एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 13/19 दिनांक 30.01.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में मु0आ0 मनोज कुमार न0 862 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.01.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बानाल में मौजूद था तो बलदेव कुमार सुपुत्र श्री मिलाप चन्द निवासी छंजेहड़ डाकघर भवारना तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा (हि0प्र0) के कब्जा से 52 ग्रांम चरस बरामद की ।मा0स0उ0नि0 ठाकुर सिंह न0 31 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सडक-दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 29/19 दिनांक 30.01.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजकुमार सुपुत्र श्री लक्ष्मण निवासी हरबैरी डाकघर बैहना-जट्ठा तहसील बिलासपुर जिला बिलासपुर हाल बाला राम जंक शाप डडौर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.01.19 को जब यह सड़क को पार कर रहा था तो एक मोटरसाईकिल न0(एच0पी082-3363) तेज रफ्तारी से आय़ा और शिकायतकर्ता को टक्कर मार दी जिस कारण शिकायतकर्ता को चोटें आई है । उ0नि0 नोख राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
लोकमार्ग मे बाधा पहुंचाने के मामले
1 अभियोग संख्या 30/19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 नेक राम न0 896 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नागचला में मौजूद था तो नासिर अहमद सुपुत्र श्री नाजीद अहमद निवासी नवास्ता डाकघर देहरा तहसील नानपाड़ा जिला वारीछ ( उतर-प्रदेश) ने सड़क के बींचों बीच रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 नेक राम न0 896 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 31/19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में महिला उ0नि0 (प्रो0) सिंपल चौहान अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नागचला में मौजूद थीं तो रज़वान मोहम्मद सुपुत्र श्री इलयास निवासी टाकिया डाकघर देहरा तहसील नानपाड़ा जिला वारीछ (उतर-प्रदेश) ने सड़क के बींचों बीच रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 नेक राम न0 896 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 333 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 66,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व 800/-रुपये जुर्माना तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 26,250/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।