सडक-दुर्घटना के मामले
1 अभियोग संख्या 23/19 दिनांक 30.03.19 अधीन धारा 279, 304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रजनीश कुमार सुपुत्र श्री परम देव निवासी ओढीधार डाकघर डाकघर छतरी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.03.19 को एक जीप न0 (एच0पी033टी0-9247) जिसे खूब चन्द सुपुत्र श्री कर्म दास निवासी सवारु तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) चला रहा था तेज रफ्तारी से आय़ा और सोनाल छतरी के पास सड़क से करीब 500 मीटर नीचे चला गया जिस कारण उपरोक्त जीप चालक की मौका पर ही मृत्यु हो गई । मु0आ0 तरुण कुमार न0 923 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 94/19 दिनांक 29.03.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री उमेश कुमार सुपुत्र श्री लुददर सिंह निवासी कोटलू डाकघर गलमा तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.03.19 को जब यह टैक्सी न0( एच0पी0 01एम-1692) को लेकर शिमला जा रहा था तो चलखा के नजदीक एक टैक्टर तेज रफतारी से आय़ा और ट्रैक्टर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से शिकायतकर्ता की गाडी उपरोक्त ट्रैक्टर से टकरा गई जिस कारण शिकायतकर्ता व अन्य को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 35/19 दिनांक 29.03.19 अधीन धारा 341, 323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रुकमणी देवी पत्नी श्री तिलक राज सुपुत्र निवासी सैंज तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि उधम सिंह व गोवर्धन सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 हमिन्द्र सिंह न0 895 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 36/19 दिनांक 29.03.19 अधीन धारा 451,323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गोवर्धन सुपुत्र श्री पुर्ण चन्द निवासी सैंज तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.03.19 को तिलक राज ने अपनी पत्नी रुकमणी के साथ शिकायतकर्ता के घर के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । मु0आ0 विरेन्द्र कुमार न0 892 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
प्रगति रिपोर्ट अभियोग संख्या 33/19 अधीन धारा 457, 380 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर
मण्डी पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों जानी सुपुत्र श्री राम लाल उम्र 28 साल, अविनाश सुपुत्र श्री प्रकाश उम्र 20 साल व बलविन्द्र सुपुत्र श्री जोगिन्द्र उपरोक्त सभी निवासी भ्युली डाकघर पुरानी मण्डी को गिरप्तार किया गया है, जो कि अभियोग संख्या 33/19 दिनांक 28.03.19 अधीन धारा 457, 380 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में वांछित थे तथा जिनके कब्जा से चोरीशुदा 24 बैटरियां जिनकी कीमत लगभग 3 लाख है तथा दोनों वाहन जो कि चोरी करने मे प्रयोग किये गये है (HP 65-6532) व (HP 65B-6465) को भी पुलिस द्वारा कब्जा में लिया गया ।
चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 325 चालान किये व उलंघनकर्ताओं से 47000/-रुपये जुर्माना, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/- रुपये जुर्माना वसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1चालान व 4500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।