आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 20/22 दिनांक 20-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुल जिला मण्डी में स.उ.नि. नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम डरवाड मौजद था तो गुप्त सूचना के आधार पर राजकुमार सपुत्र श्री शिवराम गाँव व डाकघर घरवासड़ा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी के कब्जा से 06 बोतलें देशी शराब व 3 बोतलें वीयर बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
मारपीट करने के मामले
- अभियोग संख्या 27/22 दिनाँक 20.02.2022 अधीन धारा 451,323,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता हिमा देवी निवासी गाँव खनोखर, तहसील सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.02.2022 समय करीब 10 बजे प्रात: जब यह अपने आँगन में अपने पति के साथ नलके से पानी भर रही थी तो उसी समय सन्त राम ने उनके आँगन में प्रवेश किया एवं पानी के नलके को बन्द कर दिया तथा शिकायतकर्ता के पति के साथ मारपीट करने लगा । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
- अभियोग संख्या 28/22 दिनाँक 20.02.2022 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता रिता निवासी गाँव खनोखर, तहसील सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.02.2022 समय करीब 10.30 बजे प्रात: जब नलके में पानी नहीं आ रहा था तो इसका पति मनोहर लाल के आँगन में लगे पानी में पानी देखने के लिए गया, परन्तु मनोहर लाल ने इसके पति के साथ बहस के साथ मारपीट करना शुरु कर दी जब शिकायतकर्ता अपने पति को बचाने के लिए गई तो बंसी लाल ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।