आबकारी अधिनियम के मामले
- अभियोग संख्या 326/21 दिनांक 13-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी गागल स.उ.नि. जय कृष्ण के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13-10-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो मुकाम कुम्मी में गुप्त सूचना के आधार पर मोहन लाल सपुत्र श्री हेम चन्द निवासी गांव व डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह की दुकान से 2000 मि.ली. अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 220/21 दिनांक 13-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई-2 मण्डी निरीक्षक राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम चनौण में धर्म सिंह सपुत्र श्री भागचंद निवासी गांव चनौण डाकघर सेहली तहसील सदर जिला मण्डी के घर से 2250 मि.ली. अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3.अभियोग संख्या 221/21 दिनांक 14.10.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर मे पुलिस अन्वेषण ईकाई मण्डी जिला मण्डी निरिक्षक राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.10.2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर था तो गुप्त सूचना के आधार पर किशोर स्पुत्र स्वर्गीय श्री युगल किशोर हाउस न. 44/10 भगवान मुहल्ला डाकघर मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जे से 11 बोतले अग्रेजी शराब पाई गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
- अभियोग संख्या 174/21 दिनांक 13-10-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मस्त राम सपुत्र श्री मोती राम निवासी गांव व डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13-10-2021 को मुकाम टकोली में हुक्कम राम सपुत्र श्री चन्दु राम निवासी गांव व डाकघर नगवांई तहसील औट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
- अभियोग संख्या 175/21 दिनांक 13-10-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हुक्कम राम सपुत्र श्री चन्दु राम निवासी गांव व डाकघर नगवांई तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13-10-2021 को मुकाम टकोली में मस्त राम सपुत्र श्री मोती राम निवासी गांव व डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घना के मामले
- अभियोग संख्या 327/21 दिनांक 13-10-2021 अधीन धारा 279 भा.द.स. व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नरेश कुमार सपुत्र श्री दिना नाथ निवासी गांव व डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13-10-2021 को कार न. 0182 ने शिकायतकर्ता की कार न. एच.पी.62(सी)-0513 को मुकाम नागचला में टक्कर मारी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
- अभियोग संख्या 147/21 दिनांक 13-10-2021 अधीन धारा 279, 337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजेश कुमार सपुत्र श्री ज्ञान चंद निवासी गांव भलवाणा डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13-10-2021 को मुकाम रखोह में शिकायतकर्ता के मोटरसाईकिल न.एच.पी.23(बी)-6089 को कार न. एच.पी.28(बी)-2753 ने टक्कर मारी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।