ले भागने एवं भगा ले जाने का मामला
अभियोग संख्या 27/22 दिनाँक 08.03.2022 अधीन धारा 363 भा.दं. सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 06.03.2022 समय करीब 4 बजे शाम इसकी नाबालिग बेटी घर से बाहर गई थी परन्तु वापिस घर न लौटी है । शिकायतकर्ता को शक है कि कोई नामालूम व्यक्ति इसकी बेटी को भगा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
रास्ता रोकर मारपीट एवं गाली-गलौच करने का मामला
- अभियोग संख्या 42/22 दिनाँक 8.3.2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता छेरिंग थुडूप निवासी मकान नं. 107 तिब्बतन कलौनी चौंतडा, तहसील चौंतडा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 7.03.2022 समय करीब 10.30 बजे रात जब यह अपने दोस्त के साथ बास्केट बाल मैदान में बैठा हुआ था तो उसी समय वहाँ पर तेनजीन रासी आया व उसके साथ मारपीट एवं गाली -गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 82/22 दिनाँक 8.3.2022 अधीन धारा 325,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता भगत राम निवासी गांव मलथेर, तहसील बल्ह, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 8.03.2022 समय करीब 8 बजे प्रात: जब यह घर से काम पर कहीं जा रहा था तो रास्ते में कौशल चन्द ने इसके साथ मारपीट एवं गाली -गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।