आबकारी अधिनियम के मामले
- अभियोग संख्या 136/22 दिनाँक 9.6.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में स.उ.नि. ओम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 9.6.2022 समय करीब 8.25 रात जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम निचला लोट में ब्राये गस्त मौजूद था तो एक गुप्त सूचना प्राप्त होने पर गुलाब सिंह पुत्र सोहन सिंह गांव निचला लोट डाकघर बलोह तहसील सदर जिला मण्डी (हि. प्र.) की करियाना दुकान से 5000 मिली.लीटर अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 101/22 दिनाँक 9.6.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में मु.आ. ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 9.6.2022 समय करीब 3.50 दिन जब यह अन्वेषण हेतू मुकाम हराबाग में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना प्राप्त होने पर प्रकाश चन्द सपुत्र श्री चेत राम निवासी भुवाणा डाकघर जड़ोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि. प्र. की दुकान से 5250 मिली.लीटर देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
जीव जन्तु की व्यवस्था के सम्बन्ध में उपेक्षा से सम्बन्धित मामला
अभियोग संख्या 51/22 दिनाँक 9.6.2022 अधीन धारा 289 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्रीमती सुनीता पत्नी श्री चुन्नी लाल निवासी गांव धवार, डाकघर पौडाकोठी, तहसील निहरी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 9.6.2022 समय करीब 7.15 बजे प्रात: जब इसकी बेटी ज्योति खलीनाला से घर आ रही थी तो उसे नवी पत्नी श्री कर्म दास निवासी गाँव पनीयुल, डाकघर पौडाकोठी, तहसील निहरी जिला मण्डी के पालतू कुत्ते ने काट दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
एन.डी.पी.एस.अधिनियम
अभियोग संख्या 174/22 दिनाँक 9.6.22 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में मु.आ. रजत पवार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत अमित कुमार उर्फ मित्तु सपुत्र श्री ताम्बर ध्वज निवासी पैडी,तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 2.79 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी व रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
- अभियोग संख्या 175/22 दिनाँक 9.6.22 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता धर्मपाल सपुत्र स्व. श्री कृष्ण चन्द निवासी गाँव डोलनगी, डाकघर वाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी के शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि इसके बडे भाई भूपेन्द्रपाल व उसकी पत्नी उमापती ने इसके , इसकी पत्नी व माता जी के साथ मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 176/22 दिनाँक 9.6.22 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता उमावती पत्नी श्री भूपेन्द्र पाल निवासी गाँव डोलनगी, डाकघर वाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी के शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि रुकमणी देवी, देवर धर्मपाल व उसकी पत्नी चिंता देवी तथा विमला देवी ने इसको, इसके पति व बच्चों के साथ मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।