आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 272/21 दिनांक 07-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी डैहर स.उ.नि. जगत राम के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07-10-2021 को जब यह पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो मुकाम सिहली में गुप्त सूचना के आधार पर श्याम लाल सपुत्र श्री डागू राम निवासी गांव थालगधार डाकघर चुराड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की दुकान से 04 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
भगा ले जाने/ले भागने का मामला
अभियोग संख्या 166/21 दिनांक 07-10-2021 अधीन धारा 363 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05-10-2021 से शिकायतकर्ता की बेटी बिना बताए घर से चली गई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
चोट पहुँचाने का मामला
अभियोग संख्या 130/21 दिनांक 07-10-2021 अधीन धारा 326,324 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी (सुन्दरनगर) जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दयाल सिंह निवासी गांव लोयर बेहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07-10-2021 को शिकायतकर्ता की बहू ने तेजदार हथियार से उस पर हमला किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।