रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच के मामले :-
- अभियोग संख्या 101/18 दिनांक 05.05.2018 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता श्री बालक राम सपुत्र श्री हेत राम निवासी गाँव बलवाणी, डाकघर गलमा तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.2018 को समय करीब 9:45 बजे रात मुकाम बलवाणी में हेम राज, देश राज और बिट्टु ने शिकायतकर्ता व उसके बेटे का रास्ता रोकर मारपीट व गाली-गलौच की । मु.आ. जमालदीन अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस मामले का अन्वेषण कर रहे है।
- अभियोग संख्या 102/18 दिनांक 06.05.2018 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता श्री हेम राज सपुत्र श्री कृष्ण चन्द निवासी गाँव बलवाणी, डाकघर गलमा तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.2018 को समय करीब 9:30 बजे रात मुकाम बलवाणी में बन्टी, बालक राम व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोकर मारपीट व गाली-गलौच की । स.उ.नि. बालक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस मामले का अन्वेषण कर रहे है।
शादी की नियत से भगा ले जाने का मामला :-
अभियोग संख्या 26/18 दिनांक 06.05.2018 अधीन धारा 363,366 भा0द0स0 पुलिस थाना महिला मण्डी में एक महिला की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.05.2018 को उसके चाचा जी की बड़ी बेटी अपने घर से समय करीब 10 बजे मण्डी सिक्योरिटी गार्ड की ट्रेनिंग हेतु आई थी परन्तु घर वापिस न आई है । शिकायतकर्ता द्वारा गुमशुदा की तलाश अपने तौर पर रिस्तेदारी में कि गई लेकिन उसका कोई पता न चला । गुमशुदा लडकी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र साथ ले गई है । शिकायतकर्ता को शक है कि कोई नामालूम व्यक्ति शादी करने की नियत से उसे भगा कर ले गया है । स.उ.नि. दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना महिला इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या न0 101/18 दिनांक 06.05.2018 अधीन धारा 279, 337 , भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में श्री राजेन्द्र कुमार सुपुत्र स्व. श्री राम प्रकाश निवासी गाँव रानीबाईं, डाकघर गुटकर, तहसील सदर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 06.05.2018 समय करीब 6:15 बजे प्रात: कार न0 एच0पी0 82- 0152 का चालक तेज़ रफ़तारी से मण्डी की तरफ से आया व एक ट्रक नं. एच.पी.72-0439 को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया है । मु.आ. विरेन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 150 चालान किये तथा उल्लघंनकर्ताओं से 25,400/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 11 चालान व 1100/- रूपये जुर्माना व खनन अधिनियम के तहत 2 चालान व 11,600/- रुपये वसूल किया गया है ।