मंडी पंडोह एनएच अपडेट:-
मलबा हटाने का कार्य जारी है खुलने का अनुमानित समय 5 बजे शाम तक। रुके हुए भारी वाहनों की संख्या मंडी की तरफ करीब 300 तथा पंडोह की तरफ करीब एक सौ है । ज्यादातर लगभग सभी हल्के वाहन कटौला तथा चैलचौक से चले गए हैं कुछेक अपनी मर्जी से रुके हैं।