गृह अतिचार, मारपीट, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी का मामलाः-
- अभियोग संख्या 169/18 दिनाक 20.07.2018 अधीन धारा 452, 341, 323, 504, 506, 427, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रकाश चन्द सपुत्र श्री तेज राम निवासी जखेड़, डा0 कलखर, त0 बलद्वाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनाक 19.07.2018 को समय करीब 09.30 बजे रात सोहन लाल व काकू अन्य 7/8 लोगो के साथ इसके घर के अन्दर आए व इसके साथ मारपीट, गाली गलौच तथा घर के अन्दर रखी कुछ चीजों को भी नुकसान पंहुचाया तथा जाते-2 जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
- अभियोग संख्या 168/18 दिनाक 20.07.2018 अधीन धारा 341, 323 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्रीमति जीगा देवी पत्नी श्री बक्शी राम निवासी गांव रोपा ठाठर, डा0 भाम्बला, त0 बलद्वाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है दिनाक 19.07.2018 को समय करीब 06.30 बजे शाम रक्की सपुत्र श्री दीप निवासी गांव रोपा ठाठर ने इसके पति को अपनी दुकान में शराब पीने के बहाने बुलाया व वहां पर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
आबकारी अधिनिमय का मामलाः
- अभियोग संख्या 195/18 दिनाक 20.07.2018 अधीन धारा 39(1) आबकारी अधिनिमय पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 19.07.2018 को जब ये अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित नाकाबन्दी हेतू रिवालसर में मौजूद थे तो उसी समय एक कार एच0पी0 01एम-2253 टाटा इण्डिगो जिसे कि गोबिन्द सपुत्र श्री कान्सी राम निवासी गांव डोह, डा0 रिवालसर चला रहा था के कब्जा से 120 बोतले देशी शराब की बरामद की । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम का उलंघन करने वालों के कुल 194 चालान किये व 33,400/- रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया गया ।