आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या न0 81/18 दिनांक 10.05.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग में उ0नि0 मोहर सिंह प्रभारी थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.05.18 को समय करीब 7.50 बजे शाम अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बारल में मौजूद थे तो उन्होने दुकानदार भाम सिंह सुपुत्र मंगलू राम गांव न्यारा डाकघर करसोग जिला मण्डी के कब्जा से 10 बोतल देसी शराब बरामद करी ।उ0नि0 मोहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
बलात्कार का मामला
अभियोग संख्या न0 57/18 दिनांक 11.05.18 अधीन धारा 376 भा0द0स0 व अधीन धारा 4 पोक्सो एक्ट पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में एक नाबालिग लडकी निवासी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.05.18 को जब वह जंगल में भेड़-बकरियों को चरा रही थी तो बीरी सिंह सुपुत्र श्री हरि सिंह गांव लंगेहर डाकघर गियून तहसील धर्मपुर जिला मण्डी ने उसके साथ बलात्कार किया ।उ0नि0 सुरम सिंह प्रभारी थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या न0 107/18 दिनांक 10.05.18 अधीन धारा 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नन्द लाल सुपुत्र श्री फिन्नु राम गांव भियुरा डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि अमन कुमार सुपुत्र श्री चन्द्रमणी गांव कुम्मी जिला मण्डी(हि0 प्र0) ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है । स0उ0नि0 कृष्ण अन्वेषणाधिकारी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
अभियोग संख्या न0 108/18 दिनांक10.05.18 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति राजकुमारी पत्नी श्री छोटू राम गांव छातरु डाकघर कुम्मी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 10.05.18 को समय करीब 6 बजे शाम जब शिकायतकर्ता व उसके पति अपने खेतों में काम कर रहे थे तो श्याम व राम लाल सुपुत्र श्री चमन लाल गांव छातरु डाकघर कुम्मी जिला मण्डी वहां पर आये व उन्हे काम करने से रोका, उनके साथ मारपीट की। स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
अभियोग संख्या न0 56/18दिनांक11.05.18 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री श्री मति सन्तोष कुमारी पत्नी श्री संजय कुमार गांव अप्पर बल्ह डाकघर ढलारा तहसील सन्धोल जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 09.05.18 को उसके पति ने नशा हालत मे उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करी। मु0आ0 अश्वनि कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सन्धोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
अभियोग संख्या न0104/18 दिनांक 11.05.18अधीन धारा 341,323,504,506, 147,149 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कमलेश कुमार सुपुत्र श्री सोजू राम गांव समलेहु डाकघर बरोटी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 10.05.18 को समय करीब 10 बजे शाम स्थान गाशीनाला के पास अनिल,अजय ऋषि अन्य व्यक्तियों के साथ आये, उसका रास्ता रोका व उसके साथ मारपीट करी जिस कारण से उसे चोटे आई हैं । मु0आ0 गिरधारी लाल शर्मा न0 30 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
अभियोग संख्या न0 58/18 दिनांक 10.05.18 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति लता देवी पत्नी श्री प्रेम चन्द गांव झिडी डाकघर नगवाईं तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 09.05.18 को समय करीब 9.45 बजे शाम शिकायतकर्ता अपनी दुकान पर काम कर रही थी तो शाहजु भटनागर सुपुत्र श्री संगत राम गांव झिड़ी डाकघर नगवाईं तहसील औट जिला मण्डी ने उसे रोका व उसके साथ मारपीट करी जिस कारण से उसे चोटें आई हैं । महिला स0उ0नि0 सरस्वती ठाकुर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।
अभियोग संख्या न0101/18 दिनांक 11.05.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुशान्त भारद्वाज सुपुत्र श्री सोहन लाल गांव व डाकघर भटेहड़ा तहसील बलद्वाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि जब यह गाडी न0 एच0पी024 सी0-3345 से अपने घर भटेहड़ा जा रहा था तो गाडी के ड्राईवर अक्षय कुमार सुपुत्र श्री दलेल ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 विपिन कुमार न0 872 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।
अभियोग संख्या न0 80/18 दिनांक 10.05.18 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुशील कुमार सुपुत्र श्री तुलसी राम गांव कुमहारडा डाकघर भराडु तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 10.05.18 को समय करीब 7.22 बजे रात स्वरुप चन्द व उसके पुत्र अमनदीप गांव कुमहारडा डाकघर भराडू जिला मण्डी ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करी व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं
चालान
मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 314 चालान किये तथाउल्लघंनकर्ताओं से 79,800/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 8 चालान व 800/- रूपये जुर्माना व खनन अधिनियम के तहत 8 चालान व 38000/- रुपये वसूल किया गया है ।