया है तथा प्रत्येक सैक्ट्रर का पर्यवेक्षण एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा किया जायेगा जिसकी सहायता के लिये  निरीक्षक स्तर का निम्न अधिकारी तैनात रहेगा । इन 7 सैक्ट्ररों में 40 अराजपत्रित  अधिकारी 115 मुख्य आरक्षी490 आरक्षी, 222 गृह रक्षक तैनात  किये जायेंगें । पिछलो बर्षों की तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम पडडल ग्राऊड़ में शाम के समय होंगें। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी  एक राजपत्रित अधिकारी करीब 120 पुलिस कर्मचारी के साथ कानून व्यवस्थता बनाये रखने की जिम्मेवारी सम्भालेगा। शहर के प्रवेश द्वार पर  तल्याहड़, नागचला, खलियार व विन्द्रावणी  में  नाका स्थापित किये गये हैं । ट्रैफिक की भीड़ को कम करने के लिये एक नई पहल करते हुये सुन्दरनगर व गोहर की तरफ से आने वाली बसों के लिये अस्थाई बस स्टैण्ड मण्डी वाई पास (पुलघराट के समीप) बनाया गया है ।

सभी प्रबुध मण्डी निवासियों से निवेदन रहेगा कि ट्रैफिक प्लान व करोना सम्बन्धी निर्देशों का पालन करते हुये स्वर्णिम शिवरात्री महोत्सव को सफल बनाने में पुलिस एवं प्रसाशन का सहयोग करें। सब तरह के सुझाव मण्डी पुलिस के  Whats App न0 8988484848  पर आमन्त्रित किये जाते हैं। विस्तृत ट्रैफिक प्लान साथ संलग्न है:-

मेले के दौरान अस्थाई बस ठहराव व एकतरफा यातायात व्यवस्था

(12.03.2021,15.03.2021 दिनांक 18.03.2021)

  1. बाड़ी गुमाणू, बीर लॉग व कोटली की तरफ जाने वाली बसें निर्धारित रुट से पुर्व की भान्ति नए सुकेती पुल से होकर चला करेंगी जिनका ठहराव महामृत्यंन्जय मन्दिर तथा स्कोडी पुल पर कुछ क्षणों के लिए सवारियों को चढाने व उतारने के लिए ही रहेगा । हॉस्पिटल की और से आने बाली बसों की सवारियां SERI MANCH पर स्थित बस ठहराव पर सवारियां उतारेगें।  कोई भी बस उपरोक्त ठहरावों के अतिरिक्त शहर के अन्दर कहीं भी नहीं रुकेगी । मेले के दौरान 3 दिन निकलने वाली जलेब दिनांक 03.2021,15.03.2021 व 18.03.2021 को समय 12:00 बजे के उपरान्त शाम 5:00 बजे/ जलेब खत्म होने तक बसें, ट्रैक्टर, माजदा व बड़े ट्रकों का बाजार में प्रवेश बर्जित होगा  ।
  2. सरकाघाट, रिवालसर से मण्डी व वाया जेलरोड़ से होकर मण्डी शहर में आने वाली बसें व अन्य वाहन तल्याहड़ बाईपास से होकर कैहनवाल चौक, पुलघराट से होते हुए मण्डी की ओर आयेगें ।
  3. वाई पास पर अस्थाई बस स्टैंड गोहर व् सुंदरनगर से मंडी तक आने वाली सभी बसों के लिए अस्थाई बस स्टैण्ड मण्डी (पुलघराट के समीप) बनाया गया है।
  4. रामनगर प्रताप होटल से मंगवाई स्थित कैहनवाल चौक तक (दोपहिया वाहनों के अलावा) एकतरफा वाहन व्यवस्था जो पुलघराट से वाया रामनगर प्रताप होटल की तरफ होगी । विश्वकर्मा मंदिर के पास से रामनगर की तरफ चौपहिया वाहनों का प्रवेश बर्जित होगा।
  5. पुराने सुकेती पुल से पुराने बस अड्डे की तरफ एक तरफा यातायात व्यवस्था होगी ।
  6. विक्टोरिया पुल के लिए मण्डी शहर से एकतरफा वाहनों का आवागमन होगा जो गाँधी चौक वाया चौहट्टा समखेतर होते हुए विक्टोरिया पुल से बाहर को होगा ।
  7. माल वाहक वाहनों (ट्रकों ) में सामान लादने व उतारने के लिए रात 11-00 बजे से 000 बजे प्रातः तक का समय निर्धारित होगा ।
  8. ISBT के पास टैक्सियों व आटोज को आबंटित पार्किंग स्थल को मेला के समय अस्थाई रूप से बन्द किया जाएगा जो ये सभी आटोज व टैक्सी वाईपास के पास आबंटित पार्किग स्थल में खड़े होंगे व बाईपास राष्ट्रीय उच्च मार्ग न0- 21 के पास ट्रकों के लिए आबंटित पार्किंग स्थल मेला के दौरान अस्थाई रूप से रद्द किया जाएगा। जलेब के दौरान टैक्सी स्टैण्ड, बस स्टैण्ड के पास व सड़क पर कोई भी गाड़ी पार्क नहीं होगी तथा न ही पुलिस लाईन के बाहर थ्री व्हीलर पार्कन होगें । इसके अतिरिक्त विश्वकर्मा मंदिर के बाहर सड़क पर भी थ्री व्हीलर पार्क नहीं होगें ।
  9. मेले के दौरान एम्बुलैंस, आपातकालीन रोगी वाहन व कानून व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस वाहनों के लिए उपरोक्त एकतरफा मार्गों में आने- जाने के लिए 24 घण्टे की छूट होगी ।
  10. पड्डल के पास पुलिस थाना की ओर केवल पड्डल निवासियों के वाहन व प्रशासन के वाहन ही मान्य होंगे । समस्त पड्डल निवासियों जिनके पास अपने वाहन है उनके लिए शिवरात्री मेला 2021 के समय उक्त मार्ग में वाहन के आने-जाने के लिए विशेष पास की व्यवस्था की जाएगी ।
  11. मेले के दौरान 3 दिन निकलने वाली जलेब दिनांक 03.2021,15.03.2021 व 18.03.2021को कोटली, बीर. लॉग ,रिवालसर इत्यादि रूटपर जाने वाली सभी बसें गाँधी चौक न जा कर आज़ाद ड्राई क्लीनर से स्कूल बाजार होकर अपने गन्तव्य को जाएंगी ।
  12. दिनाक 103.2021 को सभी देवी-देवता चौहटा में पधारते हैं, जिस कारण दिनाक 18.03.2021 को चौहटा में सभी वाहनों की आवाजाही दोपहर तक पूर्णरूप से बंद रहेगी ।

दोपहिया व हल्के वाहनों की पार्किंग के लिए चिन्हित स्थल­

न0  शु0 स्थान वाहनों का प्रकार छोटे/ हल्के वाहनों की संख्या दोपहिया वाहनों की संख्या
1 जिमखाना क्लब मण्डी (वी0 वी0 आई0 पी0 वाहनों की पार्किंग) छोटे वाहन 20
2 होमगार्ड कार्यालय परिसर भ्युली हल्के  व दोपहिया वाहन 20 40
3 ब्यास सदन भ्युली यथोपरि 10 10
4 भीमाकाली मंदिर पार्किंग छोटे वाहन 75 40
5 गुरु गोबिन्द सिंह साहिब गुरुद्वारा  पड्डल यथोपरि 40 40
6 नजदीक बाईपास राष्ट्रीय उच्च मार्ग यथोपरि 100 40
7  राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला (छात्र) यथोपरि (शाम 4-00 बजे के बाद सुबह 8-00 बजे तक 120 40
8 राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला (छात्रा) यथोपरि (शाम 4-00 बजे के बाद सुबह 8-00 बजे तक 50 20
9 नया बस स्टैंड भवन (छत पर) हल्के  व दोपहिया वाहन 60 100
कुल 495 330

 

 

 

  

 

 

CRIME REPORT ON 09 MARCH

 

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 47/2021 दिनांक 08.03.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 आलमगीर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो जयरानी पत्नी श्री बीरबल निवासी शालानाला डाकघऱ थलौट जिला मण्डी के ढाबा की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 750 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 29/2021दिनांक 08.03.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कमान्द में मौजूद था तो राजकुमार उर्फ राजन सुपुत्र श्री हरि राम निवासी बैहली डाकघर चौकी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3        अभियोग संख्या 31/2021 दिनांक 08.03.2021अधीन धारा 08.03.2021अधीन धारा39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम थाना सनैहरडी में मौजूद था तो जीत सिंह सुपुत्र श्री घुंघर सिंह निवासी लागधार तहसील कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 4000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 30/2021 दिनांक 08.03.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हिमांशु सुपुत्र श्री तोता राम निवासी हवाणा डाकघर जयदेवी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.03.2021 को नरेश कुमार सुपुत्र श्री राजू व विजय कुमार सुपत्र श्री सन्त राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

महिला के प्रति क्रूरता का मामला

अभियोग संख्या 34/2021 दिनांक 08.03.2021 अधीन धारा 498(ए0),506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में महिला शिकायतकर्ता श्रीमति बन्दना पत्नी श्री जीत राम निवासी सुरशान तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी  माह अप्रैल 2020 में  हिन्दू रीति-रिवाज के मुताबिक हुई है । लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही शिकायतकर्ता के पति, सास गुलाबो देवी व देवर नरेश कुमार ने दहेज की मांग करके शिकायतकर्ता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

धोखाधड़ी का मामला

अभियोग संख्या 45/2021 दिनांक 08.03.2021अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पूजा देवी सुपुत्री श्री राजिन्द्र कुमार निवासी नागदेहरा डाकघर भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 2.03.2021 को शिकायतकर्ता ने अपनी कार न0( एम0एच0-12क्यू0टी0-4605) को कार मूबर्स कम्पनी अग्रवाल पैकर्स मैनेजर दीपक शर्मा से  आनलाईन सम्पर्क करके गाडी को लाने के लिये 9000/- रुपये गूगल पेमैंट किया था लेकिन पैसे देने के वावजूद भी शिकायतकर्ता की उपरोक्त गाडी गन्तव्य तक नही पहुंची। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 प्रगति रिपोर्ट अभियोग संख्या 32/2021 अधीन धारा 376, 506 भा0द0स0

अभियोग संख्या 32/2021 दिनांक 03.03.2021 अधीन धारा 376,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता उम्र 70 साल की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया जिसमें अभियुक्त दीपक थापा (नेपाल) उम्र 27 बर्ष को गिरफ्तार किया गया जो कि पिछले 2 साल से सरकाघाट में  बतौर मजदूर का काम करता था । उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करके आगामी अन्वेषण अम्ल मे लाया जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

CRIME REPORT ON 08 MARCH

 

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 44/2021  दिनांक  07.03.2021 अधीन धारा  39 हि0प्र0 आबकारी  अधिनियम पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 संजीव सिंह  प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो  के साथ गश्त पर मुकाम चौतडा में मौजूद था तो शरवण कुमार सुपुत्र स्व0 श्री ज्ञान चन्द निवासी चौंतड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 5 बोतले देसी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1          अभियोग संख्या 35/2021 दिनांक 08.03.2021 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अजीत कुमार सुपुत्र श्री पाम्पली राम निवासी तंन्दोह डाकघर रिस्सा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.03.2021 को अनिल व सुनील ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारन की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 18/2021 दिनांक 07.03.2021 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सूरज सुपुत्र श्री नीलमणी निवासी वाग डाकघऱ चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि योगेश कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

3        अभियोग संख्या 67/2021 दिनांक 07.03.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चिन्त राम सुपुत्र श्री सुदामा राम निवासी बोवर डाकघऱ जडोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 07.03.2021 को प्रेम सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला-2021 के उपलक्ष्य पर  ऐतिहासिक पडडल में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसका तिथिवार विवरण इस प्रकार से है :-

1. वास्केट वाल 09.03.21 से 11.03.21
2. वालीवाल 12 व 13.03.2021
3. वाक्सींग 12 व 13.03.2021
4. कबड्ड़ी 14.03.21 से 16.03.2021
5. कुश्ती 16.03.21 से 18.03.2021
6. रस्सा कस्सी (पुरुष व महिला) 18.03.2021
7. रंगोली व अन्य संस्कृति क्रियायें 18.03.2021

 

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च)

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष, 8 मार्च को मनाया जाता है। विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान व कृतज्ञता प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। मण्डी पुलिस द्वारा भी महिला दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न थाना में महिला दिवस को उल्लासपूर्वक  मनाया गया ।

संलग्न : छायाप्रति

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ओपन हाफ मैराथन दिनाँक 07.03.2021

 

 

ओपन हाफ मैराथन

(पुरुष वर्ग (21 कि0मी0), महिला वर्ग (11 कि0मी0) व  (Fun Run 3 कि.मी. )

स्वर्णिम अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि मण्डी मेला-2021 के उपलक्ष्य पर मण्डी पुलिस द्वारा आम जनता को जागरुक करने के लिये यातायात जागरुकता, नशा निवारण व तम्बाकू  निषेध ”  विषय पर शिवरात्रि हाफ मैराथन-2021 ( पुरुष व महिला) का आयोजन ऐतिहासिक सेरी मंच से आज प्रात: 7 बजे किया गया। जिसमें  208 प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्ग में अपनी उपस्थिति दर्ज की ।

 

प्रातः 10.00 बजे सेरी मंच से प्रतिभागियों को  श्री आशीष शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी,  जिला मण्डी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर श्री करण सिंह गुलेरिया , उप.पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मण्डी , श्री करण सिंह गुलेरिया , उप.पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मण्डी , श्री अनील पटियाल , उप.पुलिस अधीक्षक (एल.आर) मण्डी , श्री दुष्यन्त ठाकुर ,  चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रिय अस्पताल मण्डी, श्री विनोद ठाकुर प्रभारी पुलिस थाना सदर मण्डी,  कार्यक्रम के विज्ञापन सहयोगी  CL Mehra & Sons के प्रतिनिधि एवं सहभागिता हमारी के सदस्य उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में श्री मधुसूदन शर्मा, उप-महानिरीक्षक मध्य खण्ड मण्डी ने बतौर मुख्य अतिथी कार्यक्रम में शिरकत की तथा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महोदय द्वारा लोगों से आवाहन किया गया कि लोग नशे से दूर रहें, यातायात नियमों का पालन करें व अपने आप को कसरत के द्वारा तंदरुस्त रखें ।

 

 

पुरुष वर्ग में पहले आठ स्थान तक निम्नलिखित धावक रहे ।

क्र0  नाम पता दूरी तय की समय में  पुरी की  स्थान प्राप्त किया  प्रोत्साहन धनराशि
1 रमेश कुमार सपुत्र श्री नानक चन्द निवासी गाँव  पाल्ली, डाकघर पाल्ली चुनाहन तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि.प्र.) 21 कि0मी0 1.9.29 प्रथम  15,000/-
2 अनीस चन्देल सपुत्र श्री कसतेन्द्र सिंह निवासी गांव डालटा डाकघर देयोलि तहसील सदर जिला मण्डी (हि.प्र.) 21 कि0मी0 1.11.13 द्वितीय  11,000
3 नागेन्द्र पाल श्री नानक चन्द निवासी गाँव  पाल्ली, डाकघर पाल्ली चुनाहन तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि.प्र.) 21 कि0मी0 1.12.27  तृतीय  7,000
4 प्रवीण सपुत्र श्री चमन निवासी समलोई डाकघर जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. 21 कि0मी0 1.15.27 चौथा 1500
5 रुसतम सपुत्र श्री चेत राम निवासी राकनी डाकघर सेगली तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि.प्र.) 21 कि0मी0 1.15.29 पांचवा 1500
6 गोपाल कष्ण सपुत्र श्री बहादुर सिंह निवासी वाडा तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि.प्र.) 21 कि0मी0 1.17.57 छठा 1500
7 चेतन ठाकुर सपुत्र श्री दिला राम  निवासी बागी डाकघर व तहसील बालीचौकी जिला मण्डी (हि.प्र.) 21 कि0मी0 1.19.16 सातवां 1500

 

8 हरीष सपुत्र श्री नरपत निवासी सौगी डाकघर नियोल तहसील भून्तर जिला कुल्लू (हि.प्र.) 21 कि0मी0 1.20.3

 

 आठवां 1500

 

महिला वर्ग में पहले आठ स्थान तक निम्नलिखित धावक रहे ।

क्र0  नाम पता दूरी तय की समय में  पुरी की  स्थान प्राप्त किया  प्रोत्साहन धनराशि
1 गार्गी शर्मा सपुत्री श्री कमल देव साँई हॉस्टल धर्मशाला जिला काँगडा  (हि.प्र.) 11 कि0मी0 48.8.1 प्रथम  15,000/-
 2 सुनीता सपुत्री श्री बन्दन लाल साँई हॉस्टल धर्मशाला जिला काँगडा  (हि.प्र.)  11 कि0मी0 48.13.8  द्वितीय  11,000
3 तमन्ना सपुत्री  श्री किशोरी लाल निवासी भयारा, डाकघर चौंतडा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि.प्र.) 11 कि0मी0 49.43.1 तृतीय  7,000
4 मंजूला सपुत्री श्री दिनेश कुमार निवासी सौशी डाखघर दयारगी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. 11 कि0मी0 51.30.0 चौथा 1500
5 गंगा सपुत्री श्री रोशन लाल निवासी डुल्ल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि.प्र.) 11 कि0मी0 51.49.1 पांचवा 1500
6 आस्था सपुत्री श्री देवी राम निवासी गांव व डाकघर कल्पा जिला किन्नौर (हि.प्र.) 11 कि0मी0 53.53.2  छठा 1500
7 सिया सपुत्री श्री रोशन लाल निवासी डुल्ल तहसील जौगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि.प्र.) 11 कि0 मी0 53.58.1 सातवां 1500
8 अन्जना सपुत्री श्री जोगिन्दर सिंह निवासी मकेरमा डाकघर व तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. 11 कि0मी0 56.50.0 आठवां

 

1500

उपरोक्त के अलावा विभिन्न आयु वर्ग के लिए फन रन का भी आयोजन किया गया था जिसमें विजता प्रतिभागियों को ईनामी राशि  /प्रोत्साहन राशि वितरित करी गई ।  प्रथम तीन स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों का विवरण इस प्रकार से है :-

 

10 – 16  बर्ष बर्ग में विजेता रहे ।

क्र0  नाम पता दूरी तय की  स्थान प्राप्त किया  प्रोत्साहन धनराशि
1 रोहित  सपुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार गांव पाल्ली चुनाहनण जिला मण्डी  (हि.प्र.) 3  कि0मी0 प्रथम  21,00/-
 2 दीपक सपुत्र श्री कमल कुमार गांव  तमरोह चौंतडा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. 3  कि0मी0  द्वितीय  11,00
3 तिलक  सपुत्र श्री महावीर गांव खलबूट डाकघर बथेरी तहसील सदर जिला मण्डी (हि.प्र.) 3  कि0मी0 तृतीय  7,00

 

16-35  बर्ष बर्ग में विजेता रहे ।

क्र0  नाम पता दूरी तय की  स्थान प्राप्त किया  प्रोत्साहन धनराशि
1  चमन लाल सपुत्र श्री संजीव कुमार निवासील सोल्ली खड्ड डाकघर दुदर, तहसील सदर जिला मण्डी  (हि.प्र.) 3  कि0मी0 प्रथम  21,00/-
 2 राहुल सपुत्र श्री किशन सिंह निवासी जिमजिमा डाकघर डुल्ल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. 3  कि0मी0  द्वितीय  11,00
3 अजय कुमार सपुत्र श्री बुद्धि राम निवासी ओवरी डाकघर चैलचौक तहसील चच्योट,  जिला मण्डी (हि.प्र.) 3  कि0मी0 तृतीय  7,00

 

 

 

35-60  बर्ष बर्ग में विजेता रहे ।

क्र0  नाम पता दूरी तय की  स्थान प्राप्त किया  प्रोत्साहन धनराशि
1   सुखराम सपुत्र राम लाल निवासी गांव घारनु तहसील अर्की जिला सोलन (हि.प्र.) 3  कि0मी0 प्रथम  21,00/-
 2 अमर सिहं सपुत्र श्री चुहणु राम निवासी डोडवां तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. 3  कि0मी0  द्वितीय  11,00
3 भाग चन्द सपुत्र श्री नारु राम निवासी तरोट डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि.प्र.) 3  कि0मी0 तृतीय  7,00

 

 

60  बर्ष से ऊपर बर्ग में विजेता रहे ।

क्र0  नाम पता दूरी तय की  स्थान प्राप्त किया  प्रोत्साहन धनराशि
1 दिना नाथ  सपुत्र स्व. श्री शंकर निवासी सुन्दरगर जिला मण्डी (हि.प्र.) 3  कि0मी0 प्रथम  21,00/-
 2 परमा राम चौधरी  सपुत्र श्री गवाणु राम निवासी गाँव छात्र डाकघर जुगाहण तहसील सुन्दरनगरजिला मण्डी हि.प्र. 3  कि0मी0  द्वितीय  11,00
3 दिला राम सपुत्र श्री रुदु राम निवासी बखल्याल जिला  मण्डी (हि.प्र.) 3  कि0मी0 तृतीय  7,00

CRIME REPORT ON 06 MARCH

 

 

 

एन0डी0पी0 एस0 अधिनियम के मामले

 

1         अभियोग संख्या 43/2021 दिनांक 06.03.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि  आज दिनांक 06.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम भौरा-थीना में मौजूद था तो मनीष कुमार सुपुत्र श्री प्रताप चन्द निवासी भौरा डाकघऱ भरारौ तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 62.59 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2       अभियोग संख्या 64/2021 दिनांक 05.03.2021 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 देवराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी के रुकका पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पथेहर में मौजूद था तो बस न0(एच0आर0-58बी0-3268) की तलाशी लेने पर  अजय कुमार सुपुत्र श्री कृष्ण कुमार निवासी खैरी डाकघऱ जसूर तहसील बहादुरगढ़ जिला झझर (हरियाणा), विजय कुमार सुपुत्र श्री कृष्ण कुमार निवासी खैरी डाकघर जसूर तहसील बहादुरगढ़ जिला झझर (हरियाणा) व हितेश शर्मा सुपुत्र श्री जगदीश चन्द शर्मा निवासी हाउस न0( ई0)-6/148, ई0 ब्लांक यादव नगर समयपुर (दिल्ली) के कब्जा से 556 ग्रांम चरस बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 आबकारी अधिनियम के मामले

 

1        अभियोग संख्या 42/2021 दिनांक 05.03.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी  में स0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो गोपाल सिंह सुपुत्र श्री नेकराम निवासी छतरी डाकघर मकरीड़ी तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3 बोतलें देसी शराब व 750 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2       अभियोग संख्या 45/2021 दिनांक 05.03.2021 अधीन धाराल 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्ड़ी में स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम झलोगी में मौजूद था तो विशाल साही सुपुत्र श्री हरी बहादुर साही निवासी गाराकोट डाकघऱ आंचल रेवती (नेपाल) के कमरे की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 1बोतल देसी व 1 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

 

सडक दुर्घटना का मामला

 

अभियोग संख्या 65/2021दिनांक 05.03.2021 अधीन धारा 279 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दलवीर सिंह सुपुत्र श्री पृथ्वी पाल सिंह हाउस न0 320/04 सलोह डाकघर सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.01.2021 को शिकायतकर्ता ने अपनी कार न0 ( एच0पी0 31डी0-7778) को सड़क के किनारे पार्क किया था  उसी समय एक अन्य कार न0( एच0पी31डी0-4200) जो कि सिनेमा चौंक की तरफ से आई और शिकायतकर्ता की उपरोक्त कार को टक्कर मार दी। जिस पर कार न0 (एच0पी0ल 31डी0- 4200) के मालिक अक्षय चौधरी सुपुत्र श्री दलीप चौधरी निवासी जरल डाकघर जुगाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता की कार का नुक्सान भरने के लिये लिखित सहमति दी थी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

 

1      अभियोग संख्या 62/2021 दिनांक 05.03.2021 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति ब्यासा देवी पत्नी श्री करतार सिंह जमवाल निवासी बरोह सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.03.2021 को हरीश जमवाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 2     अभियोग संख्या 63/2021 दिनांक 05.03.2021 अधीन धारा 341,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हरीश जमवाल  निवासी बरोह तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.03.2021 को ब्यासां देवी पत्नी श्री करतार सिंह जमवाल निवासी बरोह  सुन्दरनगर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ गाली गलौच किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

3      अभियोग संख्या 35/2021  दिनांक 05.03.2021 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कपिल देव सुपुत्र श्री कश्मीर सिंह निवासी सराहल डाकघर पौंटा तहसील सरकाघाट की शिकायत पर पंजीकृत हुआ कि दिनांक 05.03.2021 को अविकल कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

 

CRIME REPORT ON 05 MARCH

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 47/2021 दिनांक 05.03.2021 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में निरीक्षक कमलेश कुमार विशेष अन्वेषण इकाई -3 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 05.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बायज होस्टल नजद बल्लभ डिग्री कालेज के पास मौजूद था तो महिला उमा देवी उर्फ मोमबत्ती पत्नी अमित कुमार हाउस न0 294/03 जेल रोड मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 व अमित कुमार सुपुत्र श्री तरसेम लाल निवासी हाउस न0 294/3 जेल रोड मण्डी तहसील सदर मण्डी जिला मण्डी (हि.प्र.) के कब्जा से 144 ग्रांम हैरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके व अभियुक्तों को गिरफ्तार करके आगामी अन्वेषण अम्ल में लाया जा रहा है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 54/2021 दिनांक 04.03.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनिय़म पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रणव चौहान (प्रो0) पुलिस उपाधीक्षक जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.03.2021 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम के0एम0सी0 पैट्रोल पम्प नजद बहना के पास मौजूद था तो गाडी न0 (एच0पी065-7329) की तलाशी लेने पर योगेश कुमार सुपुत्र श्री तुलसी राम निवासी घेरा बल्ह डाकघऱ तरनोह तहसील कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 90 बाक्स बीयर बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

CRIME REPORT ON 04 MARCH

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या39/21 दिनांक 03.03.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम व अधीन धारा181,192 व 196 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी अजय कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 03.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  व नाकाबन्दी पर मुकाम पाथकू में मौजूद था तो मोटर साईकिल न0( एच0पी029ए0-2766) की तलाशी के दौरान अविनाश कुमार सपुत्र श्री जगदीश कुमार निवासी सेरी डाकघर जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 586 ग्रांम चरस बरामद की  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 38/2021 दिनांक 03.03.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गलू में मौजूद था तो सुरजीत सिंह सुपुत्र श्री दिला राम निवासी रोपा-पधर डाकघर गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 6000 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

मारपीट  का मामला

अभियोग संख्या  29/2021 दिनांक 03.03.2021 अधीन धारा 323,324 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लेखराज निवासी धमरोल तहसील भोरंज जिला हमीरपुर हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  02.03.2021 को सन्नी ने शिकाय़यतकर्ता के साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जायेगी ।

ओपन हाफ मैराथन :-

 स्वर्णिम अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि मण्डी मेला-2021 के उपलक्ष्य पर ऐतिहासिक सेरी मंच से दिनांक 07.03.2021 को प्रात: 9:30 बजे  ओपन-हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है । प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन दिनांक.07.03.2021 को सुबह 7 बजे से शुरु किया जायेगा तथा रजिस्ट्रेशन निशुल्क रहेगा, चिकित्सा परीक्षण भी सुबह सेरी मंच पर ही किया जायेगा । यह प्रतियोगिकता  “ यातायात जागरुकता, नशा निवारण व तम्बाकू  निषेध ”  विषय पर आयोजित करवाई जा रही है ।

 प्रतियोगिता के दौरान दिये जाने वाले इनामों का विवरण इस प्रकार से है :-

क्र0 सं

कार्यक्रम

ईनामी राशि

1

 हाफफ मैराथन पुरुष (वर्ग) 21 कि0मी0

1st = Rs. 15,000/-

2nd = Rs. 11,000/-

3rd=  Rs.7,000/-

5 Consolation prizes Rs. 1500/- each

2.

हाफ मैराथन महिला (वर्ग) 11 कि0मी0

1st = Rs.15,000/-

2nd= Rs. 11,000/-

3rd = Rs.7000/-

5 Consolation prizes Rs. 1500/- each

3.

 

 

फन दौड़ 3 कि0मी0 (आयु बर्ग)

1           आयु बर्ग 10-16 बर्ष

1st =  Rs.2100/-

2nd= Rs. 1,100/-

3rd=  Rs.700/-

5 Consolation prizes Rs. 1500/- each

        2. आयु बर्ग 16-35 बर्ष

1st= Rs. 2,100/-

2nd= Rs.1,100/-

3rd=  Rs.700/-

3 Consolation prizes Rs. 200/- each

        3. आयु बर्ग 35-60 बर्ष

 1st= Rs.2,100/-

 2nd = Rs.1,100/-

3rd  = Rs.700/-

3 Consolation prizes Rs. 200/- each

 

 

     4.  आयु बर्ग 60 बर्ष से ऊपर

1st= Rs.2,100/-

2nd = Rs. 1,100/-

3rd = Rs. 700/-

3 Consolation prizes Rs. 200/- each

नोट:- प्रतिभागियों का जन्म प्रमाण-पत्र /दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य  होगा तथा यह प्रतियोगिता केवल हिमाचल के स्थायी निवासियों के लिये ही आयोजित की जाएगी।

 

Crime Report on 2 March

चोरी का मामला

अभियोग संख्या 33/21 दिनांक 01.03.2021 अधीन धारा 379 भा.द.स. व धारा  32,33 भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में वन रक्षक काली दास की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.03.2021 को जब यह अपनी बीट गश्त पर था तो पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा  खैर के कुछ पेडों का  कटान किया गया है ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।

भगा ले जाने या ले भागने का मामला

अभियोग संख्या 33/2021 दिनांक 01.03.2021 अधीन धारा 363 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की पुत्री को कोई भगा कर ले गया है  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।

नशीले पदार्थों का निपटारा (Destruction)

आज पुलिस लाईन मण्डी में श्रीमती शालिनी अग्निहोत्री, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक मण्डी  की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी द्वारा   एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत विभिन्न पुलिस थानों में पंजीकृत 34 फैसलाशुदा अभियोगों  में जब्त किये गये नशीले पदार्थों को नियमानुसार नष्ट किया गया  जिनका विवरण निम्नलिखित हैं :-

क्रम संख्या विवरण मात्रा
1.    चरस 25 किलो 997 ग्राम
2.    हैरोईन /स्मैक 2 ग्राम
3. चुरा पोस्त 887 ग्राम
4. अफीम के पौधे 11 किलो 500 ग्राम
5. चरस के पौधे 05 अदद
6.    कैप्सूल  (Spasmo-Proxyvon)        24 अदद