एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 163/18 दिनांक 07.07.18 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में उ0नि0 राकेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.07.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मौजूद था तो प्राईवेट वस की चैकिंग के दौरान बुधि सिंह सुपुत्र श्री फतह राम निवासी कनून-दियोरी डाकघर कनून तहसील संयाज जिला कुल्लू के कब्जा से 791 ग्रांम चरस बरामद की । उ0नि0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 77/18 दिनांक 06.07.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ग्वाली में मौजूद था तो रमेश कुमार सुपुत्र श्री बालक राम निवासी ग्वाली तहसील पधर जिला मण्डी के कब्जा से 8 बोतल देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 चैन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 85/18 दिनांक 07.07.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर में स0उ0नि0 बलजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी सन्धोल के रक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.07.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम हारशीपत्तन में मौजूद था तो उन्होने एक बैग से 07 बोतल देसी शराब बरामद की ।स0उ0नि0 बलजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी सन्धोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
लोकसेवक से मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 76/18 दिनांक 06.07.18 अधीन धारा 353, 332, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जसबन्त सिंह सुपुत्र श्री केशव राम निवासी जनाहन डाकघर कुफरी तहसील पधर जिला मण्डी बर्तमान मे ड्राईवर एच0आर0टी0सी0 बस न0 ( एच0पी0 65-4755) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि दिनांक 06.07.18 को जब उपरोक्त बस के साथ डियुटी पर था तो कुन्नू के पास टिप्पर ड्राईवर सेवक व गगन ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट व गाली-गलौच करना शुरु कर दिया जिस कारण शिकायतकर्ता को चोटें आई हैं । मु0आ0 रवि कान्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सड़क-दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 203/18 दिनांक 07.07.18 अधीन धारा 279, 337भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति गीता देवी पत्नी श्री बिट्टु राम शर्मा निवासी नागधार डाकघर देवरी तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.07.18 को जब यह अपनी सास व ननद के साथ थ्री-ब्हीलर से जा रहे थे तो हतौण के पास ड्राईवर विनोद कुमार ने उपरोक्त थ्री-ब्हीलर पर से नियन्त्रण खो दिया जिस कारण शिकायतकर्ता की सास न ननद को चोटे आई हैं । मु0आ0 निर्मल सिंह न0 45 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे है
रास्ता रोकर मारपीट करने के मामले
1 अभियोग संख्या 174/18 दिनांक 07.07.18 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मुनीष कुमार सुपुत्र श्री करण सिंह निवासी भडयाल डाकघर टिक्कर जिला मण्डी की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता के चाचा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 राजेश कुमार न0 64 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 175/18 दिनांक 07.07.18 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भीखम राम सुपुत्र श्री भड़याल डाकघर टिक्कर जिला मण्डी की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि मुनीष कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 123 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 23,300/- रुपये जुर्माना बसूल किया , कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 300/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान किये गये व 22,200/- रुपये जुर्माना बसुल किया है ।