लोकसेवक के साथ मारपीट का मामला
अभियोग संख्या न0 129/18 दिनांक 01.06.18 अधीन धारा 353, 504भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री योगेश कुमार उपमण्डलाधिकारी आई0पी0एच0 विभाग कनैड़ सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि संजय कुमार बतौर पम्म आपरेटर कनैड डिवीजन में तैनात था तो उसी समय चन्द्रमणी ने पम्प हाउस में घुसकर संजय कुमार के साथ मारपीट करके उसके द्वारा पहने हुये कपडों को फाड दिया । मु0 आ0 संजीव कुमार न0 897 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम के मामले
अभियोग संख्या 61/18 दिनांक 01.06.18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0नि0 शिव कुमार प्रभारी थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चमाह में मौजुद था तो नागेन्द्र सुपुत्र श्री बहादुर दास गांव चमाह डाकघर पधर जिला मण्डी के कब्जा से 5 बोतल अंग्रेजी शराब, 3 बोतल देसी शराब व 3 आफ अग्रेजी शराब बरामद की । उ0नि0 शिव कुमार प्रभारी थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
अभियोग संख्या 62/18 दिनांक 01.06.18 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जय चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कुन्नू में मौजुद था तो धमेन्द्र सुपुत्र श्री हरदेव गांव व डाकघर कुन्नु जिला मण्डी के कब्जा से 2 बोतल देसी शराब बरामद की । उ0नि0 शिव कुमार प्रभारी थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । स0उ0नि0 जय चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सड़क-दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या न0 169/18 दिनांक 01.06.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हरवंस सुपुत्र श्री सुरजमणी गांव राधु डाकघर कटिन्डी तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.06.18 को जब यह जगदीश के साथ मोटरसाईकिल पर जा रहा था तो अप्पर विजनी के पास एक कार न0 एच0 पी0 33 ई0- 2728 तेट रफ्तारी से आई और मोटरसाईकिल को टक्कर मार । स0उ0नि0 संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
मारपीट का मामला
अभियोग संख्या न0 92/18 दिनांक 01.06.18 अधीन धारा 325, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति नारदू देवी पत्नी श्री नाखू राम गांव बनवार रोपा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि चिन्ता देवी व नाग सिंह ने उसके साथ मारपीट की जिससे शिकायतकर्ता को चोटें आई हैं । मु0 आ0 होशियार सिंह न0 873 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी वस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आग द्वारा रिष्टी का मामला
अभियोग संख्या 130/18 दिनांक 01.06.18 अधीन धारा 435 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रोहित कौशल सुपुत्र श्री राजिन्द्र कौशल गांव व डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.05.18 को जीत राम व विन्द्रा देवी गांव बह जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के आम के बगीचे में आग लगा दी जिस कारण 25 पौधे व 150 घास के बन्डल जल गये। मु0 आ0 हरि सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 164 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 37,300/- रुपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 2 चालान व 200 रुपये जुर्माना व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 4500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।