मण्डी से पण्डोह के बीच पिछले कल बंद हुए राष्र्ट्रीय राजमार्ग को आज 4.50 बजे दिन को बहाल कर दिया गया है, परन्तु अभी यह राजमार्ग एकतरफा वाहनो के लिए ही बहाल हो सका है । दोनो तरफ कई किलोमीटर तक वाहन फंसे हुए हैं । सामान्य वाहनों की आवाजाही के लिए यह राजमार्ग रात को लगभग 9.30 बजे तक ही वहाल हो पायेगा। वाहनों को मण्डी से कुल्लू वाया कटौला बजौरा के लिए एकतरफा भेजा जा रहा है ताकि ट्रैफिक जाम की वजह से यह मार्ग बंद न हो जाये, क्योंकि इस मार्ग पर 15-20 जगह मलवा गिरा है जिसे आज नही हटाया जा सका है लेकिन एक तरफ (मण्डी से कटौला) के लिए कोई दिक्कत नही है । मण्डी से जोगिन्द्र नगर मार्ग सभी प्रकार के वाहनो की आवाजाही के लिए खुला है । अब पण्डोह से चैलचौक की तरफ गाडियों को भेजना बंद कर दिया गया है तथा सभी गाडियो को राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधा पण्डोह से मण्डी भेजा जा रहा है ।