आबकारी अधिनियम के मामले
- अभियोग संख्या 47/22 दिनांक 15-04-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट स.उ.नि. विनोद कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15-04-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साध गश्त हेतु मुकाम हसाल बैहना का रवाना थे तो गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम गोपालपूर में कश्मीर सिंह सपुत्र श्री बसन्त राम गांव व डाकघर गोपालपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की दुकान से 1 ½ बोतल देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
- अभियोग संख्या 32/22 दिनांक 15-04-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर स.उ.नि. अजय कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15-04-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम नाल्ड खड्ड के साथ (सनौर) में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर रवि कुमार सपुत्र श्री गुलजारी निवासी गांव कपाही डाकघर सरी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की दुकान से 07 बोतलें बीयर,05 बोतलें देसी शराब व 04 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 67/22 दिनांक 15-04-2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में होशियार लाल सपुत्र श्री देवी रुप शर्मा निवासी गांव पिपली डाकघर टरोह तहसील बल्ह जिला मण्डी के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15-04-2022 को मुकाम औट टनल के अन्दर होशियार लाल उपरोक्त की कार को एच.आर.टी.सी. बस न. एच.पी.66(ए)-1343 ने टक्कर मारी ,जिससे शिकायतकर्ता व साथ में बैठे कपील भारद्वाज जख्मी हुए है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।