आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 99/18 दिनांक 03.05.018 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0/प्रभारी पुलिस चौकी गागल राज कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.05.2018 समय करीब 6:50 बजे शाम को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम भडयाल बाजार में मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हेम राज सुपुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी गाँव खाँदला, डाकघर कुम्मी, तहसील बल्ह, जिला मण्डी अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है की दुकान से दौराने चैकिंग 400 मि.ली. अवैध शराब बरामद की गई । स0उ0नि0/प्रभारी पुलिस चौकी गागल राज कुमार अन्वेष्णाधिकारी मामले का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।
लोक जल स्त्रोत का जल खराब करने का मामला
अभियोग संख्या 35/18 दिनांक 03.05.2018 अधीन धारा 328, 277 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता श्री दिक्षाँत सहायक अभियन्ता आई.पी.एच. उप –मण्डल बागाचनोगी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.05.2018 को उसके बेलदार द्वारा उसे फोन द्वारा सूचित कि कोई अज्ञात पदार्थ पानी के स्टोरेज टैंक में डाला है जिससे गन्ध आ रही है । स.उ.नि. मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोकर मारपीट व,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी का मामला :-
- अभियोग संख्या 100/18 दिनांक 04.05.2018 अधीन धारा 324 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता श्रीमती आशा देवी पत्नी श्री हेम चन्द निवासी दौंहदी, डाकघर नागचला तहसीस बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता के एक बेटा सचिन व एक बेटी निशी है दिनांक 05.2018 को समय करीब 7:30 बजे शाम इसका बेटा निशा के घर गया था । रात 11:25 बजे उसे सचिन ने फोन किया कि निशा के पति बलबीर कुमार ने उसे शीशे से मारा है । मु.आ. नेक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।
- अभियोग संख्या 51/18 दिनांक 03.05.2018 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता श्रीमती किरणा कुमारी पत्नी श्री विशाल कुमार गाँव व डाकघर बसंतपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.2018 को समय करीब 4:00 बजे शाम जब वह चचरे भाई के साथ अपने मायके गाँव जधीयार जा रही थी तो तो उसका पति बहाँ पर आया व उनका रास्ता रोककर उनसे मारपीट व गाली-गलौच करने लगा । स.उ.नि./प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा रमेश चन्द अन्वेषणाधिकारी इस मामले का अन्वेषण कर रहे है।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या न0 74/18 दिनांक 04.05.2018 अधीन धारा 279, 337 , 304 (ए) भा0द0स0 पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी जिला मण्डी में श्री यशपाल सुपुत्र श्री ताराचंद गांव शनेरी, डाकघर शिंगला तहसील रामपुर, जिला शिमला की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 04.05.2018 समय करीब 8:15 बजे प्रात: जब यह बैजनाथ से रामपुर अपनी आल्टो कार न0 एच0पी0- 06-ए-7010 से जा रहा था व कार को इसका बेटा अविनाश चला रहा था तो कुपडीधार (चौकी ) नामक स्थान पर इसके बेटे ने कार से नियंत्रण खो दिया व कार गिर गई जिससे दो व्यक्ति घायल व एक औरत की मृत्यु हो गई है । मु.आ. प्रेम लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । स.उ.नि./प्रभारी पुलिस चौकी निहरी पुष्प देव शर्मा अन्वेषणाधिकारी इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।
समागम:-
दिनाँक 05/06.05.2018 को पड्डल मैदान में कुमार स्वामी जी का समागम होने के कारण जिम खाना क्लब, पड्डल मुहाल्ला व जगरनाथ मन्दिर के लोग इस मार्ग में प्रवेश हेतु अपनी गाडी में आवश्य कागजात (address proof ) साथ रखें ।
चालान
मण्डी पुलिस के पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 250 चालान किये तथाउल्लघंनकर्ताओं से 27,500/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 12 चालान व 1200/- रूपये जुर्माना व खनन अधिनियम के तहत 2 चालान व 400/- रुपये वसूल किया गया है ।